chessbase india logo

सुपरबेट क्लासिक : सबसे आगे निकले प्रज्ञानन्दा , गुकेश की पहली जीत

by Niklesh Jain - 16/05/2025

ग्रांड चैस टूर के महत्वपूर्ण पड़ाव सुपरबेट क्लासिक शतरंज का आठवा राउंड भारत के लिए बेहतरीन साबित हुआ और भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें अंतिम राउंड के ठीक पहले एकल बढ़त हासिल करते हुए साल का दूसरा क्लासिकल शतरंज खिताब हासिल करने की ओर कदम बढ़ा दिये है । इससे पहले जनवरी में प्रज्ञानन्दा नें विश्व चैम्पियन डी गुकेश को टाईब्रेक में पराजित करते हुए टाटा स्टील मास्टर्स का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया था । प्रज्ञानन्दा नें आठवे राउंड में यूएसए के वेसली सो पर काले मोहोरो से एक बेहतरीन जीत दर्ज की वहीं विश्व चैम्पियन डी गुकेश जो इस प्रतियोगिता में एक भी जीत नहीं दर्ज कर पाये थे अंततः उन्होने यूएसए के लेवोन आरोनियन को पराजित करते हुए जीत का स्वाद चखा , अब नौवे राउंड में प्रज्ञानन्दा का सामना लेवोन से और गुकेश का सामना करूआना से होगा । पढे यह लेख , सभी तस्वीरे : ग्रांड चैस टूर के सौजन्य से / Lennart Ootes

सुपरबेट क्लासिक शतरंज 2025 : वेसली सो को हराकर प्रज्ञानन्दा निकले सबसे आगे , गुकेश भी जीते 

बुखारेस्ट, रोमानिया, ग्रांड चैस टूर सुपरबेट क्लासिक शतरंज 2025 के आठवे राउंड का परिणाम भारत के लिए शानदार रहा , एक और भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें यूएसए के वेसली सो के खिलाफ  एक बेहद शानदार जीत दर्ज करते हुए जहां अंतिम राउंड के पहले एक महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली तो विश्व चैम्पियन डी गुकेश नें लगातार खराब परिणाम के बाद आखिरकार अपनी लय हासिल करते हुए एसयूए के लेवान अरोनियन को पराजित करते हुए अपनी पहली जीत अर्ज कर ली । 

प्रज्ञानन्दा काले मोहरो से यूएसए के वेसली सो के खिलाफ बेंकों ओपनिंग में एक समय मुश्किल में नजर आ रहे थे और एक प्यादा अधिक होते हुए भी उनके मोहोरे खेल से दूर थे पर पहले वेसली की कुछ गलतियों नें और फिर प्रज्ञानन्दा के शानदार चालों से उनकी खेल में वापसी हो गयी और अंत में तो प्रज्ञानन्दा के आक्रामक खेल के सामने वेसली कंही नजर ही नहीं आए और 38 चालों में उन्होने शानदार जीत दर्ज की और 5 अंको के साथ बढ़त पर आ गए । 

वही गुकेश नें आखिरकार अपनी पहली जीत का स्वाद चखा ,विश्व चैम्पियन गुकेश नें अपने खराब प्रदर्शन के बाद वापसी करते हुए यूएसए के दिग्गज लेवोन अरोनियन को राय लोपेज ओपेनिंग में मात दी ।  वजीर की शुरुआत में ही अदला बदली के बाद आए मध्य खेल में गुकेश नें अपने ऊंट और घोड़े और राजा से शानदार खेल खेला और 44 चालों में शानदार जीत दर्ज की । और इस जीत से अंतिम स्थान पर चल रहे गुकेश सीधे सातवें स्थान पर पहुँच गए । 

अब आखिरी राउंड में गुकेश का सामना सफ़ेद मोहरो से उनके खास प्रतिद्वंदी यूएसए के फबियानों करूआना से होगा जबकि प्रज्ञानन्दा सफ़ेद मोहरो से लेवान अरोनियन से मुक़ाबला खेलेंगे । आठवे राउंड के बाकी सभी मुक़ाबले बेनतीजा रहे ।

Rank after Round 8

Rk.

SNo

 

Name

FED

Rtg

Pts.

 TB1 

 TB2 

 TB3 

 TB4 

1

6

GM

Praggnanandhaa, R

IND

2758

5

2

5

0

19,50

2

9

GM

Vachier-Lagrave, Maxime

FRA

2723

4,5

2

5

0

17,50

3

2

GM

Firouzja, Alireza

FRA

2757

4,5

2

3

0

17,50

4

10

GM

Caruana, Fabiano

USA

2776

4,5

1

4

0

18,25

5

8

GM

Deac, Bogdan-Daniel

ROU

2668

4

1

5

0

15,75

6

7

GM

Abdusattorov, Nodirbek

UZB

2771

4

1

5

0

15,25

7

5

GM

Gukesh, D

IND

2787

3,5

1

4

0

13,25

8

3

GM

So, Wesley

USA

2751

3,5

1

3

0

13,50

4

GM

Aronian, Levon

USA

2747

3,5

1

3

0

13,50

10

1

GM

Duda, Jan-Krzysztof

POL

2739

3

0

3

0

12,50


देखे अब तक के सभी मुक़ाबले :,



Contact Us