chessbase india logo

फीडे कैंडीडेट : अप्रैल मे मिलेगा कार्लसन को प्रतिद्वंदी

by Niklesh Jain - 16/02/2021

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा ? कौन उनसे मुक़ाबला खेलेगा ? क्या कोई और विश्व चैम्पियन बनेगा ऐसा ना जाने कितने सवाल शतरंज प्रेमी या शतरंज के जानकार और इसमें रुचि रखने वाले हर रोज पुछते है और जबाब देना संभव नहीं होता पर अब विश्व शतरंज संघ नें इस पर से पर्दा हटाते हुए अब पिछले वर्ष मार्च मे आधे मे रुक गयी फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट को इस वर्ष 2021 अप्रैल मे कराने की घोषणा कर दी है । तो इसके साथ ही यह तय हो गया है की जल्द ही मेगनस कार्लसन को उनका प्रतिद्वंदी मिल जाएगा । पढे यह लेख 

फीडे कैंडीडेट अब पुनः होगा शुरू – विश्व चैम्पियन को मिलेगा विरोधी 

एकतुरिनबुर्ग ,रूस पिछले वर्ष मार्च माह मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को विश्व चैंपियनशिप मे चुनौती देने वाले खिलाड़ी का चयन मतलब फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट को कोविड 19 के चलते रोक दिया गया था और परिणाम स्वरूप विश्व चैंपियनशिप को दिसंबर मे होनी थी वो भी रद्द हो गयी थी । पर अब चूंकि दिसंबर 2021 मे विश्व चैंपियनशिप का दुबई मे होना तय कर दिया गया है इसके साथ ही फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट को भी अप्रैल मे सम्पन्न कराया जाएगा ।

फीडे कैंडीडेट मे विभिन्न मापदंडो के आधार पर दुनिया के 8 बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच डबल राउंड रॉबिन स्पर्धा को 7 राउंड के बाद रोक दिया गया था और अब इसके बाकी के 7 राउंड 19 अप्रैल से 27 अप्रैल के दौरान खेले जाएँगे ।

Standings after Round 7: 

 

Player

Points

Rating

1

Maxime Vachier-Lagrave

2767

2

Ian Nepomniachtchi

2774

3

Fabiano Caruana

2842

4

Anish Giri

2763

5

Wang Hao

2762

6

Alexander Grischuk

2777

7

Liren Ding

2805

8

Kirill Alekseenko

2698


जब प्रतियोगिता रोकी गयी तब फ्रांस के मकसीम लागरेव 4.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर पहले स्थान पर चल रहे थे जबकि इतने ही अंको के साथ रूस के इयान नेपोंनियची दूसरे स्थान पर चल रहे थे । अन्य खिलाड़ियों मे अमेरिका के विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना ,नीदरलैंड के अनीश गिरि ,चीन के हाउ वाङ और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक 3.5 अंको पर टॉप चीन के डिंग लीरेन और रूस के अलेक्सींकों किरिल 2.5 अंक बनाकर खेल रहे थे ।  

Pairings for round eight:

Fabiano Caruana (USA) – Maxime Vachier-Lagr. (FRA)

Hao Wang (CHN) – Liren Ding (CHN)

Ian Nepomniachtchi (RUS) – Anish Giri (NED)

Kirill Alekseenko (RUS) – Alexander Grischuk (RUS)

प्रतियोगिता कार्यक्रम 

19th April 2021, Round 8
20th April 2021, Round 9
21st April 2021, Round 10

(22nd April 2021, rest day)
23rd April 2021, Round 11
24th April 2021, Round 12
(25th April 2021, rest day)
26th April 2021, Round 13
27th April 2021, Round 14
28th April 2021, tie-breaks (if required) 



Contact Us