chessbase india logo

कौन जीतेगा खिताब ? कहना मुश्किल है साहब !

by Niklesh Jain - 06/12/2017

सूरत में चल रही राष्ट्रीय महिला प्रीमियर शतरंज की तस्वीर अंतिम और निर्णायक राउंड के पहले कुछ यूं पलटी की विशेषज्ञ भी हैरान हो गए । राउंड 10 के इस परिणाम में मुख्य भूमिका निभाई उन दो खिलाड़ियों नें जो अब तक अंक तालिका में सबसे पीछे चल रही थी । यहाँ दो बाते सीखने लायक है पहली आप मीनाक्षी और नंधिधा की हार से सीख सकते है की शतरंज में अपने किसी भी विरोधी को हल्के में नहीं ले सकते और दूसरी किरण और श्रष्ठि की जीत यह सिखाती है की चाहे जो हो जाये हमें हार नहीं माननी चाहिए । खैर अब  अंतिम राउंड के बाद कौन विजेता होगा यह तो पता लग ही जाएगा  पर उसके पहले यह कहना कौन जीतेगा यह अंदाजा लगाना तो मुश्किल है साहब !

सूरत ,गुजरात ( निकलेश जैन ) मुझे नहीं लगता आपको इससे बेहतर रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिल सकता है । आज भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ियों के बीच चल रही राष्ट्रीय महिला प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप में वो हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी अंक तालिका में सबसे पीछे चल रही दो खिलाड़ियों ने सबसे आगे चल रही दो खिलाड़ियों को झटका देते हुए कुछ ऐसे हालात बना दिये की अब कल अंतिम निर्णायक मुक़ाबले के पहले यह कहना ही सही होगा की कुछ भी संभव है ! सबसे पहले आज नजर डालते है आज के मैच में निश्चित तौर पर आगे चल रहे खिलाड़ी दबाव का सामना नहीं कर सके और बेजा गलतियाँ करते चले गए । 

राउंड 10 के परिणाम जिन्होने यह बता दिया की कुछ भी संभव है 

शानदार मैच स्थल !



मीनाक्षी ,पदमिनी ,सौम्या ,नंधिधा सभी 6.5 अंक पर सयुंक्त पहले स्थान पर है और विजेता इनमें से ही कोई होगा पर कौन होगा वह तो अंतिम राउंड के बाद ही पता चलेगा । 

राउंड 9 के बाद की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा था की मीनाक्षी के लिए खिताब अब बेहद आसान है 

किरण -मीनाक्षी !

 Photo: Amruta Mokal

सबसे पहले बात एकल बढ़त पर खेल रही एयर इंडिया की मीनाक्षी सुब्बारमन की जो अंक तालिका में पीछे से दूसरे स्थान पर चल रही और लगातार 4 मैच हार चुकी एलआईसी की किरण मनीषा मोहंती से मुक़ाबला खेल रही थी और जीतने पर उनका खिताब तय था पर हुआ ठीक इसके विपरीत और किरण नें मीनाक्षी को पराजित करते हुए उनके खिताब जीतने को फिर से मुश्किल बना दिया ।

 

क्या आप इस स्थिति में सफ़ेद की ओर से सबसे बेहतर चाल खोज सकते है ?

और इस जीत से यह तो तय हो गया कौन जीतेगा यह खिताब आप कुछ नहीं कह सकते  Photo: Amruta Mokal

  श्रष्ठि-नंधिधा ! 

नंधिधा की इस हार नें उनके पहले खिताब के बेहद करीब पहुँच कर संभावना को धूमिल कर दिया है | Photo: Amruta Mokal

दूसरे बोर्ड पर तमिलनाडू  पीवी नंधिधा का मुक़ाबला  अंतिम स्थान पर चल रही और 9 में से एक भी जीत दर्ज ना कर पाने वाली महाराष्ट की श्रष्ठि पांडे से था और इस मुक़ाबले में नंधिधा नें शुरुआत से बढ़त बनाते हुए जीत के तरफ कदम बढ़ा दिये थे पर तभी अंत समय में समय की कमी के चलते उन्होने लगातार गलतियाँ की और आश्चर्यजनक तौर पर वह मैच हार गयी !

