chessbase india logo

भोपाल इंटरनेशनल - वियतनाम के ट्रान जीतेंगे खिताब ?

by Niklesh Jain - 28/12/2018

मध्य भारत के सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट भोपाल ओपन 2018 अब अपने अंतिम  पड़ाव पर आ गया है और एक बार फिर खिताब विदेशी खिलाड़ी की झोली में जाता दिखाई दे रहा है । तो देखना होगा की सबसे आगे चल रहे वियतनाम के ट्रान मिन्ह क्या अपनी बढ़त को कायम रखते हुए खिताब अपने नाम कर पाएंगे या फिर अंतिम राउंड में हमें कोई उलटफेर देखेने को मिलेगा । वैसे तीन भारतीय खिलाड़ी विघ्नेश एनआर , राहुल वीएस और उत्कल रंजन साहू किसी भी उलटफेर की स्थिति में 7.5 अंको के साथ अब भी खिताब के दावेदार बने हुए है । मेजबान मध्य प्रदेश के अनुज श्रीवात्रि और अंकित गजवा भी अंतिम राउंड जीतकर शीर्ष 10 में जगह बना सकते है । इन सबसे अलावा कल चेसबेस इंडिया भोपाल ओपन जीएम टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया जिसमें 190 खिलाड़ियों नें प्रतिभागिता की जिस पर जल्द ही आप एक रिपोर्ट पढ़ेंगे । 

भोपाल में चले रहे मध्य भारत के सबसे प्रतिष्ठित भोपाल ओपन ग्रांड मास्टर शतरंज स्पर्धा के आखिरी निर्णायक राउंड के पहले हुए नौवे राउंड में अब तक सयुंक्त बढ़त पर चल रहे वियतनाम के ग्रांडमास्टर ट्रान मिन्ह नें आज पहले बोर्ड पर रूस के दिग्गज खिलाड़ी आन्द्रे दवीयटकिन को पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली ।

वजीर के प्यादे को चलकर जब ट्रान नें शुरुआत की तो आन्द्रे नें उन्हे कुछ अलग तरीके से जबाब देने की कोशिश की और मुख्य ओपनिंग से हटकर चालें खेली और यही निर्णय उनके लिए मुसीबत बन गया और मात्र 35 चालों में ही उन्हे हार स्वीकार करनी पड़ी ।

दूसरे बोर्ड और तीसरे बोर्ड पर मैच अनिर्णीत रहे । दूसरे बोर्ड पर भारत के श्याम निखिल नें अब तक बढ़त पर चल रहे वियतनाम के ग्रांडमास्टर नुएन वान हुय को बराबरी पर रोकते हुए सयुंक्त दूसरे स्थान पर भेज दिया ।

तीसरे बोर्ड पर मध्य प्रदेश के प्रतियोगिता में शीर्ष खिलाड़ी फीडे मास्टर अनुज श्रीवात्रि नें शानदार खेल का प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता के तीसरे सीड अर्मेनिया के ग्रांडमास्टर केरेन मोवेस्जियन को ड्रॉ पर रोक लिया । इसके साथ ही अनुज अब सयुंक्त तीसरे स्थान पर है और कल अगर वह जीत दर्ज करते है तो शीर्ष 10 में उनका आना तय हो जाएगा ।

वहीं प्रदेश के ही फीडे मास्टर अंकित गजवा नें आज हमवतन इंटरनेशनल मास्टर के. रत्नाकरण को बराबरी पर रोका और वह भी अब 7 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर है ।

राउंड 9 के बाद वियतनाम के ट्रान मिन्ह 8अंको के साथ पहले स्थान पर , 7.5 अंको के साथ वियतनाम के ही नुएन वान हुय ,स्लोवाकिया के माणिक मिकुलस ,भारत के विघ्नेश एनआर ,राहुल वीएस और उत्कल रंजन साहू सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है , जबकि मेजबान मध्य प्रदेश के अनुज श्रीवत्रि और अंकित गजवा समेत 12 खिलाड़ी 7 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है ।

तो क्या ट्रान इस बार भोपाल ओपन 2018 का खिताब अपने नाम करेंगे 

कौन हासिल करेगा इन शानदार ट्राफियों की दावेदारी 

क्या उत्कल रंजन साहू जीत के साथ अपना इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल करेंगे ?

