chessbase india logo

हरिका की टीम बेतुमी चैस क्लब बनी यूरोपियन चैम्पियन

by निकलेश जैन - 16/10/2017

अंताल्या , टर्की में चल रही यूरोपियन क्लब शतरंज प्रतियोगिता का खिताब पुरुष वर्ग में रूस की टीम ग्लोबस नें अपने नाम किया तो महिला वर्ग में यह खिताब जॉर्जिया के क्लब  बेतुमी चैस क्लब नोना नें अपने नाम किया । भारत के लिए प्रतियोगिता का महत्व इसीलिए था क्यूंकी तीन भारतीय सितारे इस प्रतियोगिता में दो क्लब के माध्यम से भाग ले रहे थे । पुरुष वर्ग में हरिकृष्णा पेंटाला और कृष्णन शशिकिरण तो महिला वर्ग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें अपने जौहर इसमे दिखाये । रेटिंग के लिहाज से प्रतियोगिता की सबसे बड़ी महिला खिलाड़ी हरिका बेहतर प्रदर्शन तो नहीं कर सकी पर उनकी टीम महिला वर्ग का खिताब जीतने में कामयाब रही वही हरिकृष्णा और शशिकिरण अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम चेक गणराज्य की अवे नोवे चौंथे स्थान पर रही । पढे यह लेख 

 

महिला वर्ग 

भारत की ग्रांड मास्टर और शीर्ष महिला खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली के क्लब बेतुमी चैस क्लब ,जॉर्जिया नें यूरोपियन कप का खिताब अपने नाम कर लिया

हालांकि भारत से एकमात्र महिला खिलाड़ी हरिका इस जीत में ज्यादा बड़ा योगदान नहीं दे सकी और क्लब के और से दूसरे बोर्ड पर खेले छह मैच में से उन्होने सभी ड्रॉ खेले । हालांकि उन्होने कोई भी हार का सामना नहीं किया पर कम वरीय खिलाड़ियों से ड्रॉ खेलने की वजह से उन्हे तकरीबन 12 रेटिंग अंको का नुकसान उठाना पड़ा

और इससे उनकी विश्व रैंकिंग को दो स्थानो का नुकसान उठाना पड़ा है अब वह 9वे से 11 वे स्थान पहुँच गयी है । उम्मीद है वह जल्द वापसी करेंगी । 

फ़ाइनल रैंकिंग महिला वर्ग 

Rk.SNo TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3 
11
Batumi Chess Club NONA751111126,517,5
24
Odlar Yurdu751111117,517,0
35
Bossa Nova750210116,018,5
42
UGRA Chess Club742110107,518,0
53
SHSM Legacy Square Capital73228114,516,0
66
Cs Studentesc Medicina Timisoara7322893,518,0
77
Anatolia7403879,016,5
89
Marmara7304656,013,0
910
Beer Sheva Chess Club7214547,512,5
108
Mulhouse Philidor7214534,010,0
1111
Aegean7106227,08,5
1212
Mediterranean7007015,52,5

 


ओपन वर्ग

ओपन वर्ग का खिताब सितारों से सजी ग्लोबस चैस क्लब की टीम नें अपने नाम किया 

 1. Globus (RtgAvg:2772, Captain: Maletin, Pavel / TB1: 12 / TB2: 227,5)
Bo.NameRtgFEDFideID1234567Pts.GamesRtgAvg
1GMKramnik Vladimir2794RUS4101588½½½12,542726
2GMMamedyarov Shakhriyar2791AZE1340131911½½14,052680
3GMGrischuk Alexander2785RUS4126025½1½½½3,052648
4GMKarjakin Sergey2765RUS141096031½11½½04,572573
5GMGiri Anish2762NED241160681½½1½½15,072562
6GMNepomniachtchi Ian2733RUS41681191½½1½½15,072549
7GMKorobov Anton2652UKR1410573011½2,532318
8GMKhismatullin Denis2628RUS4142578111½3,542358

पुरुष वर्ग में पेंटाला हरिकृष्णा और कृष्णन शशिकिरण दो भारतीय खिलाड़ियो नें चेक गणराज्य की टीम अवे नोवे का प्रतिनिधित्व किया और उनकी टीम चौंथे स्थान पर रही । हालांकि हरिकृष्णा को रेटिंग मे  4.5 अंक का तो शशिकिरण को 3.5 अंको का फायदा हुआ । 

पहले राउंड में हरिकृष्णा नें नॉर्वे के उभरते खिलाड़ी आर्यन तारी को पराजित किया !

 

अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण शशिकिरण एक बार फिर 2700 के करीब पहुँच रहे है   

उन्होने दूसरे राउंड में अनीश गिरि को बराबरी पर रोका 

 

भारत के शीर्ष 4 खिलाड़ियों नें पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन किया है 

Final Ranking after 7 Rounds

Rk.SNo TeamTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3 
11
GlobusGLO752012227,530,0
22
AlkaloidALK751111226,530,5
36
Odlar YurduODL751111208,027,5
44
AVE Nový BorAVE751111206,528,0
53
Mednyi VsadnikMED742110204,528,5
612
LSG LeidenLSG750210129,022,0
78
Beer Sheva Chess ClubBEE74129205,029,0
85
SHSM Legacy Square CapitalSHS74129186,024,0
97
Csm Baia MareCSM74129172,526,5
1011
Šk Dunajská StredaSKD74129157,527,0
119
Nice AlekhineNIC74038142,025,5
1210
Obiettivo Risarcimento PadovaOBI74038135,520,0
1316
Beşiktaş Jimnastik KulübüBES74038128,525,5
1423
3CS3CS74038117,021,0
1520
Augusta PerusiaAUG73228106,020,0

 

 

 

 


Contact Us