chessbase india logo

पी इनियन नें जीता फीडे यूनिवर्सिटी ब्लिट्ज़ रजत पदक

by Niklesh Jain - 23/03/2021

फीडे की पहली ऑनलाइन विश्वविदयालय शतरंज चैंपियनशिप मे भारत के इनियन पी नें व्यक्तिगत स्पर्धा मे रजत पदक हासिल किया है । उन्होने यह कारनामा ब्लिट्ज़ वर्ग मे किया है । टूर्नामेंट की व्यापकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की इस टूर्नामेंट मे 73 देशो के 1002 खिलाड़ी खेल रहे है । खैर ब्लिट्ज़ मे कुल 272 खिलाड़ियों को चार वर्गो मे बांटा गया और इसके बाद शीर्ष दो खिलाड़ियों को फाइनल चरण मे राउंड रॉबिन 7 मुक़ाबले खेलने थे जिसमें इनियन नें पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए 5.5 अंक बनाकर यह पदक हासिल किया । अर्मेनिया नें पुरुष और महिला दोनों ही वर्गो का स्वर्ण पदक हासिल किया पढे यह लेख 

भारत के पी इनियन नें जीता विश्व यूनिवर्सिटी ब्लिट्ज़ शतरंज रजत पदक 

कोविड के काल मे फीडे नें लगातार ऑनलाइन शतरंज को बहुत बढ़ावा दिया है और फीडे शतरंज ओलंपियाड से शुरू हुआ यह क्रम विश्व यूथ ऑनलाइन स्पर्धा , विश्व दिव्यांग , विश्व कोरपोरेट के बाद अब विश्व ऑनलाइन यूनिवर्सिटी शतरंज चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है जिसमें रैपिड और ब्लिट्ज़ फॉर्मेट मे खेली जा रही है  । टूर्नामेंट मे 73 देशो के 1002 खिलाड़ी खेल रहे है । 

खैर सबसे पहले ब्लिट्ज़ के परिणाम आ गए है और इसमें 25 वे वरीय और भारत से शीर्ष खिलाड़ी ग्रांड मास्टर पी इनियन नें शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत रजत पदक जीत लिया है । वह भारत के भारतियार विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे थे । इनियन नें पहला राउंड हारने के बाद वापसी करते हुए 7 राउंड मे 5.5 अंक बनाते हुए पहले स्थान के लिए टाई किया पर टाईब्रेक मे वह दूसरे स्थान पर रहे और

इतने ही अंक बनाने वाले अर्मेनिया के हैक मरतिरोसयान विजेता बन गए । रूस के मिखाइल अंटीपोव 4.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे । 

Final standings:

1. Haik Martirosyan (ARM Armenian State Institute of Physical Culture) – 5½ 
2. Iniyan P (IND Bharathiar University) – 5½
3. Mikhail Antipov (RUS University of Missouri) – 4½
4. Xu Yinglun (CHN Shanghai University of Finance and Economics) – 4
5. Hovhannes Gabuzyan  (ARM University of Texas Rio Grande Valley) – 3½
6. Yoseph  Taher (INA Gunadarma University) – 2
7. Grigoriy Oparin (RUS  University of Missouri) – 2
8. Irakli Beradze (GEO University of Texas Rio Grande Valley) – 1

Anna Sargsayn Photo: David Llada

महिला वर्ग का स्वर्ण पदक भी अर्मेनिया के नाम रहा और अन्ना सर्गस्यन नें 6 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया जबकि 5 अंक बनाकर बेलारूस की ओलगा बड़ेलका नें दूसरा तो 4 अंक बनाकर पोलैंड की अलिकजा स्लिविक्का नें तीसरा स्थान हासिल किया ।   

Final standings:

1. Anna Sargsyan (ARM Armenian State Institute of Physical Culture) – 6
2. Olga Badelka (BLR  University of Missouri) – 5
3. Alicja Sliwicka  (POL University of Texas Rio Grande Valley) – 4
4. Polina Shuvalova (RUS Ural State Mining University) – 4
5. Iulija Osmak (UKR  University of Texas Rio Grande Valley) – 4
6. Stavroula Tsolakidou (GRE Saint Louis University) – 2
7. Shanti Nur Abidah (INA Gunadarma University) – 1½
8. Julia Antolak  (POL University of Texas Rio Grande Valley) – 1½




Contact Us