chessbase india logo

ऐरोफ़्लोट ओपन - जमा देने वाली ठंड और हौसलों की जंग

by Niklesh Jain - 21/02/2018

जमा देने वाली ठंड के बीच  मॉस्को ,रूस , दुनिया के सबसे कड़े और मजबूत ग्रांड मास्टर ओपन माने जाने वाले ऐरोफ़्लोट ओपन 2018 का आगाज हो गया और इसके साथ ही विश्व भर के शतरंज खिलाड़ियों की नजरे इसी मैच पर जाकर लग गयी है । शून्य से नीचे 15 डिग्री के तापमान में तीन ग्रुप में 300 खिलाड़ी 24 देशो से भाग लेने यहाँ पहुंचे है लेकिन जो सबसे बड़ी बात है वह इस प्रतियोगिता का स्तर जो की इसे सबसे कठिन मैच में बदलता है  । पहले राउंड मे ही खेल के कई निराले अंदाज देखने को मिले और कई उलटफेर सामने आए । दिग्गज खिलाड़ी जहां संतुलित खेलते नजर आए तो नवोदित खिलाड़ियों नें पहले ही राउंड से अपने आक्रामक अंदाज दिखा दिये है । भारतीय उम्मीद विदित और शशिकिरण नें पहले राउंड ड्रॉ खेले तो सेथुरमन और मुरली कार्तिकेयन नें जीत से शुरुआत की । नन्हें प्रग्गानंधा और निहाल नें दिग्गजों को बराबरी पर रोका तो रूस के बाद सबसे बड़ा भारतीय दल अपने खेल से सभी को प्रभावित करता नजर आया । 

 

। प्रतियोगिता 20 फरवरी से 1 मार्च तक खेली जाएगी अखिल भारतीय शतरंज संघ के प्रस्ताव पर खेल विभाग की सहमति नें करीब 30 सदस्यीय भारतीय दल को प्रतियोगिता मे प्रायोजित किया है पर कुल मिलाकर लगभग .60 भारतीय खिलाड़ी यहाँ खेलते नजर आ रहे है । 

जैसे ही हम मॉस्को पहुंचे ,चारो ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ थी और तापमान शून्य से 7 डिग्री नीचे था 

पर भारतीय टीम जिसमे विदित ,अभिजीत और देबाशीष जैसे युवा हो तो हौसले कई डिग्री उपर होने ही थे 


होटल कॉसमॉस के बाहर कुछ यूं नजारा था 

और 1700 कमरे वाला यह शानदार कॉसमॉस होटल आने वाले 11 दिनो में ऐरोफ़्लोट ओपन की हर गतिविधि का गवाह होगा 

प्रतियोगिता के उदघाटन में टॉप सीड  व्लादिमीर फेडोसीव नें मोहरो के रंग का चुनाव किया उन्होने चेसबेस इंडिया से बातचीत भी की

मुख्य आयोजक अलेक्ज़ेंडर बाख नें बताया की कैसे बड़े -बड़े नाम इस प्रतियोगिता का हिस्सा रहे है 

ग्रुप ए में  2386 रेटिंग अंक के लेकर 2723 रेटिंग अंक के  92 खिलाड़ी है लेकिन इसमें 60ग्रांड मास्टर 27 इंटरनेशनल मास्टर ,2 महिला ग्रांड मास्टर और 3 फीडे मास्टर है को की इसके स्तर की कहानी स्वयं बताता है । भारत के युवा शतरंज सनसनी विश्व नंबर 30 विदित गुजराती को प्रतियोगिता में दूसरी वरीयता दी गयी है और 2722 अंक वाले विदित के आगे मेजबान रूस के व्लादिमीर फेडोसीव 2723 अंक लेकर टॉप सीड है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में कृष्णन शशिकिरण , एसपी सेथुरमन ,अरविंद चितांबरम , अभिजीत गुप्ता ,मुरली कार्तिकेयन , एसएल नारायनन , निहाल सरीन ,आर्यन चोपड़ा , प्रग्गानंधा ,देवाशीष दास भी दमखम दिखाते नजर आएंगे । 

ग्रुप बी में 2001 से लेकर 2547 रेटिंग के खिलाड़ी है जिसमें भारत से पूर्व ब्रिटिश ओपन चैम्पियन अभिजीत कुंटे ही भारत की प्रमुख उम्मीद है उनके अलावा हर्षा भारतकोठी , नूबेर शाह और एस किदाम्बी भी अच्छा कर सकते है । ग्रुप सी में भारत के लिए चिन्मय कुलकर्णी और रुचा पुजारी प्रमुख दावेदार साबित हो सकते है । 

 

राउंड 1 

राउंड 1 के आते है सबकी नजरे खास तौर पर 2700 रेटिंग से अधिक के खिलाड़ियों पर थी ,और पहले दिन के परिणामों नें चौंका दिया और यह साफ हो गया की यह प्रतियोगिता किसी के लिए आसान नहीं होने वाली है । यहाँ युवा और दिग्गज के अलावा अनुभव और ऊर्जा के बीच टकराव इस लगातार रोमांचक बनाएगा । 

