chessbase india logo

चीन की लेई टिंगजी बनी फीडे कैंडिडैट विजेता

by Niklesh Jain - 03/04/2023

अगली विश्व महिला विश्व शतरंज चैम्पियन भी चीन से होगी यह बात तो पहले ही तय हो गयी थी पर अब विश्व चैंपियनशिप किन दो खिलाड़ियों के बीच होगी यह भी तय हो गया है । मौजूदा विश्व महिला शतरंज चैम्पियन चीन की ज़ू वेंजून को अब चीन की लेई टिंगजी चुनौती देंगी । लेई नें फीडे महिला कैंडिडैट के फाइनल में हमवतन तान ज़्होंगाई को 3.5-1.5 से पराजित करते हुए विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है । अब विश्व चैंपियनशिप में दोनों महिला शतरंज खिलाड़ी जुलाई में मुक़ाबला खेलेंगी । पढे यह लेख 

दोनों के बीच कुल 6 क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाने थे,

पहले मुक़ाबले में तान नें काले मोहरो से जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की थी

पर इसके बाद दूसरे ही मुक़ाबले में लेई नें काले मोहरो से जीतकर शानदार वापसी की तीसरा मुक़ाबला ड्रॉ रहने से स्कोर 1.5-1.5 था पर इसके बाद लगातार दो मुक़ाबले लेई नें जीतकर कैंडिडैट फाइनल अपने नाम कर लिया । अब जुलाई में जू वेंजून और लेई टिंगजी विश्व चैंपियनशिप में 12 क्लासिकल मुकाबलो को खेलेंगी ।