chessbase india logo

अर्जुन बने स्तेपान अवज्ञान मेमोरियल शतरंज के विजेता

by Niklesh Jain - 18/06/2024

भारत के ग्रांडमास्टर अर्जुन एरीगैसी नें अर्मेनिया में सम्पन्न हुए स्तेपान अवज्ञान मेमोरियल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है, अर्जुन नें वैसे तो एक राउंड पहले ही खिताब जीतना सुनिश्चित कर लिया था पर औपचारिक तौर पर अर्जुन नें अंतिम राउंड में मेजबान अर्मेनिया के पेट्रोसियन मेनुएल से ड्रॉ खेलते हुए कुल 6.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया , बड़ी बात यह रही ही दूसरे स्थान पर रहे तीनों खिलाड़ी सेवियन सैमुएल , अमीन तबातबाई और बोगदान डेनियल 5 अंक बनाकर अर्जुन से 1.5 अंक पीछे रहे । अर्जुन नें इस टूर्नामेंट के समापन के साथ ही अपनी लाइव रेटिंग को 2778 पर पहुंचा दिया है और अगर अब अर्जुन इस माह कोई और टूर्नामेंट नहीं खेलते है तो 1 जुलाई को वह दुनिया के नंबर चार खिलाड़ी अधिकृत तौर पर बन जाएँगे । पढे यह लेख 

स्तेपान अवज्ञान मेमोरियल ग्रांड मास्टर शतरंज – एक राउंड पहले ही अर्जुन एरीगैसी बने विजेता

जेरमुक ,अर्मेनिया । भारत के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और दुनिया के नंबर चार शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी नें स्तेपान अवज्ञान मेमोरियल ग्रांड मास्टर शतरंज के आठवें राउंड में रूस के ग्रांड मास्टर मुरजिन वोलोदर को पराजित करते हुए एक राउंड पहले ही खिताब जीतना तय कर लिया था

और आज उन्होने अंतिम राउंड में मेजबान देश के पेट्रोसियन मेनुएल से ड्रॉ खेलते हुए 1.5 अंको के बड़े अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया 

इस टूर्नामेंट के बाद अर्जुन अपनी लाइव रेटिंग में  2778 अंको पर पहुँच गए है और अगर वह अब कोई और टूर्नामेंट नहीं खेलते है तो  जुली की फीडे रेटिंग लिस्ट में ना सिर्फ वह अधिकृत तौर पर विश्व नंबर चार बन जाएँगे बल्कि वह यह रेटिंग हासिल करने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी होंगे । 

अर्जुन के साथ विश्व टॉप  10 में गुकेश और प्रज्ञानन्दा का भी विश्व रैंकिंग की जुलाई सूची में नाम होना भारत की बढ़ती ताकत को खुद ही दिखा रहा है 

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 Krtg+/-
13
GMErigaisi ArjunIND27616,526,7504107,2
22
GMSevian SamuelUSA2687522,2504102,3
31
GMTabatabaei M. AminIRI2713521,750410-1,3
45
GMDeac Bogdan-DanielROU2680521,5004103,1
58
GMHovhannisyan RobertARM26114,519,2505107,7
610
GMMartirosyan Haik M.ARM26624,519,0005100,8
77
GMPetrosyan ManuelARM2625418,2505100,8
89
GMSargsyan ShantARM2639417,250510-1
94
GMBluebaum MatthiasGER26473,515,000410-7,1
106
GMMurzin VolodarFID2650313,000510-12,5

अर्जुन नें  6 .5 अंक बनाकर सबसे आगे रहे जबकि यूएसए के सेवियन सेमुएल, रोमानिया के बोगदान डेनियल और ईरान के अमीन तबातबाई 5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे ।

सभी मुक़ाबले 

 

iframe src="https://live.chessbase.com/pgn/5th-stepan-avagyan-memorial-2024/0" width="900" height="600">

 



Contact Us