पहले दिन ही शीर्ष 5 खिलाड़ियों में से सिर्फ एक ही अपनी वरीयता बचा सके तीन को ड्रॉ और एक को हार का सामना करना पड़ा 

खैर अगर आप इस बार यहाँ नहीं आ सके है तो यह विडियो आपको यहाँ के माहौल का एक अंदाजा तो दे ही देगा । 

टॉप सीड व्लादिमीर फेडोसीव बहुत कोशिश करने के बाद भी पहले मैच में जीत दर्ज नहीं कर सके और अंततः 79 चालों तक चला मैच बराबरी पर जाकर छूटा 

दूसरे बोर्ड पर नजरे थी अभी अभी टाटा स्टील चैलेंजर जीतने वाले विदित गुजराती पर , क्लोस टूर्नामेंट के बाद ओपन के माहौल में खुद को ढालना बिलकुल आसान नहीं होता और पहले ही राउंड में विदित के सामने थे भारत के प्रतिभाशाली एसएल नारायनन 

अंतिम स्थिति में शायद नारायनन और बेहतर कर सकते थे और जीतने का प्रयास कर सकते थे और उन्होने बताया की उनके लिए जीत की राह खोजना मुश्किल नजर आ रहा था इसीलिए उन्होने ड्रॉ खेलना बेहतर समझा 

तीसरे बोर्ड पर रूस के आंद्रे दिमित्रकिन के लिए एक हारी हुई बाजी बचाना बिलकुल आसान नहीं था पर उनके विरोधी युवा आन्द्रे इसीपेंकों जीत के लिए सही रास्ता नहीं खोज सके और अंततः जीत से चूक गए और मैच ड्रॉ रहा । 

यह मैच चेसबेस इंडिया के लिए कोलम्बिया की इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों नें विश्लेषण किया है 

चौंथे बोर्ड पर अजरबैजान के मामेदोव रौफ के लिए ओपनिंग से ही बात कुछ यूं बिगड़ी की अंत तक वह उससे उबर नहीं सके और अर्मेनिया के पेट्रोसियन मेनुएल से उन्हे एक करारी हार का सामना करना पड़ा । 

पांचवे बोर्ड पर मेक्सिम माटलकोव ही शीर्ष 5 में से अकेले जीत दर्ज कर सके उन्होने हमवतन रूस के ही मकसीम चिगेव को पराजित किया और अब अब वह पहले टेबल पर मुक़ाबला खेलेंगे !

अमेरिकन दिग्गज गाटा कामस्की के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही दिन उन्हे हार का सामना करना पड़ा उक्रेन के शेवेचेंकों किरिल नें उन्हे हार का स्वाद चखाया 

भारत के शशिकिरण के लिए भी पहला राउंड आसान नहीं रहा और उन्हे भारत के ही एक नन्हें खिलाड़ी नें बराबरी पर रोक लिया 

जी हाँ निहाल नें शशि से ड्रॉ खेलकर मैच की एक अच्छी शुरुआत की है !

नन्हें प्रग्गानंधा नें भी एवेंजी रोमनोव को सधे हुए खेल से ड्रॉ पर रोका और उनके लिए इसे एक अच्छी शुरुआत ही कहा जाएगा 

सेथुरमन ने एक अच्छी जीत के साथ ऐरोफ़्लोट ओपन का आगाज किया 

मुरली कार्तिकेयन नें रूस के विटाली शिंकेविच पर जीत दर्ज कर अपना खाता खोला 

भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर्यन चोपड़ा नें भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और बेलारूस के सेरजी जिगल्को को ड्रॉ पर रोका 

देबाशीष दास नें रूस के एल इगोर को ड्रॉ पर रोकने में सफलता पाई 

कजाकिस्तान के जुमबाएव रियात भारत के शार्दूल गागरे से पार नहीं पा सके और मैच बराबरी पर छूटा 

प्रतियोगिता में अंतिम वरीय और एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी ईशा करवाड़े नें पहले तो वर्ग एक में खेलने का निर्णय लेकर अपने इरादे जता दिये थे उन्होने पहले राउंड में इज़राइल के एम अमीन को पराजित करते हुए अपने निर्णय को सही भी साबित कर दिखाया 

अभिजीत गुप्ता नें ड्रॉ खेलकर शुरुआत की  उम्मीद है वह आगे अच्छा खेल दिखाएंगे !

