chessbase india logo

ब्रेकिंग न्यूज़ - 39 सदस्यीय भारतीय दल जाएगा रूस

by ChessBase India - 07/02/2018

भारत सरकार के खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा इतिहासिक निर्णय लेते हुए भारत के 39 सदस्यीय दल को विश्व के सबसे बड़े और कठिन ओपन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट ऐरोफ्लोट ओपन में प्रतिभागिता के लिए अनुमति प्रदान कर दी है । प्रतियोगिता में भारत से कुल 18 पुरुष खिलाड़ी  ,17 महिला खिलाड़ी और 4 प्रशिक्षक भाग लेंगे । अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ( एआईसीएफ़ ) से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरे को पूरी तरह से भारत सरकार प्रायोजित करेगी । भारतीय शतरंज के इतिहास में यह पहला मौका है जब इतनी संख्या में शतरंज खिलाड़ियों को जाने का मौका मिला है । निश्चित तौर पर यह दौरा भारतीय प्रतिभाओं के लिए एक शानदार अवसर साबित होगा । इस प्रयास के लिए एआईसीएफ़ और खेल मंत्रालय बधाई के पात्र है । 

इस पत्र के माध्यम से एआईसीएफ़ ने कल अपने सोशल मीडिया में यह जानकारी जारी की 

भारतीय युवा कार्यक्र्म और खेल मंत्रालय का यह कदम भारतीय शतरंज प्रतिभाओं के लिए आगे बढ्ने के नए दरवाजे खोलने वाला है 

भारत सिंह जी नें चेसबेस इंडिया को बताया की वह खेल मंत्रालय के इस निर्णय से बेहद खुश है क्यूंकी खासतौर पर भारतीय जूनियर खिलाड़ियों के लिए 
यह एक बेहद शानदार दौरा साबित होगा

 

ऐरोफ़्लोट ओपन रूस में 19 फरबरी से 2 मार्च के दौरान खेला जाएगा 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय दल कुछ इस प्रकार है

 

सीनियर खिलाड़ी 

विदित गुजराती पद्मिनी राऊत 
2मुरली कार्तिकेयन विजयालक्ष्मी सुब्बारमन 
3अरविंद चितांबरम ईशा करवाड़े 
4अधिबन भास्करन सौम्या स्वामीनाथन 
आरआर लक्ष्मण मेरी एन गोम्स 
अभिजीत कुंटे एम महालक्ष्मी 

 

जूनियर खिलाड़ी 

 

कुमार गौरव वैशाली आर 
2मोहम्मद नुबेर शाह शेख ऋतुंभरा बिधर 
3रौनक साधवानी अर्पिता मुखर्जी 
4मुथईया अल लस्या जी 
कृष्णा तेजा एन मेघना सीएच 
6एस प्रसन्ना जीशिथा डी 

 

सब जूनियर खिलाडी 

मित्रबा गुहा हर्षिता गुदांती 
अर्जुन एरगासी वन्तिका अग्रवाल 
राजदीप सरकार तोशाली वी 
एस जयकुमार लक्ष्मी सी 
राहुल श्रीवास्तव पी तान्या पांडे 
राकेश कुमार जेना 

 

टीम अधिकारी 

लंका  रवि 
दिनेश शर्मा 
निकलेश जैन 
श्रीमति एस सुजाता 

 

प्रतियोगिता कार्यक्रम 

 Tournaments A, BTournament C
Arrival and RegistrationFeburary 19Feburary 19
Opening CeremonyFeburary 19, 21:00Feburary 19, 21:00
Round 1February 20: 15:00February 20: 09:30
Round 2February 21: 15:00February 21: 09:30
Round 3February 22: 15:00February 22: 09:30
Round 4February 23: 15:00February 23: 09:30
Round 5February 24: 15:00February 24: 09:30
Round 6February 25: 15:00February 25: 09:30
Round 7February 26: 15:00February 26: 09:30
Round 8February 27: 15:00February 27: 09:30
Round 9February 28: 15:00February 28: 09:30
Blitz TournamentMarch 1: 10:00 
Closing Ceremony, prizesMarch 10: 18:00 
DepartureMarch 1 - 2March 1- 2

 

Prize fund

This time the festival has the guaranteed prize fund amounting to EUR 140,000. This includes the prizes for the Blitz Tournament. The total prize fund of the three tournaments is EUR 120,000, the total prize fund Group A is EUR 65,000. Here are the details:

Tournament A: for players with a FIDE rating over 2549. The winner will be entitled to participate in the round robin Super Tournament in Dortmund 2018.
1st Prize€18,000
2nd Prize€10,000
3rd Prize€7000
4th Prize€4000
5th Prize€3000
6th - 10th Prizes€1700 х 5 = €8500
11th - 15th Prizes€1,200 х 5 = €6000
16th -20th Prizes€700 х 5 = €3500
21st - 30th Prizes€500 х 10 = €5000
Total prize fund€65,000
Tournament B: for chessplayers with a FIDE rating less than 2550, but higher than 2299.
1st Prize€8000
2nd Prize€5500
3rd Prize€3500
4th Prize€2000
5th Prize€1500
6th - 10th Prize€850 х 5 = €4250
11th -15th Prize€550 х 5 = €2750
16th - 25th Prize€450 х 10 = €4500
26th- 35th Prize€300 х 10 = €3000
Total prize fund€35,000
Tournament C: for chessplayers with a FIDE rating lower than 2300 or without rating.
1st Prize€3000
2nd Prize€2300
3rd Prize€1500
4th Prize€1000
5th Prize€700
6th - 10th Prizes€500 х 5 = €2500
11th -15th Prizes€400 х 5 = €2000
16th - 25th Prizes€250 х 10 = €2500
26th- 35th Prizes€200 х 10 = €2000
Total prize fund€17,500
Blitz Tournament: a double nine-round Swiss Blitz Tournament will be held on March 10. Time control: 3 minutes with an increment of 2 seconds per move.
1st Prize€5000
2nd Prize€3000
3rd Prize€2000
4th Prize€1500
5th Prize€1000
6th -10th Prizes€700 х 7 = €3500
11th - 15th Prizes€500 х 5 = €2500
16th- 20th Prizes€300 х 5 = €1500
Total prize fund€17,500

 

मैच होटल कोसमोस ,मॉस्को ,में खेला जाएगा ! ( फोटो -निकलेश जैन )

अपने आकार और खास बनावट के लिए यह बेहद प्रसिद्ध है ।

 

चेसबेस इंडिया भी आपको इस प्रतियोगिता से संबन्धित हर जानकारी देने के लिए तैयार है और आपको ठीक वैसा ही लगेगा की आप खुद मॉस्को में मौजूद है !


Contact Us