chessbase india logo

55वीं राष्ट्रीय पुरुष चैलेंजर - रोहित जीते !कल होगा महामुकाबला !!

by निकलेश जैन - 25/08/2017

भारतीय शतरंज की वर्तमान खूबी यह है की यहाँ कब कौन कहाँ किसको पराजित कर देगा यह कहना मुश्किल है । 55वीं राष्ट्रीय पुरुष चैलेंजर में कल पहले टेबल पर होगा महामुकाबला ! अब तक अपने प्रदर्शन से निर्विवाद तौर पर सर्वश्रेष्ठ साबित हुए रेल्वे के ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े कल जब काले मोहरो से पीएसपीबी के रोहित ललित बाबू से टकराएँगे तो मैच का रोमांचक होना तय है , अगर स्वप्निल यह मैच जीते तो खिताब पर उनका कब्जा लगभग तय हो जाएगा और अगर रोहित जीते तो यह खिताब कौन जीतेगा यह कहना मुश्किल हो जाएगा ! आज स्वप्निल धोपाड़े  -सत्य प्रज्ञान ,हिमांशु शर्मा -रवि तेजा के मैच द्राव रहने से और मेरी गोम्स के उपर रोहित की जीत से समीकरण में थोड़ा बदलाव तो आया है । ऐसे में जब 3 राउंड बाकी है देखना दिलचस्प होगा की कौन बनता है सिकंदर !!

55वीं राष्ट्रीय पुरुष चेलेंजर शतरंज स्पर्धा में दसवे राउंड की समाप्ति के बाद वैसे तो रेल्वे के ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े 9 अंक के साथ 1 अंक की बढ़त कायम है पर ऐसे में जब तीन मैच बाकी है इसे बनाए रखना आसान नहीं होगा और ऐसा ही 11वे राउंड के मुक़ाबले में होगा जब .... 

आज तीसरे टेबल पर मेरी गोम्स पर जीतकर 8 अंक पर पहुंचे  पीएसपीबी के ग्रांड मास्टर रोहित ललित बाबू सफ़ेद मोहरो से  स्वप्निल के विरुद्ध  पहले टेबल पर मुक़ाबला खेलेंगे 

 

आज पहले टेबल पर स्वप्निल  धोपाड़े और एयर इंडिया के सत्य प्रज्ञान के बीच मुक़ाबला बराबरी पर छूटा 

 

तो दूसरी टेबल पर रेल्वे के दोनों खिलाड़ी हिमांशु शर्मा और .... 

पूर्व विजेता रवि तेजा के बीच मुक़ाबला बराबरी पर छूटा

अन्य महत्वपूर्ण मुकाबलों में टॉप सीड तमिलनाडू के अरविंद चितांबरम नें वापसी करते हुए मेजबान गुजरात की उम्मीद फेनिल शाह को पराजित करते हुए 7.5 अंको के साथ एक बार फिर शीर्ष पर दस्तक दी है

 

 एक अन्य मुक़ाबले में उड़ीसा के देवाशीष दास नें तमिलनाडू के निरंजन नवलगुंड ,तो रेल्वे के ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती नें बंगाल के कोस्तूब चटर्जी को हार का स्वाद चखाया । फिलहाल 10 राउंड के बाद स्वप्निल (9) पहले ,हिमांशु शर्मा (8)और रोहित (8) दूसरे और अरविंद समेत 6 अन्य खिलाड़ी 7.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है । 

राउंड  10 के प्रमुख परिणाम !

Bo. No.   Name Rtg Pts. Result Pts.   Name Rtg No.
1 5 GM Swapnil S. Dhopade 2516 ½ - ½ 7 IM Satyapragyan Swayangsu 2410 16
2 19 IM Ravi Teja S. 2383 7 ½ - ½ GM Himanshu Sharma 2514 6
3 3 GM Lalith Babu M R 2529 7 1 - 0 7 WGM Gomes Mary Ann 2344 23
4 27   Fenil Shah 2326 0 - 1 GM Aravindh Chithambaram Vr. 2579 1
5 7 GM Kunte Abhijit 2505 ½ - ½ IM Padmini Rout 2327 26
6 25   Navalgund Niranjan 2335 0 - 1 GM Debashis Das 2493 8
7 65   Koustav Chatterjee 2108 0 - 1 GM Deepan Chakkravarthy J. 2466 10
8 13 IM Shyaamnikhil P 2447 ½ - ½ GM Sriram Jha 2375 20
9 96   Kamdar Udit 1947 0 - 1 IM Nitin S. 2421 14
10 15 IM Das Arghyadip 2419 1 - 0   Jayakumaar S 2197 48

 

राउंड  11  की पेयरिंग !

Bo. No.   Name Rtg Pts. Result Pts.   Name Rtg No.
1 3 GM Lalith Babu M R 2529 8   9 GM Swapnil S. Dhopade 2516 5
2 6 GM Himanshu Sharma 2514 8   GM Aravindh Chithambaram Vr. 2579 1
3 8 GM Debashis Das 2493   IM Das Arghyadip 2419 15
4 10 GM Deepan Chakkravarthy J. 2466   IM Satyapragyan Swayangsu 2410 16
5 14 IM Nitin S. 2421   IM Ravi Teja S. 2383 19
6 24 FM Erigaisi Arjun 2342 7   7 GM Sunilduth Lyna Narayanan 2564 2
7 7 GM Kunte Abhijit 2505 7   7 GM Roy Chowdhury Saptarshi 2317 29
8 26 IM Padmini Rout 2327 7   7 IM Shyaamnikhil P 2447 13
9 35 IM Kathmale Sameer 2275 7   7 GM Laxman R.R. 2397 17
10 20 GM Sriram Jha 2375 7   7   Akash Pc Iyer 2304 30

 

यह भी पढे - 55वीं राष्ट्रीय पुरुष चेलेंजर - स्वप्निल धोपाड़े सबसे आगे

 

इस लेख के लिए सभी सामग्री समय पर उपलब्ध कराने के लिए चेसबेस इंडिया इंटरनेशनल आर्बिटर गोपाकुमार जी का आभारी है ।