chessbase india logo

एशियन सिटी - भारत की भुवनेश्वर को रजत पदक

by निकलेश जैन - 03/09/2017

धीरे-2 ही सही पर अब एशियन महाद्वीप में शतरंज टीम स्पर्धाए भी महत्व हासिल कर रही है और उम्मीद है यह रफ्तार हमें खेल के प्रचार प्रसार में और बेहतर अवसर देंगी । खैर बात करे भुवनेश्वर के किट विश्व विद्यालय की जो की अब भारत के लिए विश्व स्तरीय प्रतियोगिताए आयोजित करने का गढ़ बन गया है पिछले ही वर्ष हुई विश्व जूनियर चैंपियनशिप से लेकर हर वर्ष होने वाले किट अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा तक यह स्थान भारतीय शतरंज को नई ऊँचाइयाँ प्रदान कर रहा है । तो इस बार यह गवाह बना एशियन सिटी शतरंज स्पर्धा के आयोजन का , 7 दिनो तक चली इस स्पर्धा में किट विश्वविद्यालय भुवनेशवर की टीम नें रजत पदक हासिल करने का गौरव हासिल किया ,स्वर्ण पदक ईरान की रशत को तो कांस्य पदक ढाका के नाम रहा । पढे यह लेख 

स्वर्ण पदक विजेता , टीम  - रशत , ईरान 

भुवनेश्वर , उड़ीसा ( निकलेश जैन ) किट विश्वविद्यालय मे एशियन शतरंज संघ और अखिल भारतीय शतरंज संघ के सयुंक्त तत्वाधान में पिछले एक सप्ताह से हो रही एशियन सिटी शतरंज स्पर्धा में 8 देशो की 12 टीमों के बीच हुए मुक़ाबले में ईरान की रशत टीम नें खिताब अपने नाम कर लिया , रशत टीम नें कुल 9 मे से 8 मैच जीतकर कर 16 अंको के साथ पहली बार यह खिताब और स्वर्ण पदक अपने नाम किया ।

फ़ाइनल रैंकिंग 

Rk.SNo TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4 
11Rasht, Iran980116029,5519,8
22Bhubaneswar, India962114026,5435,0
33Dhaka, Bangladesh961213022,0390,0
44Penang, Malaysia952212022,5361,0
56Kolkata, India94149018,5293,3
67Puri, India92438016,5280,8
75Dubai, UAE92347015,0216,8
88Muscat, Oman92347014,0213,0
99Alquds, Palestine93157011,0170,8
1010Chinese Taipei92256016,0254,5
1112Bhubaneswar'A, India92165012,0175,0
1211Cuttack, India91264012,5190,8

 


वही भारत की भुवनेशर किट टीम नें 6 जीत और 2 ड्रॉ के सहारे कुल 14 अंको के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया

वंही शुरुआत में थोड़ा कमजोर नजर आई बांग्लादेश की ढाका की टीम नें अंतिम राउंड में अच्छा खेल दिखाते हुए 6 जीत और 1 ड्रॉ के साथ कुल 13 अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया सबसे बड़ी जीत के तौर पर उन्होने विजेता टीम रशत को एकमात्र हार का स्वाद चखाया । मलेशिया की पेनांग 12 अंको के साथ चौथे तो कोलकाता 9 अंको के साथ पांचवे स्थान पर रही । 


राकेश जेना को व्यक्तिगत स्वर्ण पदक !!
भुवनेश्वर की जीत में सबसे ज्यादा योगदान दिया इंटरनेशनल मास्टर युवा राकेश जेना नें उन्होने दूसरे बोर्ड पर खेलते हुए  9 मैच में से 7 अंक बनाते हुए व्यक्तिगत स्वर्ण पदक हासिल किया । वही टीम के लिए तीसरे बोर्ड पर 9 में से 6.5 अंक बनाने वाले उत्कल रंजन साहू को व्यक्तिगत रजत पदक हासिल हुआ । वंही पांचवे बोर्ड पर महिला ग्रांड मास्टर किरण मनीषा मोहंती नें 8 में से 5.5 अंक बनाकर व्यक्तिगत कांस्य पदक हासिल किया टीम की कप्तानी करते हुए पहले बोर्ड पर इंटरनेशनल मास्टर स्वयं मिश्रा नें 8 मे से 6.5 अंक जुटाये टीम के लिए शेखर चन्द्र साहू मेंटर की भूमिका में नजर आए । 

 बोर्ड प्राइज़  :-

बोर्ड - 1

 

Rank

Name

Team

1

Tahbaz Arash

Rasht, Iran

2

Looi Xin Hao

Penang, Malaysia

3

Rahman Syed Mahfuzur

Dhaka, Bangladesh

 

बोर्ड -2

 

Rank

Name

Team

1

Rakesh Kumar Jena

Bhubaneswar, India

2

Sultan Ibrahim

Dubai, UAE

3

Wong Yinn Long

Penang, Malaysia

बोर्ड -3

 

Rank

Name

Team

1

Faghirnavaz Ali

Rasht, Iran

2

Sahoo Utkal Ranjan

Bhubaneswar, India

3

Islam Kh. Aminul

Dhaka, Bangladesh

बोर्ड -4

 

 

Rank

Name

Team

 

1

Sadeh Shahin

Rasht, Iran

 

2

Nayak Rajesh

Puri, India

 

3

Tan Jun Ying

Penang, Malaysia

 

 

बोर्ड -5

 

 

Rank

Name

Team

 

1

Soozankar A.M.

Rasht, Iran

 

2

Rahman Md. Taibur

Dhaka, Bangladesh

 

3

Kiran Manisha Mohanty

Bhubaneswar, India

किट के संस्थापक और आसाधारण व्यक्तित्व श्री अच्युता सामंता जिनकी वजह से लाखो लोग शिक्षा प्राप्त कर उत्तम जीवन जी रहे है ,का कार्यक्रम में आना ही सम्मान की बात थी । उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालता जल्द ही आपको एक लेख नजर आएगा । 

 


Contact Us