chessbase india logo

यूरोपियन क्लब : विदित -हरीकृष्णा के शानदार खेल के मायने

by Niklesh Jain - 13/10/2022

भारतीय शतरंज इस समय अपने स्वर्णिम समय में प्रवेश कर चुका है । पिछले कई माह हमने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से चमकते देखे ,हमने देखा की किस तरह से गुकेश , अर्जुन , प्रज्ञानंधा और निहाल नें अपने खेल के प्रदर्शन का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया और कुछ समय के लिए विदित और हरीकृष्णा जैसे नाम पीछे छूटते से नजर आने लगे थे पर जैसा की उम्मीद थी प्रतिस्पर्धा बढ़ने का हमेशा फायदा होता है और कुछ दिन पहले खेले गए यूरोपियन क्लब कप शतरंज में दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की मौजूदगी में विदित गुजराती और पेंटाला हरीकृष्णा नें अपने शानदार खेल से ना सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में धमाकेदार वापसी की और अपनी टीम नोवी बोर का विजेता बनाने में मुख्य भूमिका भी निभाई ! पढे यह लेख 

यूरोपियन क्लब शतरंज – विदित - हरीकृष्णा नें बनाया नोवी बोर को विजेता

37वीं यूरोपियन क्लब शतरंज चैंपियनशिप का खिताब सर्बिया के शतरंज क्लब नोवी बोर नें जीत लिया है । नोवी बार की इस जीत मे भारत का बड़ा योगदान रहा क्यूंकी क्लब से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में सबसे आगे भारत के विदित गुजराती और पेंटाला हरीकृष्णा रहे ।

अंतिम सातवे राउंड में टीम नें फ्रांस की आसनीर्स ले ग्रांड क्लब को 3.5-1.5 से मात देते हुए लगातार सातवी जीत से खिताब अपने नाम किया ।

विजेता टीम 

हरी नें पांचवे राउंड में विश्वनाथन आनंद तो सातवे राउंड में फ्रांस के दिग्गज मकसीम लागरेव को पराजित किया ।

पहले बोर्ड पर खेलते हुए पेंटाला हरीकृष्णा नें 2765 रेटिंग का प्रदर्शन किया और इस दौरान खेले सात राउंड में 3 जीत 3 ड्रॉ खेले जबकि एक मुक़ाबला हारा । 

वही दूसरे बोर्ड पर विदित नें 2885 का आसधारण खेल दिखाया और लगातार छह मुक़ाबले जीतकर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया ।

विदित को सिर्फ अंतिम राउंड में हार मिली ,उन्होने राउंड 4 से राउंड 6 के दौरान नॉर्वे के आर्यन तारी , रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट और उक्रेन के यूरी क्रायवोंरुचको जैसे बड़े नामों को मात दी ।

Final Ranking after 7 Rounds

Rk.SNoFED TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
12CZE
Novy Bor Chess club770014244,530,5174,5174,5
25FRA
Clichy-Echecs-92752012233,531,5169142,5
36GER
Schachclub Viernheim 1934e.V.75111120627176132,8
43FRA
Asnieres Le Grand Echiquier74211021427179120
510ISR
Beer Sheva Chess Club75021020627159101,5
61ROU
CSU ASE Superbet742110205,525,5186,5128
77NOR
Offerspill Chess Club750210202,527,5174,5112,5
84SLO
TAJFUN - SK Ljubljana742110200,529169,5115,3
914ISR
Kfar Saba Chess Club75021019026,5153105
109AZE
Vugar Gashimov75021018827162109,5

नोवी बार कुल 14 अंको के साथ पहले स्थान पर रही जबकि फ्रांस की ई चैस 92 12 अंको के साथ दूसरे तो जर्मनी की स्चा क्लब 1934 11 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही ।


विश्वनाथन आनंद और गुकेश की टीम रोमानिया की एएसई सुपरबेट क्लब 10 अंक बनाकर टाईब्रेक पर छठे स्थान पर रही तो इतने ही अंक बनाकर भारत के अर्जुन एरिगासी और निहाल सरीन की टीम स्लोवेनिया के ताजफ़ून क्लब को आठवाँ स्थान हासिल हुआ । अंतिम राउंड में आनंद नें अर्जुन एरिगासी को पराजित किया 

विश्व रैंकिंग में जहां एक और आनंद नें अपनी रेटिंग को बनाए रखा है जो की आसधारण है जबकि 22वे से लेकर 26 वे स्थान पर 4 भारतीय खिलाड़ियों का होना बाकी की कहानी खुद कहता है 

 



Contact Us