chessbase india logo

फेबियानों करूआना देंगे कार्लसन को चुनौती

by Niklesh Jain - 29/03/2018

तो आखिरकार करूआना नें वह कर दिखाया जिसके दावेदार उन्हे कई वर्षो से माना जा रहा था । वह करूआना ही थे जो कई बार रेटिंग में कार्लसन को चुनौती देते नजर आए , वह करूआना ही थे जिन्होने सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में लगातार 6 मैच  जीतकर सबको अपनी प्रतिभा से परिचित कराया था । इससे पहले वह बड़े मैच में बेहतर नहीं कर पा रहे थे पर यह कैंडीडेट जैसे उनके लिए बड़ा बदलाव लेकर आया उन्होने शुरुआत से ही बेहद शानदार खेल दिखाया और सबसे महत्वपूर्ण रहा कार्यकिन से हारने के बाद लगातार दो मैच जीतकर वापसी करना ! यह जीत उनके अंदर के आत्मविश्वास में बड़ा बदलाव लाएगी और जब अब विश्व खिताब जीतने का मौका हो तो अगर उनका सबसे बेहतर खेल सामने आया तो कार्लसन के लिए वह अब तक के सबसे कठिन प्रतिद्वंदी साबित होंगे ! आपको क्या लगता है ?

बर्लिन,जर्मनी ( निकलेश जैन ) विश्व के 8 चुनिन्दा खिलाड़ियों के बीच खेले जाने वाले फीडे केंडीडेट टूर्नामेंट का खिताब आखिरकार अमेरिका के फेबियानों करूआना नें अपने नाम कर लिया और इसके साथ ही अब वह नवंबर मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप में उनके विश्व खिताब को चुनौती देते नजर आएंगे । 1972 में बॉबी फिशर के बाद वह दूसरे अमेरकी खिलाड़ी है जिन्होने यह गौरव हासिल किया है । देखना होगा की क्या वह विश्व चैम्पियन बनने वाले अमेरिका के दूसरे खिलाड़ी भी बनते है या नहीं । बात करे अंतिम राउंड की तो खिताब के लिए तीन लोगो में प्रतिस्पर्धा थी करूआना 8 अंको पर थे तो रूस के सेरगी कार्याकिन और अजरबैजान के ममेद्यारोव 7.5 अंको पर और करूआना के लिए जीत हार हाल में जरूरी थी और उन्होने इस अंतिम दबाव के मुक़ाबले में शानदार खेल दिखाते हुए रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीशचुक पर शानदार जीत के साथ 9 अंक बनाते हुए विश्व चैंपियनशिप खेलने की पात्रता हासिल कर ली । 
अन्य परिणामो में कार्याकिन चीन के डींग लीरेंन से ड्रॉ खेलकर तो ममेद्यारोव  रूस के व्लादिमीर क्रामनिक से ड्रॉ खेलकर 8 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे , चीन के डिंग लीरेन 7.5 अंक पर , रूस के व्लादिमीर क्रामनिक और अलेक्ज़ेंडर ग्रीशचुक 6.5 अंक पर ,अमेरिका के वेसली सो 6 तो अर्मेनिया के  लेवान अरोनियन 5.5 अंको पर रहे । 

Round 14:

SNr NameEloErg. NameEloSNr
8GMGrischuk Alexander2767 0-1GMCaruana Fabiano27844
3GMAronian Levon27971/2-1/2GMSo Wesley27995
2GMKarjakin Sergey27631/2-1/2GMDing Liren27696
1GMKramnik Vladimir28001/2-1/2GMMamedyarov Shakhriyar28147
डेनियल किंग का यह राउंड उप शो देखना ना भूले 

तो  बॉबी फिशर के बाद गैर विवादित विश्व चैंपियनशिप खेलने वाले करूआना दूसरे अमेरकी खिलाड़ी है  अब देखना होगा की क्या वह विश्व चैम्पियन भी बनेंगे !| Photo: Nick Dunaevsky

 

 

ग्रीशचुक - करूआना 

 

अंतिम राउंड मे भी अपना संतुलन बरकरार रखकर करूआना नें शानदार खेल दिखाया और ऐसा भी मौका आया जब वह एक आसान सा ड्रॉ खेल खिताब जीत सकते थे पर उन्होने पूरा अंक बनाकर कार्लसन के नाम एक संदेश भी दे दिया है !  

बधाई हो करूआना आप इसके हकदार है   | Niki Riga

फ़ाइनल रैंकिंग 

करूआना नें कार्यकिन के खिलाफ मैच को छोड़ दे तो पूरे टूर्नामेंट में शुरुआत से ही अच्छा खेल दिखाया और   9.0/14 अंक बनाकर 1 अंक के अंतर से खिताब पर कब्जा जमाया  | Photo: Amruta Mokal

भारत के लिए कोई ना कोई तो था , जी हाँ फीडे उपाध्यक्ष डीवी सुंदर नें करूआना को विजेता ट्रॉफी प्रदान की  | Photo: World Chess

तो अब नवंबर में लंदन में करूआना  कार्लसन के ताज को चुनौती देते नजर आएंगे  | Niki Riga

जीत की तलाश में हार के करीब जा पहुंचे कार्यकिन अंततः ड्रॉ करने में सफल रहे | Photo: World Chess
मुझे लगता है मैं अच्छा खेला -डिंग 

ममेद्यारोव नें पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया पर इतना काफी ना था !

वेसली सो के साथ क्या हुआ इस टूर्नामेंट में सुने 
आखिरकार कैसे एक बार फिर अरोनियन के लिए यह टूर्नामेंट एक बुरा सपना साबित हुआ 

यह विडियो देखना ना भूले !!

करूआना से मेरी मुलाक़ात रुस में 2012 में हुई थी , और बेहद ही विनम्र स्वभाव के कम बोलने वाले करूआना और कार्लसन के तौर तरीको में बड़ा अंतर है और यह बात साफ है की आने वाली विश्व चैंपियनशिप बेहद ही रोमांचक होने की संभावना है  


Contact Us