chessbase india logo

बीकानेर ओपन : अभिजीत गुप्ता एकल बढ़त पर

by Niklesh Jain - 05/10/2022

लंबे समय बाद राजस्थान में हो रहे इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट "बीकानेर ओपन " के खिताब की दौड़ में राजस्थान के ही सितारे और भारत के पूर्व विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन अभिजीत गुप्ता सबसे आगे चल रहे है । अभिजीत नें लगातार 5 मुक़ाबले जीतकर शानदार शुरुआत की थी और उसके बाद छठे राउंड में खिताब के राह की सबसे बड़ी बाधा प्रतियोगिता के टॉप सीड और कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी जीएम टूर्नामेंट जीतने वाले जॉर्जिया के लेवान पंट्सूलिया से बाजी ड्रॉ खेलते हुए अपनी एकल बढ़त को कायम रखा है । अब जबकि चार राउंड और खेले जाने है देखना होगा की क्या अभिजीत इस खिताब को अपने नाम करेंगे । पढे यह लेख  , Photo - Aditya Sur Roy 

बीकानेर ग्रांड मास्टर शतरंज – अभिजीत नें बचाई मुश्किल बाजी ,बढ़त बरकरार 

Photo - Aditya Sur Roy 

बीकानेर इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता में  भारत के पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता नें छठे राउंड में एक बेहद महत्वपूर्ण मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए खिताब जीतने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है ।

लगातार 5 राउंड जीतने के बाद छठे राउंड में अभिजीत के सामने टॉप सीड और शानदार लय में चल रहे जॉर्जिया के ग्रांड मास्टर लेवान पंट्सूलिया थे , काले मोहरो से खेल रहे अभिजीत रेटी ओपनिंग में एक मुश्किल में नजर आ रहे थे और एक अतिरिक्त प्यादा गवां बैठे थे पर उन्होने 112 चालों तक चले मैराथन मुक़ाबले में अंत में खेल को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल करते हुए 5.5 अंको के साथ अपनी एकल बढ़त को बनाए रखा है

इससे पहले अभिजीत नें पांचवें राउंड में ईरान के तज़बाज़ पर शानदार जीत हासिल की थी तो तीसरे राउंड में रत्नाकरण पर भी जीत बेहतरीन थी 

,हालांकि अब उनकी बढ़त आधा अंक की रह गयी है । दूसरे बोर्ड पर ईरान के तहबाज अराश नें रूस के बोरिस सावचेंकों को

तो तीसरे बोर्ड पर वियतनाम के डुक हुआ नें मंगोलिया के बट्चुलून टेगमेड को मात देते हुए 5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है ।

Rank after Round 6

Rk.SNo NameTypsexGrFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
12
GMGUPTA ABHIJEETIND2607RAJ5,519,522,521,2505
28
IMTAHBAZ ARASHIRI2438IRAN519,52217,0005
315
GMNGUYEN DUC HOAVIE2360VIETNAM5171917,0005
41
GMPANTSULAIA LEVANGEO2609GEORGIA4,519,52212,7503
53
GMKRASENKOW MICHALPOL2550POLAND4,518,521,515,5004
7
GMDEEPAN CHAKKRAVARTHY J.IND2451TN4,518,521,515,5004
722
FMRAM ARAVIND L NIND2218TN4,51818,512,0004
85
GMPAICHADZE LUKAGEO2527GEORGIA4,517,520,514,5004
936
GMZIATDINOV RASETUSA2086USA4,516,51711,5004
1012
CMKUSHAGRA MOHANIND2395TG42122,513,2503

जबकि जॉर्जिया के लेवान ,पोलैंड के माइकल क्रासेनकोव ,भारत के दीपन चक्रवर्ती ,राम अरविंद ,जॉर्जिया के लूका पाइचादे और यूएसए के रासेत जियातडिनोव 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है ।