chessbase india logo

लियॉन नें जीता कुमानिया इंटरनेशनल शतरंज

by Niklesh Jain - 02/12/2020

इंटरनेशनल लियॉन मेन्दोंसा भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जो लगातार इंटरनेशनल स्तर पर ऑन द बोर्ड मुक़ाबले खेल रहे है और जीत भी रहे है । ग्रांड मास्टर बनने के लिए 2500 रेटिंग को पार कर 2550 रेटिंग की ओर वह पहले ही कदम बढ़ा चुके है इंतजार है बस अब उनके तीसरे और निर्णायक ग्रांड मास्टर नार्म का जो उन्हे भारत का 67वां शतरंज ग्रांड मास्टर बना देगा । ताजा उपलब्धि उन्होने कुमानिया इंटरनेशनल टूर्नामेंट का विजेता बनकर हासिल की है । हालांकि टूर्नामेंट इंटरनेशनल मास्टर नार्म टूर्नामेंट होने की वजह से ग्रांड मास्टर नार्म नहीं मिल सका । पढे यह लेख

लियॉन नें जीता कुमानिया इंटरनेशनल शतरंज का खिताब 

प्रतियोगिता मे लियॉन नें कुल 11 राउंड मेन से 7 जीत और 4 ड्रॉ के साथ 9 अंक बनाए और 2576 का प्रदर्शन करते हुए अपनी रेटिंग मे लगभग 8 अंक जोड़े और 50000 हजार रुपेय का पुरुष्कार भी हासिल किया । 

लियॉन का खेल अब दिन पर दिन बेहतर तो हो रहा है उनका आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है इसका उदाहरण पहले ही राउंड के खेल मे नजर आता है 

देखे लियॉन के बाकी सभी मुक़ाबले 

प्रतियोगिता मे एक और भारतीय खिलाड़ी बासेक सौहद्र भी खेल रहे थे जो 5.5 अंक बनाकर पांचवे स्थान पर रहे और अपनी रेटिंग को 2250 के करीब पहुंचाने मे कामयाब रहे 

फाइनल रैंकिंग 

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 Krtg+/-
16IMMendonca Leon LukeIND25169,045,7570,0107,6
27GMAczel GergelyHUN25438,540,0080,010-0,9
31FMBodi TiborHUN23378,036,5070,02047,2
412GMArkell Keith CENG23837,031,5050,0106,6
59Souhardo BasakIND22165,527,5040,02034,8
65FMCsiki EndreHUN22315,526,5030,02030,2
711IMTurzo AttilaHUN23035,025,5030,010-0,8
810IMIssa RafatJOR23655,021,0040,010-10,8
98FMOngut Tamas GunesHUN23324,517,7540,020-20,8
104IMPriehoda VitezslavCZE22943,513,2520,010-14,6
112FMPasti AronHUN22272,511,5020,020-28,6
123CMBalogh DavidHUN22212,09,7500,020-37,0