chessbase india logo

देखे जादूगर मिखाइल ताल का कमाल !

by Niklesh Jain - 28/02/2021

आठवे विश्व शतरंज चैम्पियन मिखाइल ताल को आज भी  कई मौजूदा दिग्गज खिलाड़ियों से ज्यादा लोकप्रियता हासिल है और उनके हर मुक़ाबले हमें कुछ खास सिखाते है , उन्हे आक्रमण का राजा तो कहा ही जाता रहा है उनके लिए शतरंज के जादूगर सरीखे शब्द भी इस्तेमाल किए जाते रहे ,जाहिर है ऐसे मे उनके खेले कई मुक़ाबले आज के युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन नजीर है । तो हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मिखाइल ताल के खेल से कुछ खास बातों को ध्यान मे रखकर एक विडियो सीरीज शुरू की गयी है जिसमें हम उनके खेल से कई बारीक बाते सीखने की कोशिश कर रहे है । देखे यह विडियो सीरीज और पढे यह लेख 

जादूगर ताल का कमाल 

मिखाइल ताल का आज भी बेहद लोकप्रिय होना इस बात को साबित करता है की उनके आक्रमण करने का तरीका आज भी लोगो को प्रेरित करता है और सीखने का मौका देता है । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर उनकी इसी बात को सामने लाने का प्रयास किया जा है और एक विडियो सीरीज के माध्यम से उनके कुछ बेहतरीन ऐसे मुकाबलों का अध्ययन किया जा रहा है जो आपको बहुत कुछ सिखा सकते है । खासतौर आक्रमण करने के पहले की तैयारी  और उनके अपने मोहरो को बेहतर बनाने का तरीका 

रेकेवेक मे 1987 मे खेला गया मुक़ाबला अपने शानदार समापन के लिए जाना जाता है 

पहला अंक 

दूसरा अंक 

अगर आपको भी मिखाइल ताल के किसी मैच से प्रेरणा मिली है तो आप हमें nikleshchess@yahoo. com पर ईमेल करे 


Contact Us