CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

अल्टिबॉक्स नॉर्वे शतरंज - लय में लौटते विश्वनाथन आनंद

by Niklesh Jain - 01/06/2018

दुनिया के सबसे कठिन सुपर ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट में भारत के 5 बार के क्लासिकल विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद पहले तीन राउंड में बेहतर खेलते नजर आए है और विश्व टॉप 10 में वापसी के लिए उन्हे आने वाले राउंड में जीत की तलाश भी होगी अभी हुए तीन मुक़ाबले में वह अपनी सीमा की समझते हुए बेहद संतुलित तो खेल ही रहे है पर खेल को रोचक बनाने की कोशिश भी कर रहे है .आनंद बीते लगभग दो दशक के अपने सबसे कम रेटिंग पर है पर उन्होने बार बार उम्र को एक नंबर साबित किया है । विश्व रैपिड चैम्पियन बनना इसी का एक प्रमाण था । प्रतियोगिता आनंद के लिए अपने आप में थोड़ा अलग इसीलिए है की शायद विश्व चैम्पियन बनने के बाद यह पहला मौका है जब वह किसी टूर्नामेंट के अंतिम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी है और यह बात उन्हे अच्छा करने के लिए जरूर प्रेरित करेगी !!



 

दुनिया के सबसे कठिन टूर्नामेंट माने जा रहे इस आयोजन में विश्व टॉप 10 के आठ खिलाड़ियों की प्रतिभागिता इसे बेहद खास बनाती है । बड़ी बात यह है की 5 बार के विश्व चैम्पियन और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद प्रतियोगिता के अंतिम वरीय खिलाड़ी है और इससे आप इस प्रतियोगिता के स्तर का अंदाजा लगा सकते है । वर्तमान विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन और 5 बार के क्लासिकल विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद के लिए  टूर्नामेंट एक बड़ा मौका बनकर सामने आया है और  पुनः विश्व टॉप 10 में शामिल होने के लिए यह एक अच्छा अवसर है ।  

आज जारी हुई रेटिंग मे आनंद 2759 अंक के साथ विश्व रैंकिंग में 14 वे स्थान पर है ऐसे में पुनः उनका शीर्ष 10 में शामिल होना उनके अच्छे प्रदर्शन के साथ साथ नाकामुरा और अरोनियन के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा । 

राउंड 1 - आनंद vs अरोनियन 

पहले ही राउंड में आनंद के सामने अरोनियन थे जिन्हे एक दिन पहले ही आनंद नें ब्लिट्ज़ में पराजित किया था । रायलोपेज में आनंद नें 9 वी चाल में अपने ऊंट को घोड़े से बदलकर अरोनियन को चौंकाकर एक अतिरिक्त प्यादा तो लिया पर अरोनियन के दोनों ऊंट और हाथी की सक्रियता नें आनंद को इसका फायदा नहीं उठाने दिया और अंत में हाथी के एंडगेम में मैच आसानी से ड्रॉ पर समाप्त हुआ । 

राउंड 2 - नाकामुरा vs आनंद 

आनंद काले मोहरो से खेल रहे थे और नाकामुरा नें क्वीन गेंबिट डिकलाइन वेरिएशन में आनंद के उपर हमला करने की कोशिश की पर आनंद नें अपने मोहरो की सक्रियता से उन्हे कोई भी मौका नहीं दिया । लगातार अंतराल पर आनंद खेल से मोहरो की अदला बदली करने में कामयाब रहे और खेल 29 चालों में बराबरी पर समाप्त हुआ । अन्य सभी मुक़ाबले भी अनिर्णीत रहे । विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें रूस के सेरगी कार्याकिन से , फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव नें चीन के डींग लीरेंन से ,अमेरिका के फेबियानों करूआना नें अजरबैजान के ममेद्यारोव से ,और अर्मेनिया के लेवान आरोनियन नें अमेरिका के वेसली सो से ड्रॉ खेला

राउंड 3 - आनंद vs डिंग लीरेन 

विश्वनाथन आनंद की तो आज चीन के युवा सनसनी डिंग लीरेंन आनंद के डिफ़ेस को नहीं तोड़ पाये और एक अतिरिक्त प्यादा होते हुए भी उन्हे मैच को ड्रॉ करने पर विवश  करने पर विवश होना पड़ा । दरअसल पहले आनंद ने ही एक अतिरिक्त प्यादा बलिदान करते हुए मैच को रोचक बनाने का प्रयास किया पर डिंग नें उन्हे कोई भी बढ़त बनाने का मौका नहीं दिया । इस ड्रॉ के साथ आनंद 1.5 अंको के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर बने हुए है । अन्य तीन  मुक़ाबले भी अनिर्णीत रहे । अजरबैजान के ममेद्यारोव नें रूस के सेरगी कार्याकिन से , फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव नें अमेरिका के करूआना से ,अमेरिका के वेसली सो नें हमवतन हिकारु नाकामुरा से मैच ड्रॉ खेला । तीन राउंड के बाद दो  जीत और एक ड्रॉ के साथ 2.5 अंक लेकर कार्लसन सबसे आगे तो करूआना 1 अंक के साथ सबसे पीछे चल रहे है जबकि अन्य सभी खिलाड़ी तीनों  मैच ड्रॉ खेलकर 1.5  अंक पर है । 

 

अल्टिबॉक्स नॉर्वे शतरंज के तीसरे राउंड मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें बेहद ही शानदार खेल में विश्व कप विजेता अर्मेनिया के लेवान अरोनियन को पराजित करते हुए एक अंक की बढ़त हासिल कर ली है साथ ही अपनी विश्व रैंकिंग में शानदार बढ़त हासिल करते हुए 2850 अंक के साथ अपने नंबर एक के ताज को और मजबूती प्रदान कर दी है ।विश्व चैंपियनशिप के पहले उन्होने इस टूर्नामेंट में अपने पुराने अंदाज में लौटने के संकेत दे दिये है । पहले करूआना और फिर अरोनियन पर जीत से उनके इरादे साफ है । 

विश्व चैंपियनशिप से पहले दोनों के बीच यह अंतिम मुक़ाबला था और निश्चित तौर पर कार्लसन नें मैच के पहले ही मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली है 

अरोनियन के लिए विश्व कप के बाद से शुरू हुआ बुरा दौर अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा , लगता है वह अब तक कैंडीडेट के सदमे से उबर नहीं पाये है 

राउंड 3 के बाद अंक तालिका !

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
TBPerf.
1
GM
2843
2.5
3
2.75
3062
2
GM
2782
1.5
3
2.75
2810
3
GM
2791
1.5
3
2.25
2773
3
GM
2769
1.5
3
2.25
2776
5
GM
2760
1.5
3
2.00
2775
5
GM
2808
1.5
3
2.00
2798
5
GM
2778
1.5
3
2.00
2772
5
GM
2789
1.5
3
2.00
2807
9
GM
2764
1.0
3
1.50
2669
9
GM
2822
1.0
3
1.50
2688
TBs: Sonneborn-Berger

अब तक हुए सभी मैच अगर आप चेसबेस प्रीमियम मेम्बर है तो इसे निःशुल्क डाऊन लोड करे 




Contact Us