मिले मध्यप्रदेश के इस नन्हें मास्टर लक्ष्येश मोहन गुप्ता से 

चेसबेस इंडिया भोपाल ओपन ब्लिट्ज़ स्पर्धा 

 

भोपाल ओपन के राउंड 9 के बाद चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज़ स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें करीब 190 खिलाड़ियों नें भाग लिया प्रतियोगिता का खिताब इंटरनेशनल मास्टर आर रत्नाकरण नें अपने नाम किया जल्द ही आप पढ़ेंगे हमारी रिपोर्ट 

रैंक राउंड 9 के बाद 

Rk.SNo NameTypsexFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 Krtg+/-
12
GMTran Tuan MinhVIE2524VIE8,00,053,057,550,257109,0
29
IMNguyen Van HuyVIE2438VIE7,50,053,058,547,2561014,0
36
IMVignesh N RIND2455TN7,50,052,056,545,756105,2
412
Raahul V SU15IND2381TN7,50,050,554,044,00720-3,0
518
Sahoo Utkal RanjanIND2286ODI7,50,049,553,543,2562045,8
611
GMManik MikulasSVK2410SVK7,50,045,548,539,75610-5,7
73
GMMovsziszian KarenARM2505ARM7,00,052,055,541,25610-2,2
88
IMShyaamnikhil PIND2448RLYS7,00,052,055,541,255106,9
915
IMTran Minh ThangVIE2342VIE7,00,050,555,040,756106,1
1014
FMAnuj ShrivatriU15IND2357MP7,00,049,053,038,75620-1,6
1110
GMLaxman R.R.IND2436RLYS7,00,049,052,537,256101,5
1213
IMRathnakaran K.IND2366RLYS7,00,048,053,039,75610-4,2
137
IMNitin S.IND2450TN7,00,048,051,538,25510-4,5
1423
Nayak RajeshIND2173ODI7,00,046,551,038,506200,0
151
GMAleksandrov AleksejBLR2590BLR7,00,046,550,537,50710-12,8
1621
GMZiatdinov RasetS60USA2252USA7,00,046,050,537,75610-3,2
1720
FMGajwa AnkitIND2253MP7,00,046,050,537,256204,8
1833
AGMSa KannanIND2069TN7,00,043,047,536,50620-9,8
1925
FMPurushothaman ThirumalaiIND2169AP6,50,051,056,037,25620-0,4
204
GMDeviatkin AndreiRUS2464RUS6,50,051,055,035,75610-4,2
2162
Sri Sai Baswanth PIND1921TEL6,50,050,554,537,2562057,8
225
IMKhusenkhojaev MuhammadTJK2455TJK6,50,049,554,036,50510-9,0
2351
Vaibhav Jayant RautIND2005MAH6,50,047,552,036,0054059,2
2488
Pandey SrishtiwIND1825MAH6,50,047,552,035,0064093,2
2517
IMElgabry MohsenEGY2305EGY6,50,047,051,535,00620-26,6
26106
Ayush SharmaU13IND1778MP6,50,047,050,534,25640137,6
2724
CMSubrota BiswasBAN2171BAN6,50,046,050,535,0064026,8
2882
AGMVignesh NU13IND1852TN6,50,046,050,033,5064089,6
2952
Nitin Shankar MadhuU15IND2002TN6,50,045,049,033,506402,4

Show complete list ( पूरी सूची देखे )

पेयरिंग 

राउंड 10 सुबह 10 बजे ,28 दिसंबर 

Bo.No. NameTypRtgClub/CityPts.ResultPts.NameTypRtgClub/City No.
12
GMTran Tuan Minh2524VIE8GMManik Mikulas2410SVK
11
212
Raahul V SU152381TNIMVignesh N R2455TN
6
39
IMNguyen Van Huy2438VIESahoo Utkal Ranjan2286ODI
18
421
GMZiatdinov RasetS602252USA77GMAleksandrov Aleksej2590BLR
1
53
GMMovsziszian Karen2505ARM77IMTran Minh Thang2342VIE
15
67
IMNitin S.2450TN77FMAnuj ShrivatriU152357MP
14
723
Nayak Rajesh2173ODI77IMShyaamnikhil P2448RLYS
8
810
GMLaxman R.R.2436RLYS77FMGajwa Ankit2253MP
20
913
IMRathnakaran K.2366RLYS77AGMSa Kannan2069TN
33
104
GMDeviatkin Andrei2464RUSNitin Shankar MadhuU152002TN
52
115
IMKhusenkhojaev Muhammad2455TJKSri Sai Baswanth P1921TEL
62
1251
Vaibhav Jayant Raut2005MAHIMElgabry Mohsen2305EGY
17
1382
AGMVignesh NU131852TNIMSarwat Walaa2276EGY
19
1488
Pandey Srishti1825MAHWGMSafranska Anda2189FRA
22
1524
CMSubrota Biswas2171BANSibi Visal R1884TN
72
1625
FMPurushothaman Thirumalai2169APJoshi Abhijeet1905MAH
65
1749
AGMRathneesh RU152017TNAIMAbhay Bandewar1793MP
103
18106
Ayush SharmaU131778MP6Mahindrakar Indrajeet2106MAH
28
1964
Vijay Shreeram PU151907TN66IMAmeir Moheb2327EGY
16
2029
Rathore S.K.2106MP66CMLama Milan1897NEP
67

अब तक खेले गए सभी मैच -

 

 



Contact Us