chessbase india logo

रेकेवेक ओपन - निहाल - प्रग्गा की शानदार शुरुआत

by Niklesh Jain - 08/03/2018

रेकेवेक , आईलैंड । पूर्व विश्व चैम्पियन अमेरिकन ग्रांड मास्टर बॉबी फिशर की याद में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट रेकेवेक ओपन में 34 देशो के 248 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें  भारतीय खिलाड़ियों  की संख्या 11 है । भारतीय चुनौती का प्रतिनिधित्व ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन कर रहे है जिन्हे प्रतियोगिता में चौंथी वरीयता दे गयी है । उनके अलावा ग्रांड मास्टर वैभव सूरी और एस किदाम्बी भी भारत के कुछ प्रमुख खिलाड़ी है खैर सबकी नजरे 12 वर्षीय प्रग्गानंधा और 13 वर्षीय निहाल सरीन पर है जो सारी दुनिया के लिए इस समय आकर्षण का केंद्र है ।  पहले तीन राउंड में नन्हें प्रग्गानंधा और निहाल नें शानदार शुरुआत की है तो फेनिल शाह इंटरनेशनल मास्टर बनने के करीब जा पहुंचे है वही वैभव सूरी नें अपने पहले तीन मैच जीत कर सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है !

1972 के फिशर - स्पासकी के मैच का गवाह था रेकेवेक - यह वह स्थान है जहां प्रसिद्ध अमेरिकन ग्रांड मास्टर बॉबी फिशर नें रूस के तत्कालीन विश्व चैम्पियन बोरिस स्पासकी को पराजित कर विश्व चैम्पियन होने का तमगा हासिल किया था । शीतयुद्ध के समय खेला गया यह मैच अमेरिका और रूस के बीच हुआ मैच माना गया था और पूरी दुनिया मे यह अब तक सबसे ज्यादा पढे सुने और देखे जाने वाली विश्व चैंपियनशिप बनी थी ।

पहले तीन राउंड की बात करे तो भारत के दोनों नन्हें सितारे निहाल सरीन और प्रग्गानंधा नें शुरुआत से अपने जौहर दिखाना शुरू कर दिया है और पहले तीन राउंड मे पहले तो लगातार दो राउंड में जीत दर्ज की और फिर तीसरे राउंड में शीर्ष टेबल पर खेलते  हुए शीर्ष खिलाड़ियों को ड्रॉ करने पर मजबूर कर दिया । वैभव सूरी अपने तीनों मैच जीत कर सयुंक्त बढ़त पर आ गए है । 

( Photo Facebook Page of Reykjavik Open )

क्या पहले दो टेबल के परिणाम मजबूत भारतीय शतरंज के भविष्य की ओर इशारा नहीं करते 

निहाल नें टॉप सीड रिचर्ड रापोर्ट को तो प्रगगा नें आठवें सीड कार्नेटे से ड्रॉ खेला 

पूर्व महिला विश्व चैम्पियन सुसान पोल्गर पहले बोर्ड पर चाल चलते है ! सेमी स्लाव वेरिएशन में हुए इस मैच में रिचर्ड नें निहाल के उपर दबाव बनाने की पूरी कोशिश की पर हर बार निहाल सभी समय पर मोहरो की अदला बदली करने में कामयाब रहे और टॉप सीड को ड्रॉ खेलने पर विवश होना पड़ा । 

फ्रांस के ग्रांड मास्टर  कार्नेटे मैथ्यू अच्छी स्थिति होने के बाद भी स्थिति का फायदा नहीं उठा पाये और प्रग्गा नें सही समय में वजीर को खेल से बाहर करते हुए खेल को ड्रॉ कर लिया 

भारत की प्रमुख उम्मीद अधिबन भास्करन के लिए सब कुछ बेहतर नहीं हुआ है तीन में से वह अब तक दो ड्रॉ खेल चुके है और अंतिम ड्रॉ उन्होने भारतीय ग्रांड मास्टर एस किदाम्बी से खेला । 

किदाम्बी नें दूसरे राउंड में पावेल एलजनोव तो तीसरे राउंड में अधिबन को ड्रॉ पर रोककर अच्छी शुरुआत की है 

भारतीय ग्रांड मास्टर वैभव सूरी लगातार तीन मैच जीतकर संयुक्त बढ़त पर आ गए है 

भारतीय फीडे मास्टर फेनिल शाह भी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इंटरनेशनल मास्टर बनने के बस कुछ अंक दूर है !

भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन !

IND

SNoNameRtgIRtgNFED123Pts.Rk.RpKrtg+/-
4GMAdhiban B.26500IND½1½2,077244210-6,10
17GMVaibhav Suri25440IND1113,023134107,50
20IMSarin Nihal25340IND11½2,562701106,40
27IMPraggnanandhaa R25070IND11½2,5222634105,00
33GMSundararajan Kidambi24270IND1½½2,0872632107,90
47FMShah Fenil23460IND1½½2,08825022013,00
65Das Soham22750IND½½12,08925442019,00
66Navalgund Niranjan22750IND0112,0302359205,80
67IMMohota Nisha22720IND0011,0183204310-8,50
70FMDravid Shailesh22460IND0½11,5103218720-5,20
131WFMMohota Swati19910IND1012,0682008202,60

भारतीय खिलाड़ियों के राउंड 4 के मैच 

Rd.Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
4117
GMVaibhav Suri254433GMYilmaz Mustafa2619
9
4520
IMSarin Nihal2534GMAdly Ahmed2643
5
4812
GMLenderman Aleksandr2600IMPraggnanandhaa R2507
27
4114
GMAdhiban B.265022FMRisting Eivind Olav2304
58
41618
GMBrunello Sabino254222Das Soham2275
65
41966
Navalgund Niranjan227522GMHamitevici Vladimir2512
25
42274
Roe Simon J222122GMSundararajan Kidambi2427
33
42882
WGMPtacnikova Lenka220022FMShah Fenil2346
47
43841
IMPigott John C24032WFMMohota Swati1991
131
44670
FMDravid Shailesh22462Jacobsen Heidrikur T.1887
153
466136
Davidsdottir Nansy19751IMMohota Nisha2272
67

Contact Us