chessbase india logo

प्रग्गानंधा नें जीता पराचिन ओपन ,2660 पर पहुंची रेटिंग

by Niklesh Jain - 17/07/2022

भारतीय शतरंज अपने उस समय से गुजर रहा है जहां हर रोज हमें हमारा कोई ना कोई युवा खिलाड़ी आपको गर्व करने का कारण दे रहा है , अर्जुन और गुकेश के अद्भुत प्रदर्शन के बीच प्रग्गानंधा नें अब शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्बिया में पराचिन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है । इस जीत के साथ प्रग्गानंधा नें अपनी लाइव रेटिंग को 2660 पहुंचा दिया है जो उनके खेल जीवन की सबसे बेहतरीन रेटिंग है साथ ही वह पहली दफा विश्व के  शीर्ष 100 में भी शामिल हो गए है । पूरे टूर्नामेंट में प्रग्गानंधा नें 7 जीत और 2 ड्रॉ के साथ अविजित रहते हुए 8 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया । पढे यह लेख 

प्रग्गानंधा नें जीता पराचिन ओपन इंटरनेशनल शतरंज का खिताब 

भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा नें एक और कामयाबी हासिल करते हुए पराचिन ओपन इंटरनेशनल शतरंज का खिताब जीत लिया है । 26 देशो के 161 खिलाड़ियों के बीच 9 राउंड के स्विस टूर्नामेंट में प्रग्गानंधा नें 7 जीत और 2 ड्रॉ के साथ अविजित रहते हुए 8 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया । 7.5 अंक बनाकर रूस के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके दूसरे तो 7 अंक बनाकर कजाकिस्तान के अलिशेर सुलेमेनोव बेहतर टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे । 

प्रग्गानंधा नें 2789 का प्रदर्शन करते हुए अपनी फीडे रेटिंग में लगभग 13 अंक जोड़ते हुए 2661 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में 89वां स्थान हासिल कर लिया है और पहली बार दुनिया के शीर्ष क्लासिकल 100 खिलाड़ियों में शामिल हो गए है । 

देखे प्रग्गानंधा के सभी मुक़ाबले 

भारत के अन्य खिलाड़ियों में 7 अंक बनाकर मुथाइया अल चौंथे ,

6.5 अंक बनाकर प्रणव बी पांचवें ,

अर्जुन कल्याण सातवे और

हर्षवर्धन जीबी आठवे स्थान पर रहे । 

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 Krtg+/-
12
GMPraggnanandhaa RIND26488,050,543,071012,5
21
GMPredke AlexandrFID26887,549,538,56103,5
314
IMSuleymenov AlisherKAZ24677,047,036,061012,2
429
IMMuthaiah AlIND24017,043,033,071014,6
57
IMPranav VIND25126,547,035,55109,1
619
FMNogerbek KazybekKAZ24376,546,535,051013,3
79
GMArjun KalyanIND24996,545,534,55106,9
830
IMHarshavardhan G BIND23976,545,532,55109,8
942
IMOhanyan EminARM23546,545,033,561019,6
1024
IMGan-Erdene SugarMGL24286,544,033,05103,7
1135
IMDjordjevic VukSRB23826,542,531,561012,0
1226
IMMenezes ChristophAUT24176,539,528,5410-2,5
1323
IMUrazayev ArystanbekKAZ24306,050,536,051013,1
1412
IMKoustav ChatterjeeIND24856,049,534,55101,9
154
IMMakarian RudikRUS25336,047,034,0410-1,6
1657
FMHan YichenNED22866,044,032,052042,0
17113
WFMKairbekova AminaKAZ21336,043,030,0440161,2
188
GMGundavaa BayarsaikhanMGL25036,042,531,5410-6,9
1911
GMMakhnev DenisKAZ24926,042,032,5510-3,8
2034
IMAnuj ShrivatriIND23836,041,530,05202,2

 

 

 

 


Contact Us