chessbase india logo

विश्व शतरंज चैंपियनशिप का आगाज , नेपो - डिंग पर दुनिया की नजरे

by Niklesh Jain - 08/04/2023

तो बस अब से 22 दिन और उसके बाद हमें नया विश्व शतरंज चैम्पियन मिल जाएगा जो की रूस के यान नेपोमनिशी और चीन के डिंग लीरेन में से कोई होगा । मौजूदा विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन के व्यक्तिगत निर्णय के चलते अब विश्व शतरंज को नया क्लासिकल विश्व शतरंज चैम्पियन मिलने जा रहा है । कज़ाकिस्तान के अस्ताना में विश्व शतरंज चैंपियनशिप का उदघाटन एक रंगारंग समारोह में सम्पन्न हुआ । पहली बार रंग का निर्धारण एक रोबट के माध्यम से किया गया और 14 राउंड के इस मुक़ाबले में पहले गेम में नेपोमनिशी सफ़ेद मोहरो से मुक़ाबला खेलेंगे । देखे भारतीय समयानुसार कब शुरू होंगे यह मुक़ाबले । पढे यह लेख 

विश्व शतरंज चैंपियनशिप का हुआ आगाज , नेपोमनिशी और डिंग में कौन बनेगा विजेता 

अस्ताना, कज़ाकिस्तान ।  विश्व शतरंज चैंपियनशिप का औपचारिक उदघाटन हो गया है और इसके साथ ही अब आने वाले 22 दिन में दुनिया को नया विश्व शतरंज चैम्पियन भी मिल जाएगा । रूस के यान नेपोमनिशी चीन के डिंग लीरेंन के बीच 9 अप्रैल को विश्व शतरंज चैंपियनशिप का पहला मुक़ाबला खेला जाएगा । नेपोमनिशी जहां एक बार विश्व चैंपियनशिप खेल चुके है तो डिंग के लिए यह पहला मौका है ।

ओपेनिंग कार्यक्रम मे रंगो का भी निर्धारण एक रोबोट के माध्यम से किया गया

और रूस यान नेपोमनिशी अब पहले राउंड मे सफ़ेद मोहरो से शुरुआत करेंगे । 

14 राउंड का यह क्लासिकल मुक़ाबला 29 अप्रैल तक खेला जाएगा और परिणाम नहीं निकलने पर 30 अप्रैल को टाईब्रेक खेला जाएगा । और नए विजेता को ताज 1 मई को मिलेगा । सभी मुक़ाबले भारतीय समय अनुसार दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएँगे । 

ओपनिंग कार्यक्रम में कज़ाकिस्तान नें अपनी संस्कृति की झलक भी दिखलाई 

देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया का यह खास विडियो 

विश्व चैंपियनशिप की आधिकारिक प्रेस वार्ता में दोनों प्रतिद्वंदी के अलावा फीडे प्रेसिडेंट अरकादी द्वारकोविच भी मौजूद रहे 

खूबसूरत मैच स्थल एसिल नदी के किनारे स्थित है जिसे अस्ताना के सबसे खूबसूरत जगह में से एक माना जाता है 

दोनों खिलाड़ियों से हार को कैसे लेते है यह सवाल किया गया तो नेपो नें कहा: "सच कहूं तो यह हमेशा अप्रिय होता है लेकिन यह काम का हिस्सा है। मैं चार या पांच साल की उम्र से शतरंज खेल रहा हूं। यदि आप अपने नुकसान को नहीं संभाल सकते तो आप शतरंज नहीं खेल सकते। लेकिन कुंजी यह है की कोशिश करें और अपने नुकसान को कम करें"।

तो डिंग लिरेन का कहना था की : "हारना बहुत कठिन है। कभी-कभी मुझे प्रशंसकों के साथ ऑटोग्राफ देना या फोटो लेना पसंद नहीं है। मैं बस जल्द से जल्द खेल हॉल छोड़ना चाहता हूं ताकि कोई मुझे देख न सके। मुझे अकेले रहना पसंद है और ठीक होने के लिए समय

 

 "जब मैं पांच या छह साल का था, तो मैं पहली बार रूसी विश्व चैंपियन एलेखिन को बहुत पसंद करता था। मुझे लगता है कि आप मूल रूप से किसी भी शतरंज खिलाड़ी से सीख सकते हैं, जिसमें विश्व चैंपियन भी शामिल हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि केवल उनसे ही उन्हें"।

 

डिंग ने अधिक विस्तृत प्रतिक्रिया दी: "मैं कह सकता हूं कि मेरे पास चार हैं। कास्परोव, जब मैं बहुत छोटा था, मैंने उनके खेल और किताबों का आनंद लिया। दूसरा [स्पेनिश खिलाड़ी] फ्रांसिस्को वैलेजो पोंस है। तीसरा, वेसेलिन टोपालोव। मैंने  वास्तव में आनंद के खिलाफ मैच का लुत्फ उठाया। यह तब की बात है जब मैं किशोर था। और आखिरी मैग्नस कार्लसन हैं क्योंकि वह हमारी पीढ़ी में सर्वश्रेष्ठ हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।"

आपको क्या लगता है कौन जीतेगा ?

 


Related news:
डिंग इज किंग ! डिंग लीरेन बने 17वें विश्व चैम्पियन

@ 30/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैम्पियनशिप R14 :टाईब्रेक बनाएगा विश्व विजेता

@ 30/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप : R13 : अब अंतिम राउंड पर सब निर्भर

@ 28/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R12: नेपो की चूक, डिंग की जीत

@ 26/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R11 : नेपो के बढ़ते कदम क्या डिंग करेंगे वापसी ?

@ 25/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R 9 & 10 : बढ़ता रोमांच ,घटते राउंड , नेपो की बढ़त कायम

@ 23/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R8 : डिंग नें गंवाया बड़ा मौका, नेपो की बढ़त कायम

@ 21/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R7 : समय के दबाव में हारे डिंग नेपो फिर आगे

@ 19/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R6: डिंग नें फिर किया नेपो से हिसाब बराबर

@ 16/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R5: नेपोमनिशी की वापसी , 3-2 से बनाई बढ़त

@ 15/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R4 : डिंग ने किया हिसाब बराबर

@ 13/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप : R3: हार के बाद डिंग सम्हले डिंग , ड्रॉ रहा मुक़ाबला

@ 12/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R 2:डिंग की करारी हार, नेपो को बढ़त

@ 10/04/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व चैंपियनशिप R 1 : क्या नेपो के पास था मौका?

@ 09/04/2023 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us