chessbase india logo

क्रिप्टो कप SF - कार्लसन को हरा तैमूर नें बढ़ाया रोमांच

by Niklesh Jain - 29/05/2021

3 लाख 20 हजार डॉलर इनामी राशि वाले क्रिप्टो कप ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल मे जगह बनाने की जंग शुरू हो गयी है और  बेस्ट ऑफ टू सेमी फाइनल के पहले दिन खेले गए मुकाबलों मे जोरदार रोमांच देखने को मिला । कार्लसन - रद्जाबोव  और वेसली - नेपोंनियची के बीच पहले दिन के दो रैपिड ड्रॉ हो गए पर तीसरे मैच से कहानी बदली । सबसे पहले मेगनस कार्लसन नें रद्जाबोव को हराते हुए बढ़त कायम कर ली , इसी दौरान नेपोमनियची वेसली का मुफ्त मे मिल रहा घोडा मारने से चूक गए और मुक़ाबला ड्रॉ हो गया ,चौंथे राउंड मे रद्जाबोंव नें बेहतरीन वापसी करते हुए कार्लसन को हराकर स्कोर बराबर कर दिया तो नेपो पूरी तरह ड्रॉ हो चुकी बाजी हार गए । अब आज देखना होगा कौन फाइनल मे जगह बना पाता है । देखे विडियो और पढे लेख 

क्रिप्टो कप शतरंज– रद्जाबोव नें कार्लसन को बढ़त बनाने से रोका 

3 लाख 20 हजार डॉलर इनामी राशि वाले क्रिप्टो कप ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुक़ाबले मे बेस्ट ऑफ टू के पहले दिन विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव के खिलाफ एक समय 2-1 से आगे निकल गए थे पर रद्जाबोव नें वापसी करते हुए ना सिर्फ उन्हे पराजित किया बल्कि स्कोर 2-2 करते हुए बराबरी हासिल कर ली । 

दोनों के बीच पहले दिन के दोनों रैपिड मुक़ाबले ड्रॉ रहे पर तीसरे मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे मेगनस कार्लसन के खिलाफ रद्जाबोव नें किंग्स इंडियन ओपेनिंग का प्रयोग किया पर लगातार कुछ गलत चालों के चलते उनकी स्थिति खराब होती गयी और 46 चालों मे उन्हे हार स्वीकार करनी पड़ी । 

चौंथे मुक़ाबले मे कार्लसन की दिन अपने नाम करने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी पर इस बार सफ़ेद मोहरो से खेल रहे रद्जाबोव नें क्यूजीडी ओपेनिंग के रागोजीन डिफेंस मे अपने राजा को केंद्र पर रखकर अपने हाथी से जोरदार हमला कर दिया और कार्लसन की स्थिति लगातार खराब होती गयी और उन्हे 54 चालों मे हार स्वीकार करनी पड़ी । 

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण 

दूसरे सेमी फाइनल मुक़ाबले मे यूएसए के वेसली सो नें रूस के इयान नेपोंनियची को 2.5-1.5 से मात देते हुए फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिये है ! 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया 

देखे सभी मुक़ाबले 



Contact Us