chessbase india logo

डी गुकेश नें जीता मेनोर्का इंटरनेशनल का खिताब

by Niklesh Jain - 17/04/2023

भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें आखिरकार मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज का खिताब जीत लिया और इस जीत के साथ उन्होने साबित किया की ना  तो वह खतरा उठाने से डरते है और ना ही उन्हे  ओपन टूर्नामेंट खेलने से परहेज है। बड़ी बात यह है की पिछले बार जब गुकेश इस टूर्नामेंट में खेले थे तब उनकी रेटिंग करीब 100 अंक कम 2635 हुआ करती थी और इस बार गुकेश जब इस टूर्नामेंट में खेलने उतरे तो उनकी रेटिंग 2730 थी।  तब गुकेश विश्व के टॉप 100 में भी नहीं आते थे तो तब विश्व के 20वे नंबर के खिलाड़ी बनकर खेलने उतरे बावजूद इसके उन्होने ना सिर्फ अपना खिताब बचाया बल्कि अपनी रेटिंग में 2 अंक जोड़ते हुए 2732 अंको के साथ विश्व के टॉप 17 में पहुँच गए है । शानदार गुकेश ! पढे यह लेख  

भारत के डी गुकेश नें जीता मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज का खिताब

मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज में अपने खिताब को बचाने उतरे भारत के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें आखिरकार सफलता पा ली है और लगातार दूसरी बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया है ।

हालांकि अंतिम राउंड के बाद 7 अंको पर उन्हे बराबर टाईब्रेक अंको के चलते हमवतन ग्रांड मास्टर प्रणव वी से ब्लिट्ज़ टाईब्रेकर खेलना पड़ा जिसमें गुकेश 1.5-0.5 से जीतने में सफल रहे,

प्रणव को उपविजेता का स्थान मिला । प्रणव अपने शानदार खेल के चलते लाइव रेटिंग में अब 2600 अंको के बेहद करीब पहुँच गए है 

बड़ी बात यह रही की 2730 रेटिंग वाले गुकेश प्रतियोगिता के बाद 2 अंको का सुधार करते हुए लाइव रेटिंग में 2732 अंको के साथ 3 स्थान का सुधार करते हुए विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुँच गए है ।

गुकेश के लिए टूर्नामेंट में पांचवें राउंड में इज़राइल के कोबो ओरी और सातवे राउंड में हमवतन आर्यन चोपड़ा पर जीत खास रही , इसके अलावा अंतिम दो राउंड में उन्होने खिताब के दावेदार जॉर्डन वां फॉरेस्ट और ब्लादिमीर फेडोसीव से आसान ड्रॉ खेला । 

नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट जॉर्डन तीसरे स्थान पर रहे

जबकि अन्य खिलाड़ियों में भारत के आर्यन चोपड़ा , रूस के व्लादिमीर फेडोसीव ,यूएसए के नीमन हंस मोके ,इसराइल के कोबो ओरी ,रूस के मकसीम चिगेव ,चीन के क्सू जियांगयू और भारत के कौस्तव चटर्जी क्रमशः चौंथे से दसवें स्थान पर रहे ।

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
11
GMGukesh DIND273075651,537,5
22
GMPranav VIND254575651,537,5
33
GMVan Foreest JordenNED2680754,549,538
410
GMAryan ChopraIND2607753,548,537
54
GMFedoseev VladimirFID2674752,547,536,5
62
GMNiemann Hans MokeUSA2706750,54736
721
GMKobo OriISR254975045,535,5
87
GMChigaev MaksimFID261775045,534,5
915
GMXu XiangyuCHN258775045,534
1028
IMKoustav ChatterjeeIND25207474334,5
119
GMHarsha BharathakotiIND26086,552,54835,5
1243
IMSokolovsky YahliISR24646,54743,531,5
135
GMNguyen Thai Dai VanCZE2649653,54935,5
1416
GMAlbornoz Cabrera Carlos DanielCUB2586652,54835
1533
GMXu YiCHN250565247,533
1611
GMWarmerdam MaxNED2605650,546,533
1717
GMSanal VahapTUR2582650,54633
1829
GMKarthik VenkataramanIND251665046,534
1954
IMPrraneeth VuppalaIND24376494733
2032
GMHenderson De La Fuente LanceAND250664944,533,5
2139
IMGurel EdizTUR24896494431,5
2234
IMAditya MittalIND2505648,544,533,5
2314
GMSantos Ruiz MiguelESP2590648,54432,5
2425
GMPultinevicius PauliusLTU25326484433,5
2535
IMTiglon BryceUSA2502647,54433
2636
IMVignesh N RIND2497647,54430
2750
IMZhao YuanheCHN244764743,530,5
2820
GMVisakh N RIND25526474332
2931
GMKrzyzanowski MarcinPOL2511646,542,531,5
3023
GMSosa TomasARG254464642,531,5
3142
IMSousa Andre VenturaPOR247064642,530,5
3258
Jinan JomonIND242164642,529,5
3353
FMSeemann JakubPOL2439645,542,529
3440
IMShyaamnikhil PIND2476644,542,530
3544
IMFernandez Guillen Ernesto J.CUB2461643,539,530
3618
GMJacobson BrandonUSA25566433927,5
3741
GMRaja Rithvik RIND24725,55046,533,5
3862
WGMVantika AgrawalIND24075,549,54629,5
3912
GMFier AlexandrBRA25995,549,54530,5
4067
WGMInjac TeodoraSRB23915,548,54527
4145
GMFirat BurakTUR24565,54845,531
428
GMJumabayev RinatKAZ26095,5484429
4319
GMCuenca Jimenez Jose FernandoESP25535,54743,530
446
GMBernadskiy VitaliyUKR26195,54743,529
46
FMPanda SambitIND24525,54743,529
4624
IMIermito SebastianARG25335,54540,528
4727
IMBeerdsen ThomasNED25235,543,53927,5
4866
IMSiddharth JagadeeshSGP23935,5434028
4913
GMCan EmreTUR25945,54339,527
5059
IMPoormosavi Seyed KianIRI24185,54239,527

देखे सभी मुक़ाबले 


Contact Us