विश्व कप - सबसे बड़ा उलटफेर मेगनस कार्लसन हारे
फीडे विश्व कप के तीसरे दौर के पहले ही राउंड में वह हुआ जो किसी के लिए चौंकने वाली खबर है विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन चीन के बू जियांजी के हाथो पराजित हो गए है ,और अगर वो आज मैच ना जीत सके तो उनकी भी विश्व कप से विदाई का खतरा उनके सामने है । जब से उन्होने विश्व कप में भाग लेने का निर्णय लिया था ,पूरी शतरंज दुनिया स्तब्ध थी और कुछ इसके पक्ष तो कुछ इसके विपक्ष में थे पर कार्लसन खेले और अब इस परिणाम नें पूरी दुनिया की नजरे आज के मुक़ाबले पर लगा दी है । खैर इन सबके बीच भारत के दोनों युवाओं विदित और सेथुरमन नें अपनी लय और भारत की उम्मीद दोनों कायम रखते हुए पहला मैच ड्रॉ खेलकर अच्छी शुरुआत की है । पढे यह लेख
कार्लसन निश्चित तौर पर आज अपनी सबसे अच्छी लय में नहीं थे और उनका बचाव कंही बेहतर हो सकता था
देखे मैच के अंतिम निर्णायक लम्हे
कार्लसन जैसे असीम प्रतिभा के लिए भी यह वापसी कोई आसान नहीं होगी, हाँ पर उनके लिए यह नामुंकिन भी नहीं है ,क्यूंकी अगर सबसे बेहतर कोई यह काम कर सकता है, तो वह विश्व चैम्पियन कार्लसन ही है
चेसबेस इंडिया के संस्थापक सागर शाह ने बू जियांजी से बात की जिन्होने मैच के पहले ही कार्लसन को हराने की इच्छा जताई थी !
खैर बात करे भारत की तो फीडे विश्व कप शतरंज में तीसरे दौर का पहला राउंड भारत के लिहाज से अच्छा साबित हुआ है । विश्व कप में अब सिर्फ विदित गुजराती और एसपी सेथुरमन ही भारत की उम्मीद बचे है और दोनों नें अपना मैच ड्रॉ खेलते हुए अच्छी शुरुआत की है आपको बता दे की दोनों ही अपने से कही ज्यादा रेटिंग के खिलाड़ियों से मुक़ाबला खेल रहे है जहां विदित का मुक़ाबला विश्व नंबर 12 डींग लीरेंन से है तो सेथुरमन विश्व नंबर 11 अनीश गिरि से मुक़ाबला खेल रहे है । आपको बता दे सबसे पहले वे आपस में दो क्लासिकल मुक़ाबले खेलेंगे और अगर इन दो मैच में ही किसी एक ने एक जीत और एक ड्रॉ के साथ 1.5 अंक बना लिए तो वह चोंथे दौर में पहुँच जाएगा और अगर मुक़ाबला 1-1 से बराबरी पर रहा तो फिर टाईब्रेक के रैपिड और ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले खेले जाएंगे और विजेता का चयन किया जाएगा ।
"क्या तुम बता सकते हो सेथुरमन मेरी e4 चाल का क्या जबाब देगा " शायद गिरि यही पूछ रहे है विदित से
दोनों के चेहरे की मुस्कान बता रही है की ये दो खिलाड़ी भी अच्छे दोस्त है ! और अब आपस में मैच आने पर एक प्रतिद्वंदी !
अगर ये कहा जाए की शायद विदित यह मैच जीत सकते थे तो गलत नहीं होगा वह डिंग के कमजोर राजा का सही फायदा नहीं उठा सके खैर दोनों का खेल पहले दिन देखने के बाद विदित ही ज्यादा बेहतर लय में नजर आ रहे है और उम्मीद है वह जीत दर्ज कर दिग्गजों को भी चौंका सकते है
मुक़ाबले में अच्छी बात यह रही की दोनों ही खिलाड़ियों नें काले मोहरो से ड्रॉ खेला मतलब कल दोनों ही सफ़ेद मोहरो से खेलते नजर आएंगे जो अंतिम मैच में उनके विरोधियों पर और दबाव बनाएगा । विदित नें डिंग लीरेंन से इंग्लिश ओपेनिंग में अपने रानी से विरोधी के राजा की कमजोर स्थिति का फायदा उठा कर ड्रॉ खेला तो सेथुरमन नें गियकों पियानो ओपेनिंग में अपने शानदार एंडगेम से अनीश को ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया । देखना होगा की कल का दिन ऊंट किस करवट बैठता है ।
ओल्ड इस गोल्ड !!
आनंद और गेल्फ़ेंड की विदाई के बाद अब क्रामनिक और इवांचुक में से कोई एक तो चौंथे राउंड में जाएगा यह तो तय है
हिन्दी और पंजाबी समाचार पत्रो में प्रकाशित लेख
नवोदय टाइम्स और पंजाब केशरी
जगबानी (पंजाबी )
राउंड 3.1 के सभी परिणाम