chessbase india logo

मेयर कप इंदौर ओपन : अरोण्यक ,दीपसेन और नितीश सयुंक्त बढ़त पर

by Niklesh Jain - 04/04/2023

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पहली बार हो रहे मेयर कप इंदौर इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज की शुरुआत बड़े उलटफेर के साथ हुई और पहले दो राउंड में हो शीर्ष 3 वरीय खिलाड़ियों में से दो को पराजय का सामना करना पड़ा हालांकि अब तक प्रतियोगिता में चार राउंड खेले जा चुके है और तीन भारतीय खिलाड़ी ग्रांड मास्टर दीपसेन गुप्ता और इंटरनेशनल मास्टर अरोण्यक घोष और नितीश बेरुलकर और उज्बेकिस्तान के डी मारत के साथ अपने लगातार चार मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।  33 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में 9 देशो के 217 खिलाड़ी भाग ले रहे है। पढे यह लेख 

मेयर कप इंदौर इंटरनेशनल शतरंज – चार खिलाड़ियों नें जीते चार मुक़ाबले

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम रखने वाले इंदौर मे इस समय प्रथम मेयर कप इंदौर इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट चल रहा है और चार राउंड के बाद चार खिलाड़ी अपने चारो मुक़ाबले जीतकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । भारत के तीन खिलाड़ी चौंथे वरीय अरोण्यक घोष ,आठवे वरीय दीप सेनगुप्ता और 15वे वरीय नितीश बेरुलकर 4 अंको पर है तो उज्बेकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी 14वे वरीय डी मारत नें भी चार जीत दर्ज की है ।

अरोण्यक नें चौंथे राउंड में हमवतन सप्तर्षि रॉय को पराजित किया और अब पांचवें राउंड में डी मारत से मुक़ाबला खेलेंगे ।

चौंथे राउंड में दीप सेनगुप्ता नें हमवतन औदि अमेय को मात दी 

तो नितीश नें हमवतन ऋत्विज़ पराब को पराजित किया और अब पांचवें राउंड में दीप और नितीश के बीच टक्कर होगी ।

शुरुआत में पहले राउंड में तीसरे बोर्ड पर रूस के तीसरे वरीय ग्रांड मास्टर बोरिस शावचेंकों को भारत के अनुभवी इंटरनेशनल 58वे वरीय अनूप देशमुख नें सफ़ेद मोहरो से पराजित करते हुए बड़ा उलटफेर किया 

तो दूसरे राउंड में पहले बोर्ड पर टॉप सीड जॉर्जिया के ग्रांड मास्टर लेवान पंट्सूलिया को भारत के युवा खिलाड़ी आराध्य गर्ग नें काले मोहोरो से पराजित करते हुए सभी को चौंका दिया ।  

 

वर्तमान रैंकिंग   

Rank after Round 4

Rk.SNo NameTypsexFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 RpKrtg+/-
114
GMDzhumaev, MaratUZB2428UZB4911,511,50042926108,2
28
GMSengupta, DeepIND2484PSPB48,510,510,50042959107,7
34
IMAronyak, GhoshIND2534WB47,599,00042987105,5
415
IMNitish, BelurkarIND2426GOA4788,00042929108,1
52
GMMchedlishvili, MikheilGEO2568GEO3,59,511,59,75032531101,3
65
GMKrasenkow, MichalS60POL2527POL3,58109,0003242010-1,5
724
IMViani, Antonio DcunhaIND2385KAR3,57,59,58,5003224810-2,1
813
IMSrihari, L RU19IND2432TN3,57,597,75032403100,2
921
IMNitin, S.IND2398TN3,5797,7503231510-0,4
27
Subhayan, KunduIND2363WB3,5797,7503227620-2
116
GMPaichadze, LukaGEO2515GEO3,578,57,50032479100,8
1216
GMStupak, KirillFID2413FID3,577,55,75032510106,6
1312
GMDeepan, Chakkravarthy J.IND2432TN3,56,57,56,7503235710-0,1
14155
Uddipan, RoyU19IND1800WB3,56,57,56,250322284072,4
15135
Aakash, GU19IND1842TN3,567,56,750323254072,8
1642
FMHarsh, SureshU19IND2261TN39,5128,500323872016,8
1726
GMSaptarshi, RoyIND2370WB39117,50032324101,3
1830
FMRitviz, ParabIND2328GOA39117,0003225320-0,8
1910
IMNeelash, SahaIND2444WB38,510,57,7502222910-5,2
2054
FMMatta, Vinay KumarIND2190UBI38,5107,250223422017,2

 

 

 

 


Contact Us