ब्रेकिंग न्यूज़ : मेगनस कार्लसन खेलेंगे फीडे विश्व कप
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन 2013 से विश्व शतरंज चैम्पियन है और उनके ताज को चुनौती देने का रास्ता फीडे कैंडीडेट जीतने वाले खिलाड़ी के लिए खुलता है , जैसे अभी कुछ दिनो पहले फीडे कैंडीडेट जीतकर नेपोंनियची तो उससे पहले करूआना , कार्याकिन और विश्वनाथन आनंद नें इसे जीतकर विश्व चैम्पियन को चुनौती पेश की ,खैर सारे समय इसी बात पर प्रयास चलते होते है की कैसे कैंडीडेट मे जगह बनाई जाये , इसी क्रम मे फीडे विश्व कप खेला जाता है जिसमें पहले दो स्थान मे रहने वाले खिलाड़ी कैंडीडेट मे जगह तय करते है , पर जब आपको पता लगे की यह सारी कवायद जिससे खेलने के लिए हो रही है वह खुद ही इस फीडे विश्व कप मे खेलने जा रहा है तो आपको कैसा लगेगा ? दरअसल कार्लसन भी फीडे विश्व कप मे खेलने का निश्चय कर चुके है ! हालांकि यह पहली बार नहीं हो रहा है पढे यह लेख ...
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन खेलेंगे फीडे विश्व कप 2021
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन अपने चौंकाने वाले निर्णय लेने के लिए जाने जाते है और एक बार फिर फीडे विश्व कप मे खेलने का निर्णय करके उन्होने सभी को चौंका दिया है । रूस मे जुलाई 10 से 6 अगस्त तक फीडे विश्व कप मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन भी शिरकत करेंगे । अब सवाल यह है की यह चयन आने वाले कैंडीडेट टूर्नामेंट ( संभवतः 2022 में ) के दो स्थानो के लिए हो रहा है....
.... नियमानुसार कार्लसन अगर विश्व चैंपियनशिप 2021 जीते तो उन्हे कैंडीडेट खेलना नही है और अगर वो नेपोंनियची से हारे तो उन्हे कैंडीडेट मे सीधे स्थान मिलना ही है तो फिर क्या कारण है की कार्लसन फीडे विश्व कप में खेलना चाहते है ?
दरअसल शतरंज की दुनिया के हर खिताब अपने नाम करने वाले कार्लसन अभी तक फीडे विश्व कप अपने नाम नहीं कर सके है और इसका उन्हे हमेशा मलाल रहता है
दूसरी बात यह की नॉक फॉर्मेट के बड़े समर्थक कार्लसन के लिए यह एक मौका है इसमें खुद को और सबके सामने अपनी महारत साबित करने का !
दरअसल कार्लसन के सामने विश्व कप से जुड़ी एक बुरी याद भी है जब 2017 मे जॉर्जिया की तिब्लिसी में वह विश्व कप के तीसरे राउंड में चीन के बू जियांगी से हारकर बाहर हो गए थे
The reigning World Chess Champion @MagnusCarlsen will be one of the participants in the upcoming #FIDEWorldCup, to be played in Sochi from July 10 to August 6, 2021.
— International Chess Federation (@FIDE_chess) June 10, 2021
➡️ https://t.co/SVx7OABDJW pic.twitter.com/JWgZ3vPKlE
Carlsen has never won a FIDE World Cup, despite being a firm supporter of knock out tournaments. His last participation was in Tbilisi 2017 and he was knocked out in round 3 by the Chinese Grandmaster Bu Xiangzhi.
— International Chess Federation (@FIDE_chess) June 10, 2021
तो क्या इस बार कार्लसन फीडे विश्व कप को जीत खुद को इस फॉर्मेट मे सबसे बेहतर साबित कर पाएंगे ?