chessbase india logo

नॉर्वे शतरंज 2019- क्या आनंद दोहराएंगे परिणाम ?

by Niklesh Jain - 01/06/2019

स्टावांगर , नॉर्वे में  विश्व के शीर्ष 10 शतरंज खिलाड़ियों के बीच होने वाले दुनिया के सबसे मजबूत टूर्नामेंट अल्टिबॉक्स नॉर्वे शतरंज में एक बार फिर भारत के शीर्ष खिलाड़ी और 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद खेलते हुए नजर आएंगे । प्रतियोगिता मे दुनिया भर की नजर होगी मेजबान देश के मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन पर जो लगातार खियाब जीत कर अपने खेल जीवन के सबसे बेहतरीन लय में नजर आ रहे है और सार्वकालिक रेटिंग हासिल करने के अपने ही रिकार्ड को तोड़ने के करीब है । बात करे आनंद की तो आनंद इस प्रतियोगिता के समय विश्व रैंकिंग में नौवे स्थान पर पहुँच गए है देखना होगा की क्या क्लासिकल शतरंज के इस बड़े मंच मे आनंद अपना पिछले बार का अच्छा प्रदर्शन दोहराएंगे । पढे यह लेख 

पिछले वर्ष आनंद नें अंतिम राउंड में कार्याकिन के उपर जीत के साथ प्रतियोगिता का समापन किया था 

2018 मे आनंद नें काले मोहोरो से खेलते हुए मेक्सिम लाग्रेव को भी प्रतियोगिता के 7 वे राउंड में मात दी थी और एक समय खिताब के दावेदार बन गए थे 

आनंद और कार्लसन के अलावा अन्य खिलाड़ियों में विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानों करूआना ,चीन के डिंग लीरेन और यू यांगी ,अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव ,फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव , रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक , अर्मेनिया के लेवान अरोनियन और अमेरिका के वेसली सो नजर आएंगे ।

पिछले वर्ष करूआना नें अपने लाजबाब प्रदर्शन से खिताब अपने नाम किया था क्या वो इसे दोहराएंगे ?

क्या अपने घर में कार्लसन इस खिताब को जीतकर लगातार छठे खिताब को हासिल करेंगे और 2900 की ओर कदम बढ़ाएँगे ?

हिन्दी में सभी जानकारी के लिए हमारे हिन्दी यूट्यूब चैनल पर लाइव उपडेट के लिए सबस्क्राइब करे !

प्रतियोगिता 3 जून से 15 जून के दौरान खेली जाएगी । सबसे पहले 3 जून को शतरंज का फटाफट फॉर्मेट ब्लिट्ज़ खेला जाएगा जिसमें हर खिलाड़ी को 3 मिनट मिलेंगे और हर चाल में 2 सेकंड मिलेंगे । इसमें कुल 9 राउंड राउंड रॉबिन आधार पर खेले जाएँगे । क्लासिकल मैच 4 जून से शुरू होंगे और सबसे खास बात यह की खिलाड़ियों को 30 चालों के पहले मैच ड्रॉ खेलने की अनुमति नहीं है साथ ही बाकी टूर्नामेंट से इतर यहाँ जीतने पर 2 अंक मिलेंगे जबकि ड्रॉ होने की स्थिति में खिलाड़ी को टाईब्रेकर का सामना हर राउंड में करना होगा ।  


Contact Us