ऐरोफ़्लोट ओपन - शशिकिरण का अद्भुत प्रदर्शन ! बढ़त बरकरार
भारत के ग्रांडमास्टर कृष्णन शशिकिरण नें अपने खेल जीवन के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन में से एक करते हुए ऐरोफ़्लोट ओपन 2019 में छह राउंड के बाद 5.5 अंक बनाते हुए 1 अंक की साफ बढ़त बनाए रखी है । आज हुए छठे राउंड में पहले बोर्ड पर उन्होने ईरान के खिलाड़ी अमीन ताबतबाई से ड्रॉ खेलते हुए अपने अपराजेय क्रम को बनाए रखा है । दूसरे बोर्ड और तीसरे बोर्ड पर मुक़ाबले ड्रॉ रहने से शशि को अपनी बढ़त में एक अंक का अंतर बनाए रखने में मदद मिली । फिलहाल शशि अपनी लाइव रेटिंग में लगभग 19 अंको की बढ़त के साथ 2697 अंको पर पहुँच गए है और एक और बड़ी जीत उन्हे सालों बाद 2700 के पार ले जा सकता है । वर्ष 2012 में मई माह में वह 2720 रेटिंग तक पहुंचे थे और सितंबर तक वह 2700 के उपर रहे । भारतीय शतरंज में आनंद के बाद शशि ही पहले खिलाड़ी थे जिन्होने यह आंकड़ा छुआ था । विश्व टीम चैंपियनशिप के पहले उनका शानदार प्रदर्शन करना और लय में आना बेहद शुभ संकेत है ।
प्रतियोगिता के स्तर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की इसमें 22 देशो के 101 चुनिन्दा खिलाड़ियों में 71 खिलाड़ी ग्रांडमास्टर है । 21 इंटरनेशनल मास्टर है । बात करे अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तो इसमें भारत से कुल 25 खिलाड़ी का दल भाग ले रहा है जो मेजबान रूस 23 खिलाड़ियों के दल से 2 खिलाड़ी ज्यादा है । शीर्ष 20 में भारतीय खिलाड़ियों में 14 वे वरीय एसपी सेथुरमन ( 2651) ,18 वे वरीय सूर्या शेखर गांगुली ( 2634 ) शामिल है । अन्य भारतीय ग्रांड मास्टरों में अरविंद चितांबरम (2601) , सुनील नारायणन ( 2593) ,निहाल सरीन (2578) ,वैभव सूरी ( 2575) ,श्री नाथ नारायण ( 2572) , मुरली कार्तिकेयन ( 2560) , ललित बाबू ( 2556) ,आर्यन चोपड़ा ( 2540) अभिमन्यु पौराणिक ( 2538) शामिल है साथ ही दुनिया के दूसरे सबसे युवा ग्रांड मास्टर डी गुकेश और दुनिया के चौंथे सबसे युवा ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा पर भी भारत की नजर रहेगी ।
राउंड 6 के प्रमुख परिणाम
पांचवे राउंड में एंटोन कोरोबोव पर उनकी जीत बेहद खास रही
देखे शतरंज समाचार का 14 वां अंक और हिन्दी में मैच का विश्लेषण चेसबेस इंडिया हिन्दी यूट्यूब के सौजन्य से
तीसरे राउंड में अरविंद चितांबरम पर जीत का हिन्दी विश्लेषण शैलेंद्र बाजपई के द्वारा
तो ऐसे में जब सिर्फ तीन राउंड बाकी है साफ तौर पर शशि खिताब के सबसे बड़े दावेदार है और अब देखना होगा की आखिरी तीन राउंड में वह कैसा खेल दिखाते है ।
कल के राउंड के प्रमुख मुक़ाबले
अब तक हुए सभी मैच