विश्व जूनियर : ईशा का उलटफेर ,भारत की अच्छी शुरुआत !
टर्की के गेब्जे में विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का शानदार और भव्य आगाज हो गया है और भारत के लिए पहला दिन उम्मीद के अनुसार ही बेहद बेहतरीन रहा है और तकरीबन सभी प्रमुख खिलाड़ियों नें जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की है । बड़ी खबर रही बालिका वर्ग में जहां भारत की डबल्यूसीएम ईशा शर्मा नें छठी सीड अजरबैजान की ग्रांड मास्टर होजातोवा आयदान को पराजित करते हुए दिन की सबसे बड़ी जीत अपने नाम की और साक्षी चित्लांगे , एम महालक्ष्मी ,वर्षीनी और इवाना मारिया नें जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की । वही बालक वर्ग में मुरली कार्तिकेयन ,अरविंद चितांबरम , सुनील नारायनन नें भी जीत के साथ अपना खाता खोला । टर्की शतरंज संघ नें अपनी मेहमान नवाजी से सभी का दिल पहले ही जीत लिया है । चेसबेस इंडिया के सीईओ सागर शाह और क्रिएटिव हेड अमृता मोकल की मौजूदगी से चेसबेस इंडिया आप तक ला रहा है विश्वस्तरीय विडियो ओर तस्वीरे ! पढे यह लेख !
गेब्जे ,टर्की ,में आज से विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का आगाज भारत के लिए शानदार साबित हुआ और अधिकतर भारतीय खिलाड़ियों नें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की ।
बालिका वर्ग :-
सबसे बड़ी खबर मिली बालिका वर्ग से जहां भारत की 55 वी सीड महिला केंडीडेट मास्टर ईशा शर्मा नें छठी सीड अजरबैजान की ग्रांड मास्टर होजातोवा आयदान को पराजित करते हुए आज के दिन का सबसे बड़ा उलटफेर किया ।
बालिका वर्ग की अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में भारत की प्रतियोगिता में शीर्ष खिलाड़ी 12 वे सीड साक्षी चित्लांगे नें 61 वी सीड रोमानिया की नसतासे क्रिस्टीना को आसानी से पराजित किया ,उनके अलावा वी वार्षिनी और इवाना मारिया नें भी अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले । जबकि महालक्ष्मी ,मीनल गुप्ता नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले ।
राउंड 1 में बालिका वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन !
बालक वर्ग
13वे सीड सुनील नारायण टर्की के सेवगी वोलकन को आसानी से पराजित करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। बालक वर्ग में अन्य भारतीय खिलाड़ियों में कार्तिक वेंकटरमन ,हर्षा भारतकोठी ,कृष्णा तेजा और अभिमन्यु पौराणिक नें अपने मुक़ाबले जीते तो नुबेर शाह नें जहां ड्रॉ खेला तो शैलेश द्रविड़ को हार का सामना करना पड़ा । प्रतियोगिता 04 सितंबर से 16 सितंबर के बीच खेली जाएगी । दुनिया भर से 65 देशो से कुल 268 खिलाड़ी प्रतिभागिता करने के लिए टर्की में है । मेजबान टर्की 57 के बाद भारत (16) और चीन (16) सबसे बड़े दल है ।
राउंड 1 के परिणाम (बालक वर्ग )