FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

अरे भैया !! बुरा ना मानो होली है ! रंगबिरंगी शुभकामनाए

by ChessBase India - 10/03/2020

रंगो का भाईचारे के उत्सव होली की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाए ! होली का उत्सव अपने आप मे कई रंग और कई संदेश देता है । भारत देश की अनेकता मे एकता के संदेश आप सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आए यही कामना है । भारत के होली के दिन मज़ाक ,हंसी और ठिठोली की संस्कृति रही है और इस दिन आपको मज़ाक और व्यंग की छूट होती है । तो हर साल की भांति चेसबेस इंडिया एक बार फिर आपके लिए होली और शतरंज दुनिया की कुछ खास खबरे लेकर आया है अपने ही अंदाज में और हम तो यही कहेंगे की अगर आपको कुछ ठीक ना लगे तो भैया ! बुरा ना मानो होली है । पढे यह लेख 




दो दोस्तों हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम आपके लिए लेकर आए शतरंज के ताजा घटनाक्रम पर हमारा कुछ अंदाजे बयां 

दुनिया भर में शतरंज का आतंक छाया हुआ है ऐसे में कहना होगा की फीडे शतरंज मुकाबलों को भी कोरोना वायरस लग गया है और पिछले कुछ समय में एचडी बैंक कप ,दुबई ओपन ,शरजाह मास्टर्स ,रेकेवेक ओपन जैसे बड़े मुक़ाबले रद्द हो चुके है साथ ही विश्व अमेचर और विश्व स्कूल जैसी स्पर्धा भी रद्द हो गयी है 

लोग तो ये बता रहे है की तैमूर कोरोना वायरस की वजह से फीडे कैंडीडेट नहीं खेल रहे है पर हमारे कम विश्वासपात्र सूत्र बता रहे है की दरअसल होली के लंबे कार्यक्रम के चलते उन्होने कैंडीडेट नहीं खेलना तय किया है और इस खबर के बाद मेक्सिम लाग्रेव खुशी के मारे फुले नहीं समा रहे है  

भारतीय शतरंज में इस समय काफी कुछ चल रहा है मामला माननीय न्यायालय के आधीन है तो हम कुछ नहीं कह सकते पर यह तस्वीर खुद ही कह रही है की 

भारतीय शतरंज को आगे ले जाने का एक रास्ता यही है की सब साथ में साथ साथ चले बाकी होली बाद पता चल ही जाएगा !

चेसबेस इंडिया के सीईओ सागर शाह नयी नयी तकनीक का प्रयोग शतरंज में करते रहते है और इस बार उनके लाये गए नए सूक्ष्म कैमरे को देखकर वरिष्ठ पत्रकार राकेश राव नें जब इसके बारे में पूछा तो सागर नें क्या बताया जरा पढ़ लीजिये 

अभी कुछ दिनो पहले ही विश्वनाथन आनंद नें जहां यह तय किया है की वह अगला ओलंपियाड खेलेंगे तो पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रामनिक नें भारतीय टीम का कोच बनने के लिए हाँ कर दी है भाई ये तो सोने पे सुहागा हो गया है अगर सब ठीक रहा तो इस बार भारत का शतरंज में स्वर्ण पदक तय हो जाएगा !

सभी फॉर्मेट के नेशनल चैम्पियन अरविंद चितांबरम भी इस बार ओलंपिक टीम का हिस्सा बनने की दौड़ में है तो उनका प्रार्थना करना तो बनता है । होली की शुभकामनाए अरविंद ईश्वर आपकी कामना जरूर पूरी करे

अभी अभी पता चला है की क्यूंकी इस समय टूर्नामेंट तो हो नहीं रहे इसीलिए अभिजीत गुप्ता दोस्तो के साथ गोवा में होली खेलते दिखाई दिये है 

पिछले  1.5 साल में अरकादी द्वारकोविच नें जिस अंदाज में फीडे को चलाया है यह कहना ही होगा की वही विश्व शतरंज के नए दुलहेराजा है , यह तस्वीर जब उनकी भारत यात्रा के दौरान ली गयी तो काफी चर्चा में आई थी तो हमारी तरफ से हॅप्पी होली प्रेसिडेंट साहब 

अरे पहचाना कौन ? अरे भाई अपने रत्नाकरण है ,इतना तैयारी किए की थककर बोर्ड पर सो गए तो हम तो माखनलाल जी की पंक्तियाँ ही दोहराएंगे की "उठो लाल अब आंखे खोलो पानी लाये मुह धो लो " होली मुबारक रत्नाकरण "

कुछ माह पहले ही भारत की बेटी कोनेरु हम्पी नें विश्व रैपिड जीतकर यही संदेश दिया की सुनो गौर से दुनिया वालों चाहे जितना ज़ोर लगा लो सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी ! कोनेरु हम्पी नें भारतीय शतरंज में वाकई होली के रंग भरे ! उनको होली की शुभकामनाए और उम्मीद है जैसे वह विश्व रैंकिंग में आगे बढ़ रही है वह जल्द ही क्लासिकल विश्व चैम्पियन का खिताब भी अपने नाम करेंगी !


पिछले दो वर्षो के होली लेख की झलक 

हमारे नाकामुरा पिछले ओलंपियाड के दौरान 

मोदी जी का पिछले वर्ष भूटान नरेश से मिलते हुए 

अधिबन का आज भी यही जलवा कायम है ,हाथ में घड़ी दिखी की नहीं !

बातुमि ओलंपियाड 2017 के दौरान अनीश गिरि और विदित की खास बातचीत 

भाई जो कहा था बिलकुल सही निकला ! आप खुद ही देख लो 

विश्व ब्लिट्ज में मेक्सिम से हारने का गम आज भी बरकरार है कार्लसन के जेहन में 

पढे पिछले वर्षो के होली लेख 

2017 - अरे बुरा ना मानो होली है !! शुभकामनाए !! 

2019 - अरे बुरा ना मानो होली है !! रंगबिरंगी शुभकामनाए !

तो दोस्तों चेस्बेस इंडिया परिवार की और से आप सभी को होली की रंगबिरंगी शुभकामनाए । होली खेलिए पर सम्हलकर और कोरोना वाइरस से सतर्क रहकर । ऊमीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और कुछ सही ना लगे  तो यही कहेंगे की भाई "बुरा ना मानो होली है "

 




Contact Us