chessbase india logo

फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लैम टूर : गुकेश और कार्लसन के बीच टक्कर पर होंगी नजरे

by Niklesh Jain - 05/02/2025

करीब 1 माह से भी अधिक समय से चल रहे विवादो के बीच आखिरकार फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लाम टूर के पहले पड़ाव का 7 फरवरी को  उदघाटन हो जाएगा,भारत से विश्व चैम्पियन डी गुकेश का इसमें भाग लेना इसे भारतीय प्रसंशकों के लिए खास बना रहा है और हर किसी की दिलचस्पी उनके और मैगनस कार्लसन के बीच होने वाले मुक़ाबले को लेकर बनी हुई है । पिछले दिनो  फीडे और फ्री स्टाइल के आयोजको के बीच हुए विवाद के बाद आयोजको नें विश्व चैंपियनशिप नांम हटा लेने की घोषणा की और उसके बाद फीडे नें भी खिलाड़ियों को स्वतंत्र रूप से इसमें भाग लेने और कोई भी प्रतिबंध ना लगाने पर घोषणा की । तो अब सबकी नजरे 10 खिलाड़ियों के बीच पहले राउंड रॉबिन रैपिड और उसके बाद 8 खिलाड़ियों के बीच क्लासिकल प्ले ऑफ पर लगी हुई है । पढे यह लेख फोटो @Lennart Ootes

 

फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लैम टूर : गुकेश करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व 

वांगएल्स , जर्मनी लगातार विवादों में रहने के बाद आखिरकार फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लाम के पहले टूर्नामेंट का कल से जर्मनी में आरंभ हो जाएगा । पूर्व विश्व चैम्पियन बॉबी फिशर के द्वारा ईजाद किए गए 960 शतरंज को फ्री स्टाइल नाम से शतरंज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है । जिसमें मोहोरो की शुरुआती स्थिति को बदल दिया जाता है ।

आयोजन स्थल - वाइजनहाउस प्राइवेट नेचर लक्जरी रिज़ॉर्ट 

प्रतियोगिता में कुल 10 खिलाड़ी सबसे पहले राउंड रॉबिन आधार पर रैपिड फॉर्मेट में मुक़ाबले खेलेंगे उसके बाद शीर्ष 8 खिलाड़ी प्ले ऑफ में प्रवेश कर जाएँगे जिसमें बेस्ट ऑफ टू के आधार पर क्लासिकल फॉर्मेट में मुक़ाबले खेले जाएँगे ।

कार्लसन और  गुकेश की टक्कर पर नजर :

कार्लसन और गुकेश (फाइल फोटो : टाटा स्टील )

वैसे तो टूर्नामेंट में कई बड़े नाम है पर वर्तमान विश्व चैम्पियन डी गुकेश और पूर्व विश्व चैम्पियन और दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन के बीच होने वाले मुक़ाबले पर सबकी नजरे होंगी । इन दोनों के अलावा यूएसए के हिकारु नाकामुरा , फबियानों करूआना , और लेवान अरोनियन , उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक और जवोखीर सिंदारोव , फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा, जर्मनी के विन्सेंट केमर और स्लोवेनिया के वल्दिमीर फेडोसीव भाग ले रहे है ।

प्रतियोगिता में कुल 6 लाख 60 हजार डॉलर रुपेय के पुरुस्कार दिये जाएँगे , जिसमें विजेता बनने वाले खिलाड़ी को कुल 2 लाख डॉलर करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपेय मिलेंगे ।

 


Contact Us