chessbase india logo

लियॉन मेन्दोंसा नें जीता वेजरकेबजो इंटरनेशनल

by Niklesh Jain - 03/02/2021

भारत के सबसे नवीन युवा ग्रांड मास्टर लियॉन मेन्दोंसा का शतरंज सफर अभी भी ऑन द बोर्ड टूर्नामेंट मे जारी है और वह अपने खेल जीवन के सबसे सुनहरे दौर से गुजर रहे है । पिछले माह ही भारत के 67 वे ग्रांड मास्टर बनने वाले लियॉन फरवरी के बाद से देश वापस नहीं लौटे है और लगातार यूरोप मे शतरंज के मुक़ाबले खेल रहे है । ताजा उपलब्धि उन्होने हासिल की है हंगरी के बुडापेस्ट मे हुए वेजरकेबजो इंटरनेशनल मास्टर राउंड रॉबिन टूर्नामेंट मे जहां उन्होने 9 राउंड के टूर्नामेंट मे 8 अंक बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया है । और अपनी लाइव रेटिंग को 2550 अंको की दिशा मे बढ़ा दिया है । पढे यह लेख 

लियॉन नें जीता एक और खिताब !

अभी कुछ ही दिन पहले भारत के 67 वे ग्रांड मास्टर बने 14 वर्षीय लियॉन मेंदोसा एक और ऑन द बोर्ड टूर्नामेंट मे खिताब जीत लिया है  । वेजरकेबजो इंटरनेशनल शतरंज मे पाँच देशो के 10 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर 9 राउंड का मुक़ाबला खेलागया और लियॉन नें  9 राउंड मे भारत के लियॉन 7 जीत और 2  ड्रॉ के साथ अपराजित रहते हुए खिताब अपने नाम कर लिया ।

उन्होने अब तक हंगरी के लकटोस थॉमस ,पल्क्ज़ेर्ट बोटोंड , अलमोस कोंयवेस ,आरोन पासटी और फरगो संडोर को , फ्रांस के एलीओट पपड़ियामंडिस ,इंग्लैंड के मार्क ल्येल को पराजित किया है जबकि हंगरी के तिबोर बोदी से ड्रॉ खेला । जबकि आखिरी राउंड मे स्वीडन के ग्रांड मास्टर मिलन पचेर से मुक़ाबला खेला जो अंक तालिका मे लियॉन से 1 अंक पीछे 6.5 अंको पर खेल रहे थे  दोनों के बीच  मुक़ाबला ड्रॉ रहाऔर  लियॉन का विजेता बनना तय हो गया ।

लियॉन के सभी मुक़ाबले 

 

Rank after Round 9

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2 nw-weKrtg+/-
17
IMMendonca Leon LukeIND25388,00,029,5090,31103,1
23
GMPacher MilanSVK23947,00,027,5090,67106,7
310
FMBodi TiborHUN23846,00,021,009-0,2220-4,4
41
FMPasti AronHUN21985,00,015,0091,022020,4
56
CMPapadiamandis ElliotFRA21344,00,516,2590,834033,2
69
FMLyell MarkENG21984,00,512,2590,02200,4
72
IMFarago SandorHUN21933,50,015,0080,20102,0
85
Palczert BotondHUN20823,00,09,7590,404016,0
94
Lakatos TamasHUN21982,50,07,509-1,4840-59,2
108
Konyves AlmosHUN21311,00,03,258-1,7540-70,0


Contact Us