भारत के छह नन्हे सितारों को क्रामनिक देंगे प्रशिक्षण
ब्लादिमीर क्रामनिक का नाम ही काफी है विश्व शतरंज जगत में उनके योगदान को रेखांकित करने के लिए जब उन्होंने विश्व शतरंज से इस जनवरी में एक क्लासिकल खिलाडी के तौर पर सन्यास लेने की घोषणा की तो दुनिया भर में फ़ैले उनके प्रशंसक दुखी हो गए और उन्हें लगा की क्लासिकल शतरंज का यह जादूगर अब उन्हें शतरंज में देखने को नहीं मिलेगा पर जैसा की तब भी क्रामनिक नें इशारा किया था की वह शतरंज से जुड़े रहेंगे अब क्रामनिक आये है एक नए रूप में जो वाकई बेहद खास होगा क्यूंकि अब वह बनकर सामने आये है एक प्रशिक्षक के तौर पर विश्व चैंपियन रहे किसी खिलाडी का अनुभव अगर प्रशिक्षक के पास होगा तो कहने के लिए ज्यादा कुछ बचता नहीं है की प्रशिक्षण लेने वाले कितने भाग्यशाली होंगे । खैर खुशी की बात यह है की क्रामनिक नें इसके लिए छह प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ियों को चुना है और वह कौन है और कैसे होगा यह प्रशिक्षण उसके लिए पढे यह लेखजेनेवा , स्विट्जरलैंड पूर्व विश्व चैम्पियन और क्लासिकल शतरंज के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले रूस के व्लादिमीर क्रामनिक नें कुछ माह पहले अपने अचानक सन्यास की खबर से सभी को चौंका दिया था
खैर उन्होने उसी समय यह संकेत दिया था की वह खेल से जुड़े रहेंगे और उन्होने एक कोच के तौर पर खेल को कुछ बड़ा देने का निश्चय किया है । और भारत के लिए बेहद खुशी की खबर यह है की अपने पहले माइक्रोसेन्स शतरंज प्रशिक्षण के लिए उन्होने छह नन्हें भारतीय सितारों को चुना है ।
शिविर का उद्देश्य भविष्य के विश्व चैम्पियन तैयार करना है और अगर ऐसा किसी विश्व चैंपियन के द्वारा किया जाए तो इससे बेहतर बात भला क्या हो सकती है
हम सभी जानते है की कुछ दिनों पूर्व ही भारत नें अपने 64 ग्रैंड मास्टर पुरे किये है और 2016 के बाद आई इसमें बड़ी तेजी के कई कारणों में से एक कारण इन खिलाडियों को समय समय पर इनके अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें वह स्थान मिलना रहा जिसके वह हक़दार दे और चेसबेस इंडिया नें भारत हो या दुनिया का कोई कोना हमेशा से ही भारतीय शतरंज की हर खबर को आपके सामने लाया है ! और इसी तरह भारतीय शतरंज को आगे ले जाने में हम यूँ ही काम करते रहेंगे और हमें उम्मीद है आपका प्यार हमें यूँ ही मिलता रहेगा !