chessbase india logo

शारजाह मास्टर्स R2 : प्रज्ञानन्दा और वेंजून में होगी टक्कर

by Niklesh Jain - 19/05/2023

शारजाह मास्टर्स शतरंज 2023 के दूसरे दिन के बाद सिर्फ दो खिलाड़ी ही 2 अंक बना सके है और इससे आप अंदाजा लगा सकते है इस टूर्नामेंट में आधा अंक भी आसानी से नहीं मिलने वाला है । दो राउंड के बाद भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा और चीन की महिला विश्व चैम्पियन जू वेंजून 2 अंक बनाने में सफल रहे है और अगले राउंड में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच होने वाले मुक़ाबले से कोई एक एकल बढ़त कायम कर सकता है । प्रज्ञानन्दा नें हमवतन रौनक साधवानी को तो वेंजून नें भारत के विदित गुजराती पर जीत दर्ज करते हुए अपना दूसरा अंक बनाया । दूसरे राउंड की जीत के बाद प्रज्ञानन्दा लाइव रेटिंग में 2696 अंको पर भी पहुँच गए है और बहुत संभव है की इसी टूर्नामेंट से वह 2700 का इतिहास भी रच दे । पढे क्या कुछ हुआ दूसरे दिन के मुक़ाबले में .... 

शारजाह मास्टर्स शतरंज – प्रज्ञानन्दा की लगातार दूसरी जीत , सयुंक्त बढ़त पर पहुंचे 

शतरंज इतिहास के सबसे मजबूत ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का दूसरा राउंड 39 मुकाबलों मे से सिर्फ 10 परिणाम लेकर आया जबकि 29 मुक़ाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए । दूसरे दिन के बाद सिर्फ दो खिलाड़ी भारत के आर प्रज्ञानन्दा और विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून दो ही ऐसे खिलाड़ी है जो 2 अंको ओर खेल रहे है और अगले राउंड में दोनों के बीच मुक़ाबला होगा ।

प्रज्ञानन्दा और जू के बीच इससे पहले दोनों के बीच 2019 में एक मुक़ाबला हुआ था जिसमें उस समय 13 वर्षीय प्रज्ञानन्दा जीतने में सफल रहे थे । 

दूसरे राउंड में प्रज्ञानन्दा का मुक़ाबला था हमवतन रौनक साधवानी से 

सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए प्रज्ञानन्दा नें राय लोपेज एक्स्चेंज वेरिएशन में रौनक के राजा के ओर के हिस्से में शुरुआत से दबाव बनाना शुरू कर दिया था

पर खेल की 15वीं चाल में रौनक अपने घोड़े की कुछ चाले चलते समय उनके राजा पर होने वाले आक्रमण को ठीक तरह से नहीं समझ पाये और उसके बाद उनका खराब ऊंट और राजा की खराब स्थिति 37 चालों में उनकी हार का कारण बनी । 

वहीं भारत के दिग्गज खिलाड़ी विदित गुजराती को चीन की महिला विश्व शतरंज चैम्पियन जू वेंजून के हाथो अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा ,

विदित सफ़ेद मोहरो से वेंजून के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से किंग्स पान ओपनिंग में एंडगेम में लगातार गलतियों के चलते 51 चालों में बाजी हार गए । तीन साल बाद चीन के बाहर कोई क्लासिकल टूर्नामेंट खेल रही वेंजून के लिए यह एक बड़ी जीत मानी जाएगी । 

अन्य प्रमुख परिणामों में ईरान के परहम मघसूदलू नें उक्रेन के अंटोन कोरोबोव से

,भारत के डी गुकेश नें बुल्गारिया के इवान चेपारिनोव से

, भारत के एसएल नारायनन नें चीन के यू यांगयी से ,

भारत के अर्जुन एरिगासी नें टरकी जे यिलमज मुस्तफा से ,

भारत के अरविंद चितांबरम नें रूस के आन्द्रे एसीपेंकों से और

भारत के निहाल सरीन नें जॉर्जिया के मिखाइल मिखिश्विली से बाजी ड्रॉ खेली । 

पहला मुक़ाबला ड्रॉ खेलने वाले सेथुरमन नें दूसरा मुक़ाबला जीतकर अच्छी शुरुआत कर ली है 

Pairings/Results

Round 3 on 2023/05/19 at 15:00

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
170
GMJu, Wenjun255022GMPraggnanandhaa, R2688
9
238
GMKovalev, Vladislav2612GMMaghsoodloo, Parham2734
1
32
GMGukesh, D2732GMNarayanan.S.L,2660
21
44
GMYu, Yangyi2729GMCheparinov, Ivan2660
20
56
GMNiemann, Hans Moke2708GMYilmaz, Mustafa2641
23
68
GMErigaisi, Arjun2701GMNguyen, Thai Dai Van2645
22
710
GMPredke, Alexandr2685GMAravindh, Chithambaram Vr.2633
25
846
GMKadric, Denis2601GMSevian, Samuel2684
11
912
GMEsipenko, Andrey2679GMSargsyan, Shant2630
27
1056
GMJumabayev, Rinat2590GMSalem, A.R. Saleh2677
13
1114
GMTabatabaei, M. Amin2677GMSethuraman, S.P.2626
33
1216
GMNihal, Sarin2673GMSuleymanli, Aydin2560
67
1318
GMKorobov, Anton2664GMMchedlishvili, Mikheil2553
69
1474
GMGalperin, Platon25281GMSjugirov, Sanan2712
5
1550
GMIvic, Velimir259511GMMartirosyan, Haik M.2675
15
1644
GMMendonca, Leon Luke260311GMOparin, Grigoriy2667
17
1724
GMAbasov, Nijat263411GMSocko, Bartosz2591
54
1828
GMYakubboev, Nodirbek263011GMPeralta, Fernando2596
49
1964
GMKuybokarov, Temur256611GMPetrosyan, Manuel2629
29
2032
GMSadhwani, Raunak262711GMVokhidov, Shamsiddin2586
58
2134
GMIndjic, Aleksandar261811GMErdos, Viktor2565
65
2266
GMAcs, Peter256111GMAryan, Chopra2617
35
2336
GMTer-Sahakyan, Samvel261711GMAsis Gargatagli, Hipolito2519
78
2472
GMMoroni, Luca Jr253511GMVakhidov, Jakhongir2607
39
2540
GMYoo, Christopher Woojin260711GMMuradli, Mahammad2531
73
2642
GMMurzin, Volodar260411GMVasquez Schroeder, Rodrigo2524
75
2776
GMAditya, Mittal25221½GMSindarov, Javokhir2661
19
2852
GMBernadskiy, Vitaliy2592½½GMVidit, Santosh Gujrathi2731
3
2953
GMYuffa, Daniil2592½½GMRobson, Ray2704
7
3026
GMDardha, Daniel2631½½GMIskandarov, Misratdin2577
61
3130
GMChigaev, Maksim2628½½GMCan, Emre2575
63
3259
GMAzarov, Sergei2582½½GMKarthikeyan, Murali2627
31
3355
GMTheodorou, Nikolas2591½½GMPuranik, Abhimanyu2613
37
3460
GMKobalia, Mikhail2578½½GMVescovi, Giovanni2606
41
3562
GMTin, Jingyao2576½½GMMastrovasilis, Dimitrios2603
43
3668
GMVan Foreest, Lucas2556½½GMHarsha, Bharathakoti2602
45
3748
GMSanal, Vahap2600½½GMPetkov, Momchil2522
77
3851
GMDragnev, Valentin259300GMPiorun, Kacper2601
47

देखे सभी मुक़ाबले 



Contact Us