...Bc2 नंधिधा की एक भारी चाल क्या आप काले की ओर से सही चाल खोज सकते है ?

लगातार हार के बावजूद अंतत: यह जीत  उनकी जबरजस्त इच्छाशक्ति की परिचायक है Photo: Amruta Mokal

भक्ति -पदमिनी !

जहां एक और नंधिधा एक लगभग जीता हुआ मैच हार गयी तो दूसरी और पदमिनी नें खराब हो रही स्थिति से उबरने के लिए एक मोहरा कुर्बान करते हुए मैच को बराबरी पर रोक लिया और एक खिलाड़ी के तौर पर स्थिति के तौर पर व्यवहार ही आपके खेल की क्षमता साबित करता है और यही पदमिनी नें आज किया भी । 

भक्ति यहाँ पर h4-h5 चलकर और ऊंट को h3पर ले जाकर बढ़त बना सकती थी और उन्होने यहाँ पर  d5-d6. चलते हुए पदमिनी को मौका दे दिया  Qf6 और उसके बाद  Rd8, और अब d6 का प्यादा कमजोर होता गया खैर भक्ति नें कोशिश जारी रखी और मैच इस स्थिति में पहुँच गया । 

अगर आप यहाँ काले मोहरो से खेल रहे होते तो आप क्या चाल चलते ?

..और उसके बाद जो स्थिति आई पदमिनी नें अपना घोडा कुर्बान करते हुए भक्ति के राजा की कमजोरी से खेल को बराबरी पर पहुंचा दिया 

तो क्या पदमिनी अपना लगातार चौंथा खिताब जीतेंगी अब यह थोड़ा मुश्किल लगता है  | Photo: Amruta Mokal

भक्ति नें पिछले चार राउंड में अपने प्रदर्शन से खिताब जीतने की संभावना को काफी हद तक कायम कर दिया है  | Photo: Amruta Mokal

 

सुने पदमिनी के विचार जो शायद सबसे यह खिताब जीतने के सबसे ज्यादा करीब थी पर जो अब मुश्किल नजर आता है 

 

सौम्या स्वामीनाथन नें साक्षी चित्लांगे पर जीत दर्ज कर खिताब की दौड़ में अपना दावा बरकरार रखा है !

तो क्या अपनी खेल भावना से दिल जीतने वाली सौम्या 2017 का राष्ट्रीय महिला खिताब भी जीतेंगी !! | Photo: Amruta Mokal

पीएसपीबी की मैरी गोम्स नें बंगाल की समृद्धा  घोष को पराजित किया Photo: Amruta Mokal

50 चालों तक कोई भी मोहरा खेल से बाहर नहीं होने पर बाला यह मैच स्वाति घाटे से ड्रॉ करने मे सफल रही | Photo: Amruta Mokal

तो आज अब क्या होगा ?

कौन होगा 2017 का विजेता !! | Photos: Amruta Mokal

 

अगर हम टाईब्रेक पर नजर डाले तो साफ तौर पर आपको मीनाक्षी सबसे मजबूत दावेदार नजर आती है पर क्यूंकी यहाँ 6.5 अंक पर चार दावेदार है और जीत दर्ज करना ही खिताब की ओर ले जाएगा ऐसे मे दबाव का परिणाम जो हमने आज देखा तो अंतिम राउंड में यह अपने चरम पर होगा ऐसे में कुछ भी होना संभव है 

 



मुख्य निर्णायक वी विजयराघवन , उप मुख्य निर्णायक विनिता शिओत्री और लोकल कोर्डिनेटर प्रशांत रावल  Photo: Amruta Mokal

आप गुजरात में हो तो आपका वजन बढ्ना तो तय है | Photo: Amruta Mokal

तो आज जब यहाँ शुरू होगा अंतिम राउंड का मुक़ाबला तो विजेता तय हो ही जाएगा | Photo: Amruta Mokal

 

आपको बता दे की आज हमारे खास कवरेज के पीछे की वजह ,जी हाँ आपके प्रिय सागर और अमृता जा पहुंचे है सूरत ! तो तैयार रहे अंतिम मुक़ाबले का रोमांच देखने 


Contact Us