chessbase india logo

एशियन U14 नेशंस कप - भारत नें जीता स्वर्ण पदक

by Niklesh Jain - 02/04/2021

भले ही ऑन द बोर्ड शतरंज के मुक़ाबले कोविड के चलते बंद है पर ऑनलाइन शतरंज से भारत के लिए लगातार अच्छी खबर आती रहती है , इस बार खबर आई है अंडर 14 आयु वर्ग की एशियन नेशंस कप शतरंज चैंपियनशिप से जहां पर भारत नें एक नहीं दो पदक हासिल किए है , टीम फॉर्मेट मे हुई इस चैंपियनशिप मे भारत की ए टीम नें स्वर्ण तो बी टीम नें कांस्य पदक हासिल किए जबकि ईरान की टीम रजत पदक हासिल करने मे कामयाब रही । ऑनलाइन खेले गए इस टूर्नामेंट मे एशिया की कुल 32 टीम नें  भाग लिया था , टूर्नामेंट को 9 राउंड के स्विस फॉर्मेट मे खेला गया जिसमें भारतीय टीम नें एक बार फिर साबित किया की भारत की युवा पीढ़ी किस स्तर का खेल जानती है , पढे यह लेख 

एशियन अंडर 14 नेशंस कप शतरंज – भारत बना विजेता ,पाकिस्तान को अंतिम स्थान 

भारतीय शतरंज को आने वाले दिनो मे शतरंज का सबसे बड़ा सुपर पावर यूं ही नहीं कहा जाता । भारत के अंडर 14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों नें एक बार फिर इसे साबित किया । विश्व शतरंज संघ और एशियन शतरंज संघ द्वारा आयोजित एशियन नेशंस कप अंडर 14 शतरंज मे भारत नें टीम स्पर्धा के स्वर्ण और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया । भारत की ए टीम नें स्वर्ण तो बी टीम नें कांस्य पदक हासिल किया । एशिया की कुल 32 टीमों नें इसमें प्रतिभागिता की जिनके बीच स्विस लीग के आधार पर कुल 9 राउंड खेले गए ।

शीर्ष 3 टीम 

Rk.SNoTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4 
11India - 'A'97111525,50545,3
22IRAN Open A96211425,50504,5
35India - 'B'95311322,50465,5

भारत ए टीम नें 7 जीत 1 हार और 1 ड्रॉ से कुल 15 अंक बनाकर खिताब जीता , टीम नें हाँग काँग , मलेशिया ,मंगोलिया , कजाकिस्तान ,फिलीपींस ,ईरान और इन्डोनेशिया जैसी टीम को हराया जबकि एकमात्र हार उन्हे भारत की बी टीम से मिली ।

टीम मे भारत सुब्रमण्यम , शाहिल दे , राहिल मलिक ,सौहार्द बसेक और देव शाह शामिल थे । 

टीम की जीत मे भारत सुब्रमण्यम नें खास भूमिका निभाई और 9 मैच मे कुल 8 अंक बनाए 

देखे भारत के सभी मुक़ाबले 

सौहाद्र बासेक पूरे टूर्नामेंट मे अविजित रहे और 8.5 अंक बनाकर टॉप स्कोरर रहे 

सौहाद्र के सभी मुक़ाबले 

 

भारत की बी नें 5 जीत एक हार और 3 ड्रॉ से कुल 13 अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया टीम को एकमात्र हार कजाकिस्तान से मिली । टीम मे प्रणीथ वुप्पाला ,रोहित एस , श्रेयस पय्याप्पत , तन्मय जैन और मनीष ओम कदम शामिल थे । 14 अंको के साथ ईरान ने रजत पदक हासिल किया जबकि पाकिस्तान 9 मैच मे 8 हार एक ड्रॉ के साथ अंतिम 32वे स्थान पर रहा । 

फीडे ट्रेनर प्रफुल जावेरी नें टीम को प्रेरित रखने और मार्गदर्शन देने मे खास भूमिका निभाई