chessbase india logo

यूरोपियन क्लब कप - कोनेरू हम्पी की जोरदार जीत

by Niklesh Jain - 15/11/2019

एलसीनिज ,मोंटेनेगरों में चल रही यूरोपियन क्लब कप इंटरनेशनल शतरंज लीग में भारत से कई खिलाड़ी विभिन्न क्लबो की ओर से भाग ले रहे है । पुरुष भारत में के नंबर दो खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा , नंबर 3 खिलाड़ी विदित गुजराती , कृष्णन शशिकिरण , के अलावा दीपसेन गुप्ता भाग ले रहे है जबकि महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी अकेली भारतीय खिलाड़ी है । फिलहाल प्रतियोगिता में  5 राउंड खेले जा चुके है जबकि अभी 2 राउंड और खेले जाने बाकी है । फिलहाल कोनेरु हम्पी को छोड़कर कोई भी भारतीय खिलाड़ी अपने स्तर के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सका है पर उम्मीद है अगले दो राउंड में वह अच्छा खेलकर प्रतियोगिता का समापन करेंगे । खैर बात करे पांचवे राउंड में कोनेरु हम्पी की जीत की तो उन्होने शीर्ष जोर्जियन खिलाड़ी नाना दागनिद्जे पर एक शानदार जीत दर्ज की । पढे यह लेख 

उम्मीद है किसी दिन हमारे भारत में भी इस स्तर की लीग आयोजित होने लगेंगी जहां दुनिया भर से दिग्गज खिलाड़ी नजर आए और दरअसल विश्व शतरंज में यूरोप से कई बड़े नाम का लगातार सामने आने के पीछे कुछ इस तरह के ही बड़े मुक़ाबले होते है 

यूरोपियन क्लब कप इंटरनेशनल शतरंज लीग में भारत की कोनेरु हम्पी नें मोंटे कार्लो क्लब की ओर से खेलते हुए जॉर्जिया की शीर्ष खिलाड़ी और पूर्व विश्व ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता नाना दागनिद्ज़े को पराजित करते हुए अपनी टीम एक महत्वपूर्ण अंक दिलाया । दरअसल सफ़ेद मोहरो से खेलते वक्त हम्पी नें बेहद आक्रामक अंदाज में जीत दर्ज की । हम्पी नें खेल की शुरुआत वजीर के प्यादे को दो घर चलकर की जिसका जबाब नाना नें नोटबूम ओपनिंग से दिया । शुरुआत से ही उनके राजा की ओर आक्रमण की तैयारी दिखाते हुए हम्पी नें खेल की 20 वीं चाल से खेल में अपने वजीर से आक्रमण किया और परिणाम स्वरूप 44 चालों में उन्होने एक बेहतरीन जीत दर्ज की । हम्पी नें इस जीत के साथ ही अपना विश्व नंबर 3 का स्थान बरकरार रखा है और फिलहाल उनके 2577 अंक है और मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जु वेंजून 2586 अंक के साथ सिर्फ 9 अंक के फासले पर है तो अगर हम्पी यहाँ अच्छा खेल दिखाती है तो वह जु को पीछे छोड़ सकती है ।

देखे कोनेरु हम्पी की जीत का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से 

सर्कल द मोंटेकार्लो टीम से खेलते हुए लगातार तीन ड्रॉ के बाद कोनेरु हम्पी के खाते मे यह जीत आई है । फिलहाल उनकी टीम 5 मैच मे से एक हार 3 जीत और एक ड्रॉ के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है 

प्रतियोगिता मे भारत के सबसे बड़े नाम है , पेंटाला हरिकृष्णा और फिलहाल वह भी अपने क्लब नोवि बोर के लिए तीन ड्रॉ और एक जीत ला सके है देखना होगा क्या अंतिम 2 राउंड में वह टीम को सातवे स्थान से बेहतर स्थिति दे पाएंगे ?

छठे राउंड में उन्हे अजरबैजान के मामेदोव रौफ से मुक़ाबला खेलना है जो आसान तो बिलकुल नहीं होगा 

विदित भी हरीकृष्णा की ही तरह नोवि बोर से खेल रहे है और पहला राउंड जीतकर अच्छी शुरुआत करने के बाद 3 ड्रॉ खेल चुके है और जीत की तलाश में है 

विदित के लिए भी अब तक प्रतियोगिता मिली जुली ही रही है और उनके खाते में 1 जीत और 3 ड्रॉ है

प्रतियोगिता में एक और बड़ा नाम है भारत के कृष्णन शशिकिरण को की चेक गणराज्य की उसी टीम नोवि बोर के लिए खेल रहे है 

छठे राउंड में तीनों भारतीय खिलाड़ी एक साथ अपनी टीम के लिए खेलकर जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे अब तक शशि को  दो ड्रॉ एक हार और एक जीत हासिल हुई है 

एक और अन्य भारतीय खिलाड़ी दीपसेन गुप्ता डेनमार्क की टीम कोगे एसके से खेल रहे है 

अब तक वह 2 जीत 2 ड्रॉ और 1 हार दर्ज कर चुके है क्या वह अंतिम दो राउंड में जीत के सहारे अपनी टीम को शीर्ष 10 में शामिल करवा पाएंगे इस पर नजर रहेगी 

यूरोपियन क्लब कप पुरुष वर्ग के सभी मुक़ाबले 

 

यूरोपियन क्लब कप महिला वर्ग के सभी मुक़ाबले

 

 

 

 


Contact Us