chessbase india logo

ताल के जन्मदिन पर याद रहेगा अर्जुन का जलवा

by Niklesh Jain - 11/11/2021

भारत के अर्जुन एरिगासी नें पूर्व विश्व चैम्पियन मिखाइल ताल के 85 वें जन्मदिन पर हुए लिंडोरस एबी ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप मे कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया जो पिछले कई सालो से ऑन द बोर्ड शतरंज मुकाबलों मे भारत के किसी भी खिलाड़ी नें नहीं किया था , अर्जुन नें दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों जैसे लेवोन अरोनियन , डेविड हावेल , ममेदोव रौफ और अंटोन कोरोबोव को 2-0 से पराजित किया जबकि फबियानों करूआना ,जेफ्री जियांग और हैक मरतिरोसयान को एक -एक मुकाबलों मे मात देते हुए सभी को चौंका दिया। पूरे टूर्नामेंट मे उन्हे सिर्फ किरिल सेवचेंकों से हार का सामना करना पड़ा । 13.5 अंको के साथ टाईब्रेक पर अर्जुन तीसरे स्थान पर रहे । अर्जुन अपने इस प्रदर्शन से अपनी ब्लिट्ज़ विश्व रेटिंग मे 100 से अधिक अंक जोड़ते हुए 2723 अंको के साथ 31 वे स्थान पर पहुँच गए है और अब वह  भारतीय खिलाड़ियों मे विश्वनाथन आनंद 2825 और विदित गुजराती 2739 के बाद तीसरे खिलाड़ी बन गए है । पढे यह लेख 

लिंडोरेस एबे ब्लिट्ज़ शतरंज : अर्जुन नें छुड़ाए दिग्गजों के पसीने , तीसरे स्थान पर रहे 

विश्व शतरंज संघ नें फीडे ग्रांड स्विस के ठीक अगले दिन आठवे विश्व शतरंज चैम्पियन मिखाइल ताल की 85वीं जन्मथिति पर लिंडोरेस एबे ब्लिट्ज़ शतरंज का आयोजन किया और इसके 36 देशो के 120 खिलाड़ियों नें प्रतिभागिता की विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना समेत दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियो नें इसमें प्रतिभागिता की पर भारत के अर्जुन एरिगासी नें पूरी दुनिया के सामने आसधारण प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया । अर्जुन को प्रतियोगिता मे 39 वीं वरीयता मिली थी पर उन्होने 18 राउंड के बाद 13.5 अंक बनाते हुए टाईब्रेक में तीसरा स्थान हासिल किया ।

बड़ी बात यह रही की अर्जुन नें इस दौरान दूसरे वरीय विश्व कप विजेता रहे लेवोन अरोनियन को 2-0 से हराकर बड़ी जीत हासिल की तो इसके बाद इंग्लैंड के डेविड हावेल ,अजरबैजान के ममेदोव रौफ और उक्रेन के अंटोन कोरोबोव को भी 2-0 से पराजित किया ।

उन्होने यूएसए के फबियानों करूआना और जेफ्री जियांग के खिलाफ भी एक मैच जीतकर 1-1 से ड्रॉ खेला,

अर्जुन को एकमात्र हार उक्रेन के सेवेचेंकों से मिली जो की प्रतियोगिता में 14 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहे जबकि 13.5 अंको पर टाईब्रेक के आधार पर करूआना दूसरे तो अर्जुन तीसरे स्थान पर रहे

देखे अर्जुन के सभी मुक़ाबले 

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में निहाल सरीन 11.5 अंक बनाकर 17वे स्थान पर ,

10 अंक बनाकर अधिबन 30वें

,9.5 अंक बनाकर कृष्णन शशिकिरण 50वें

तो 8.5 अंक बनाकर रौनक साधवानी 70वे स्थान पर रहे ।  



Contact Us