chessbase india logo

फीडे ग्रां प्री 2022 की घोषणा , बदला फॉर्मेट , भारत से किसकी खेलने की संभावना ?

by Niklesh Jain - 18/06/2021

अभी भी सभी को इस वर्ष के अंत मे होने वाली विश्व शतरंज चैंपियनशिप का इंतजार है ।  मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और फीडे कैंडीडेट विजेता इयान नेपोंनियची के बीच दुबई मे होने वाले विश्व ताज के मुक़ाबले के चर्चे ज़ोर पकड़ ही रहे है की फीडे नें अगली विश्व चैंपियनशिप की तैयारी शुरू करते हुए विश्व कप के बाद अब फीडे ग्रां प्री सीरीज की घोषणा कर दी है । यह तो अब आप सब जानते है की विश्व चैम्पियन को चुनौती फीडे कैंडीडेट का विजेता ही दे सकता है और कैंडीडेट मे 8 स्थानो के लिए जगह मिलती है अलग अलग टूर्नामेंट से , फीडे ग्रां प्री का फॉर्मेट इस बार बदला गया है आइये देखते है कैसे और कब होगा टूर्नामेंट और किन भारतीय खिलाड़ियों की जगह इसमें बन सकती है ? पढे यह लेख 

विश्व शतरंज संघ नें आगामी 2023 की विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों को ज़ोर देते हुए फीडे विश्व कप के बाद अब फीडे ग्रां प्री 2022 की घोषण कर दी है । फीडे कैंडीडेट के दो स्थान जहां फीडे विश्व कप से भरे जाते है तो वही दो स्थान फीडे ग्रां प्री सीरीज से भरे जाते है । दरअसल यह तीन टूर्नामेंट की सीरीज होती है जिसमें पहले दो स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी फीडे कैंडीडेट मे जगह बना पाते है । कोई भी खिलाड़ी अधिकतम 2 ग्रां प्री टूर्नामेंट ही खेल सकता है । 

फॉर्मेट 

पिछली फीडे ग्रां प्री को शुरुआत से ही प्ले ऑफ पर आधारित थी जिसकी काफी आलोचना हुई थी । इसी बात को ध्यान रखते है इस बार पहले खिलाड़ियों के बीच छह राउंड का स्विस क्लासिकल मुक़ाबला होगा और उसके बाद खिलाड़ी प्ले ऑफ मे प्रवेश करेंगे । प्रतियोगिता के लिए 24 खिलाड़ियों का पूल होगा 

चयन 

16 खिलाड़ियों का चयन फीडे विश्व कप और फीडे ग्रांड स्विस के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा जबकि 6 खिलाड़ी विश्व रैंकिंग के आधार पर इसमें जगह बना पाएंगे , 2 खिलाड़ी फीडे प्रेसिडेंट के वाइल्ड कार्ड के आधार पर टूर्नामेंट सीरीज मे शामिल होंगे 

स्थान 

इस बार ग्रां प्री तीन अलग शहरो मे ना होकर एक ही शहर मे फरबरी से अप्रैल 2023 के दौरान होगी , ऐसा कोरोना के चलते किया गया ताकि खिलाड़ियों को अतिरिक्त यात्रा के जोखिम से बचाया जा सके 

पुरूष्कार

इस बार हर टूर्नामेंट की पुरुष्कार राशि को पिछली बार से 20000 यूरो बढ़ाकर 1,50,000 यूरो कर दिया गया है मतलब यह करीब करीब 1 करोड़ 32 लाख 64000 होगी !

फीडे प्रेसिडेंट

फीडे  के अध्यक्ष, अर्कडी ड्वोरकोविच कहते हैं: "जब हम मैग्नस कार्लसन और इयान नेपोमनियाचची के बीच 2021 के मैच के परिणाम की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं, हम अगले चक्र और विश्व चैंपियन को हराने के लिए नए खिलाड़ियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, चाहे वह कोई भी हो "

भारत से किसके खेलने की संभावना ?

विश्वनाथन आनंद पहले ही खुद को विश्व चैंपियनशिप साइकल से अलग कर चुके है ऐसे मे वर्तमान मे विश्व रैंकिंग मे 22 और 23 वे स्थान पर मौजूद भारत के पेंटाला हरिकृष्णा एक बार फिर तो विदित गुजराती को पहली बार इस टूर्नामेंट मे मौका मिल सकता है पर दोनों को अपनी विश्व रैंकिंग और फीडे विश्व कप और फीडे ग्रांड स्विस मे अपने प्रदर्शन को बेहतर करना होगा । उनके अलावा अगर कोई भारतीय युवा ग्रांड मास्टर जो फीडे विश्व कप या ग्रांड स्विस खेल पाते है और बेहतरीन खेल दिखाते है इस सीरीज मे जगह बना सकते है । 

 


Contact Us