 

सभी भारतीय खिलाडियों के राउंड 1 के परिणाम ( ग्रुप ए )

Rd.Bo.No.NameFEDRtgPts.ResultPts.NameFEDRtgNo.
122GMVidit Santosh GujrathiIND27230½ - ½0GMNarayanan.S.LIND257348
11157IMNihal SarinIND25320½ - ½0GMSasikiran KrishnanIND267111
11561IMSychev KlementyRUS252900 - 10GMSethuraman S.P.IND264615
12167GMAryan ChopraIND25090½ - ½0GMZhigalko SergeiBLR262521
12222GMRomanov EvgenyRUS26210½ - ½0IMPraggnanandhaa RIND250768
12424GMLysyj IgorRUS26180½ - ½0GMDebashis DasIND250170
12571IMHakobyan AramARM24970½ - ½0GMAravindh Chithambaram Vr.IND261725
12626GMJumabayev RinatKAZ26140½ - ½0GMGagare ShardulIND249472
13636GMGupta AbhijeetIND25980½ - ½0WGMPogonina NatalijaRUS247882
14187IMIniyan PIND24600½ - ½0GMMartirosyan Haik M.ARM258641
14242GMSvane RasmusGER25860½ - ½0FMErigaisi ArjunIND245888
14389IMShinkevich VitalyRUS245400 - 10GMKarthikeyan MuraliIND258543
14591IMRaja HarshitIND24480½ - ½0GMSarana AlexeyRUS257745
14646IMTabatabaei M.AminIRI257700 - 10IMKaravade EeshaIND238692

ग्रुप बी में कुल 37 भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे है 

भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन राउंड 1 (वर्ग बी )

Rd.Bo.No.NameFEDRtgPts.ResultPts.NameFEDRtgNo.
144Sviridov ValeryRUS25150½ - ½0FMFenil ShahIND234667
1568IMGuerrero Sierra Juan CarlosCOL23430½ - ½0GMKunte AbhijitIND24995
166IMJarmula LukaszPOL249801 - 00WIMVaishali RIND234269
188IMHarutyunian Tigran K.ARM24880½ - ½0FMSadhwani RaunakIND233971
11212GMPapin VasilyRUS24760½ - ½0WGMGomes Mary AnnIND232975
11376IMPadmini RoutIND232501 - 00GMVorotnikov Vladislav VRUS247213
11414IMZakhartsov VladimirRUS247201 - 00Muthaiah AlIND232577
11616GMKotanjian TigranARM246601 - 00IMKathmale SameerIND232079
11780CMGukesh DIND23200½ - ½0IMSeliverstov VladimirRUS246417
12020IMHarsha BharathakotiIND244301 - 00FMChizhikov VladislavRUS231383
12222GMBaghdasaryan VaheARM243601 - 00Raahul V SIND230585
12386FMMitrabha GuhaIND230301 - 00Li YankaiCHN243423
12626GMSundararajan KidambiIND242701 - 00FMMartynyuk ElizavetaRUS228989
12790Pranav VIND228400 - 10FMSavenkov KonstantinRUS242627
12992WIMMonnisha G KIND228100 - 10IMKozionov KirillRUS242329
13232FMZakaryan DavidRUS242001 - 00Navalgund NiranjanIND227095
13396FMAnand NadarIND22620½ - ½0FMZhu YiCHN242033
13636IMMohammad Nubairshah ShaikhIND241301 - 00FMSalman PavelRUS225899
137100IMMohota NishaIND225601 - 00Pershin DenisRUS241037
13838Vastrukhin OlegRUS240901 - 00WIMMahalakshmi MIND2252101
139102FMShailesh DravidIND224601 - 00Rahul Srivatshav PIND240839
14040IMGorbatov AlexejRUS239701 - 00WIMNandhidhaa PvIND2241103
14444IMMorchiashvili BachanaGEO239301 - 00IMPraveen Kumar CIND2228107
145108FMRaja Rithvik RIND222701 - 00FMVoit DariaRUS239045
14646WIMShuvalova PolinaRUS23880½ - ½0Moksh Amit DoshiIND2221109
147110Kulkarni ChinmayIND221500 - 10Bazeev GermanRUS238547
151114CMAditya MittalIND220601 - 00GMTunik GennadyRUS237951
153116Manush ShahIND22020½ - ½0IMKrishna Teja NIND237153
15454IMAbhishek KelkarIND237001 - 00Makarian RudikRUS2201117
15858IMTran Minh ThangVIE235901 - 00WIMPujari RuchaIND2171121
159122Narendran GouthamanIND216500 - 10WGMAmbartsumova KarinaRUS235959
161124WFMDivya DeshmukhIND213800 - 10Bykov OlegRUS235361
16262FMMirzoyan DavidARM23500½ - ½0Pranav AnandIND2024125
163126WIMGagare ShalmaliIND200100 - 10WGMSoumya SwaminathanIND234963

 

इंटरनेशनल आर्बिटर फ़ील्पोविच नें ना सिर्फ ऐरोफ़्लोट बल्कि भारत के बारे में भी काफी बाते की 

देखे राउंड 1 के सभी मैच !

 

 

 

 


Contact Us