chessbase india logo

अल एन बनी रैपिड तो डबल्यूआर नें जीता ब्लिट्ज टीम का विश्व खिताब

by Niklesh Jain - 07/08/2024

कज़ाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में सम्पन्न हुए चार दिवसीय विश्व रैपिड और ब्लिट्ज टीम शतरंज चैंपियनशिप  का भव्य समापन कल रात सम्पन्न हुआ , एक दिन पहले स्विस फॉर्मेट में हुए विश्व रैपिड टीम में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते चाइना डिकेड को पराजित कर यूएई की अल एन टीम विजेता बनी जबकि चाइना डिकेड दूसरे और मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली डबल्यूआर टीम तीसरे स्थान पर रही , वहीं आखिरी दिन सम्पन्न हुई विश्व ब्लिट्ज टीम शतरंज नें रोमांच का स्तर बेहद ऊंचा कर दिया , खासतौर पर जब प्ले ऑफ में भारत की टीम एमजीडी1 नें बेजोड़ खेल दिखाते हुए सेमी फाइनल में अल एन को पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया , हालांकि ब्लिट्ज का खिताब डबल्यूआर टीम नें जीता , एमजीडी1 दूसरे स्थान पर रही जबकि सेमी फाइनल हारने वाली दोनों टीम अल एन और चैसी दोनों को सयुंक्त तीसरा स्थान दिया गया । पढे यह लेख , तस्वीरे : निकलेश जैन  

वर्ल्ड रैपिड टीम शतरंज चैंपियनशिप 2024: अल-एन नें जीता रैपिड खिताब 

अस्ताना, कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) विश्व रैपिड टीम शतरंज चैंपियनशिप के आखिरी दिन के खेल में यूएई की टीम अल एन नें अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए खिताब अपने नाम कर लिया  आखिरी दिन भी चार राउंड खेले गए जिसमें अल एन नें सबसे पहले भारत की टीम एमजीडी 1 से 3-3 से ड्रॉ खेला और उसके बाद असताना को 5-1 से , यूएसए की जीएम हंस टीम को 3.5-2.5 से और थीम इंटरनेशनल को 3.5-2.5 से पराजित करते हुए कुल 21 मैच अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया 

डिकेड चाइना टीम 20 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रही

जबकि मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली डबल्यूआर चैस टीम 19 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रही ।

inal Ranking after 12 Rounds

Rk.SNoTeamGroupGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3 
14Al-Ain ACMG UAE1293021635,547
22Decade China Team128402068252,5
31WR Chess Team1291219533,542,5
43Chessy128221860645,5
56Team MGD1127321758344
67Ashdod Chess Club126241454542,5
710Royal Chess1262414450,537
816Rookies*126241443240
98GMHans.com1261513505,537
105Kazchess1253413498,540,5

इज़राइल की टीम चैसी जिसमें दो भारतीय खिलाड़ी कोनेरु हम्पी और विदित गुजराती शामिल थे 18 अंक बनाकर चौंथे और भारत की टीम एमजीडी 1 17 अंक बनाकर पांचवें स्थान पर रही । 

डबल्यूआर बनी विश्व ब्लिट्ज़ टीम शतरंज चैंपियन , भारत की एमजीडी1 रही उपविजेता 

अस्ताना, कज़ाकिस्तान , विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के ठीक अगले दिन शतरंज के सबसे छोटे फॉर्मेट ब्लिट्ज़ शतरंज की विश्व टीम चैंपियनशिप पहली बार खेली गयी जिसका खिताब विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली डबल्यूआर चैस टीम नें भारत की टीम एमजीडी 1 को एक करीबी मुक़ाबले में 3-1 से पराजित करते हुए अपने नाम कर लिया ,

दोनों टीम के बीच हुए बेस्ट ऑफ 2 फाइनल में एमजीडी 1 पहले बोर्ड पर अर्जुन एरिगासी की कार्लसन के जीत के बाद भी 3.5-2.5 से हार गयी ,

हालांकि दूसरे मुक़ाबले में टीम नें वापसी की पर मुक़ाबला 3-3 से ड्रॉ रहा और उन्हे दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा ।

इससे पहले टीम एमजीडी1 नें क्वाटर फाइनल में टीम अशडोड क्लब और सेमी फाइनल में रैपिड की विजेता अल एन को पराजित किया वहीं डबल्यूआर टीम नें क्वाटर फाइनल में जीएम हंस टीम और सेमी फाइनल में टीम चैसी को पराजित करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया ।

इस तरह डबल्यूआर टीम नें स्वर्ण, एमजीडी1 नें रजत

और  सेमी फाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को कांस्य पदक दिया गया । 

बेस्ट अंडर 2400 टीम का खिताब टीम रुकी नें अपने नाम किया 

फोटो गैलरी 


Round 1 (2024/08/05)
No.TeamGame 1Game 2Game 3MatchPts.
1WR Chess Team4,54,54
14Hunnu Air1,51,50
2Al-Ain ACMG UAE63,54
10Astana-102,50
16Greco1,52,50
3Decade China Team4,53,54
4Chessy444
11Q4Rail Kingsofchess Krakow220
12Rookies2,520
7Kazchess3,544
5Team MGD15,544
15Astana-20,520
13Teniz Kazakhstan311
6Ashdod Chess Club353
9GMHans.com3,554
8Royal Chess2,510
Quarterfinal - Round 2 (2024/08/05)
No.TeamGame 1Game 2Game 3MatchPts.
9GMHans.com2,50,50
1WR Chess Team3,55,54
3Decade China Team332,52
2Al-Ain ACMG UAE333,54
7Kazchess311
4Chessy353
6Ashdod Chess Club21,50
5Team MGD144,54
Semifinal - Round 3 (2024/08/05)
No.TeamGame 1Game 2Game 3MatchPts.
5Team MGD1333,54
2Al-Ain ACMG UAE332,52
1WR Chess Team4,533
4Chessy1,531
3rd Place Playoff - Round 4 (2024/08/05)
No.TeamGame 1Game 2Game 3MatchPts.
Final - Round 4 (2024/08/05)
No.TeamGame 1Game 2Game 3MatchPts.
5Team MGD12,531
1WR Chess Team3,533


Contact Us