chessbase india logo

बेल इंटरनेशनल शतरंज - विदित गुजराती बढ़त पर

by Niklesh Jain - 28/07/2019

स्विट्ज़रलैंड की खुबसूरत वादियों से भारत के लिए अच्छी खबर आ रही है भारत के युवा सितारे विदित गुजराती लय में लौट आये है ,कुछ समय से अपनी लय की तलाश में विदित संघर्ष करते नजर आ रहे थे पर आख़िरकार जीत की भूख के साथ तैयार और चौकन्ने विदित वापस आ गए है ,बेल इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल में विदित नें अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 4 राउंड में 2 जीत और 2 ड्रा के सहारे 3 अंक बनाते हुए  बढ़त हासिल कर ली है। अभी तक के अपने प्रदर्शन से विदित नें अपनी विश्व रैंकिंग और एलो रेटिंग में भी सुधार किया है अब उम्मीद यही है की वह अपनी इस शानदार शुरुआत का एक शानदार अंत भी करेंगे । 

बेल इंटरनेशनल में विदित गुजराती अकले भारतीय है प्रतियोगिता में उनके अलावा हंगरी के पीटर स्वीडलर ,अमेरिका के समेउल शंकलंद , पेरु के जॉर्ज कोरी ,स्विट्जरलैंड के निको गेओर्जियडिस और सेबास्टियन बोगनेर ,उजबेकस्तान के अबदू सत्तारोव , ईरान के परहम मघसूदलू भाग ले रहे है ।

Overall-Ranking

RankNameGamesClassicRapidBlitzTotal
1GM Santosh Vidit25881127
2GM Sam Shankland25791026
3GM Peter Leko255106.521.5
4GM Parham Maghsoodloo25389.520.5
5GM Jorge Cori2557719
6GM Nodirbek Abdusattorov2555818
7GM Nico Georgiadis2536211
8GM Sebastian Bogner2553210

बेल इंटरनेशनल शतरंज में विदित ना सिर्फ क्लासिकल बल्कि ओवरआल क्लासिकल रैपिड और ब्लिट्ज में भी सबसे आगे चल रहे है

विदित नें प्रतियोगिता की शुरुआत पहले राउंड में पेरु के युवा ग्रांड मास्टर जॉर्ज कोरी को मात देकर की

पहले राउंड में जीत के साथ शुरुआत करने के बाद विदित नें दुसरे राउंड में अमेरिकन शंकलंद से मुकाबला ड्रा खेला

तीसरा राउंड विदित के लिए बेहद ख़ास रहा जब उन्होंने पूर्व विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर पीटर लेको को मात देते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की हुए एकल बढ़त हासिल कर ली

चौंथा राउंड विदित के लिए मुश्किलों भरा रहा और उन्होंने शानदार रक्षात्मक खेल दिखाते हुए अपना आधा अंक बचा लिया

तो उम्मीद यही है की बेल इंटरनेशनल शतरंज विदित के खेल जीवन का एहम पड़ाव साबित हो और यह युवा भारतीय सितारा वहां तक पहुंचे जहाँ तक वह जाना चाहते है !

अब तक हुए सभी मुकाबले



Contact Us