chessbase india logo

किट इंटरनेशनल – भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा !

by निकलेश जैन ( सागर शाह के लेख का हिन्दी में अनुवाद ) - 29/05/2017

किट इंटरनेशनल शतरंज में भारत के दिग्गजों के थोड़े फीके प्रदर्शन के बीच देश के ही कई अन्य  प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण पाँच राउंड के बाद भारत का दबदबा साफ तौर पर देखा जा सकता है । चोंथे राउंड में टॉप सीड ओमोनटोव को भारत के सीआरजी कृष्णा नें हार का स्वाद चखाया । फिलहाल पाँच राउंड के बाद सीआरजी कृष्णा ,शायांतन दास ,आरआर लक्ष्मण ,एस नितिन ,सिद्धांत मोहपात्रा ,कार्तिक वेंकटरामन ,बंगालदेशी दिग्गज रहमान जियौर ,आर्मेनिया के लेवान बाबूजिआन 4.5 अंको के साथ संयुक्त बढ़त पर है । चेसबेस इंडिया के संस्थापक सागर शाह भुवनेश्वर में मोजूद रहकर प्रतियोगिता की हर हलचल पर अपनी नजर रखे हुए है और आप तक सारी जानकारी पहुंचा रहे है । 

                    किट इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता के फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन जारी है 

भारत के कई हिस्सो की तरह भुवनेशर में  भी आँधी ,बारिश और तूफान जैसा मोसम बन रहा है पर मेरे ख्याल से टूर्नामेंट में शतरंज बोर्ड के उपर चालों के तूफान की तुलना में यह कुछ भी नहीं है । 
चौंथे राउंड में सबसे मुख्य मुक़ाबला टॉप सीड अमोनोटोव और भारत के सीआरजी कृष्णा के बीच था 
सीआरजी फ्रेंच डिफेंस के माहिर खिलाड़ियों में गिने जाते है , इस राउंड में भी उन्होने शानदार ओपेनिंग खेली । ओपेनिंग के बाद सीआरजी की स्थिति बेहतर थी और उसके बाद वह लगातार बेहतर चालें चल रहे थे ,ओमोनटोव ऐसा नहीं कर सके और उन्हे हार का सामना करना पड़ा । आपको बता दे की सीआरजी के खेल जीवन की यह सबसे बड़ी जीत बन गयी है । 
हर कोई बस यही मैच देखना चाहता था 
दरअसल इस मैच में ओमोनटोव पूरे समय परेशानी में थे जबकि सीआरजी एक मजबूत खिलाड़ी के तौर पर नजर आए 
[Event "10th KiiT Festival 2017"]
[Site "Bhubaneshwar"]
[Date "2017.05.28"]
[Round "4"]
[White "Amonatov, Farrukh"]
[Black "Krishna C R G"]
[Result "0-1"]
[ECO "C02"]
[WhiteElo "2632"]
[BlackElo "2392"]
[Annotator "Sagar Shah"]
[PlyCount "84"]
[EventDate "2017.??.??"]

1. e4 e6 2. d4 d5 3. e5 {CRG said that he wasn't expecting the advanced
variation against the French.} c5 4. c3 Qb6 5. Nf3 Nc6 6. a3 Nge7 7. b4 cxd4 8.
cxd4 Nf5 9. Bb2 Bd7 10. h4 {C02: French: Advance Variation} (10. g4 Nfe7 11.
Nc3 Na5 12. Nd2 Rc8 13. Na4 Qc6 14. b5 Qc7 15. Rc1 Qd8 16. Nc5 Ng6 17. Nxd7
Qxd7 18. h4 Be7 19. h5 {1/2-1/2 (41) Areshchenko,A (2709)-Romanov,E (2640)
Legnica 2013}) 10... Be7 {Black develops normally and will counterattack with
f6 at the right moment.} 11. g4 Nh6 12. Rg1 $1 {LiveBook: 14 Games. White is
slightly better.} Na5 13. Bc1 $146 ({Predecessor:} 13. Nbd2 Rc8 14. Rc1 O-O 15.
Bd3 Nc4 16. Bxc4 dxc4 17. Nxc4 Qb5 18. Ne3 {0-1 (40) Schroeder,J (2311)
-Ikonnikov,V (2537) Frankfurt 2012}) 13... Nc4 14. Bxc4 dxc4 15. Be3 Qd8 16.
Nc3 Bc6 {Black already has a very comfortable position. It was important for
White to pull the emergency brakes and go into this equal line which would
have helped him draw the game.} 17. Ng5 (17. d5 $1 $11 Bxd5 (17... exd5 18. Nd4
$44) 18. Nxd5 Qxd5 19. Qxd5 exd5 20. Nd4 $44) 17... b5 $36 {Black is pushing.}
18. Nge4 a5 (18... Bxh4 $2 19. Nd6+ Kf8 20. d5 $18) 19. Bg5 O-O $17 {CRG is
not afraid of his opponent breaking his kingside structure with Bxh6 and just
castles away.} ({And not} 19... axb4 {[#]} 20. Nd6+ $1 Kf8 21. axb4 $14) 20.
Rb1 (20. Bxh6 axb4 21. axb4 Rxa1 22. Qxa1 gxh6 $19) 20... axb4 $17 21. axb4 Kh8
{Making way for the knight to come to g8.} 22. Qd2 Ng8 23. Bxe7 Nxe7 24. Nd6 (
24. Kf1 $142) 24... Ng6 25. h5 Nh4 26. Rg3 Nf3+ 27. Rxf3 Bxf3 {Black has won
the exchange. The knight on d6 is irritating but something that Black can live
with.} 28. Qf4 f6 $1 29. Qxf3 fxe5 30. Qc6 Qh4 31. Qg2 exd4 {Although White
has two knights for the rook, this huge armada of pawns is simply no match for
any of White's pieces.} 32. Ncxb5 Ra2 {Black is clearly winning.} 33. Ne4 e5 (
33... Rf4 $1 34. Nbd6 d3 $19) 34. Nbd6 c3 35. Nf5 {[#]} Rxf5 $1 36. gxf5 Qxh5
37. Ng3 Qg5 {( -> ...c2)} (37... Qh6 $1 {was more accurate because now f4 is
not possible.}) 38. f4 Rxg2 39. fxg5 Rxg3 40. Kf2 Rxg5 41. Ra1 Rxf5+ 42. Ke2 h5
{A great game by CRG Krishna who hardly made any mistakes.} 0-1
मैच के बाद उन्होने सागर शाह से बात की ,उन्होने फ्रेंच डिफेंस ,अपनी जीत और अपने लक्ष्य के बारे मे अपने विचार रखे 
आप भी सीआरजी की तरह ओपेनिंग विशेषज्ञ बनने के लिए चेसबेस का शानदार उपयोग कर सकते है तो अगर आपने अभी तक चेसबेस  अकाउंट नहीं बनाया है तो ये मेम्बर बनने का सही समय है ChessBase Account.
Macro alias: EmbedProduct
रहमान जिऔर नें सायना ओपन के विजेता चक्रवर्ती रेड्डी को हराया 
शायांतन नें भी विक्रम जीत सिंह पर अच्छी जीत दर्ज की 

चार राउंड के बाद  बांग्लादेश के रहमान जिऔर ,और भारत के सीआरजी कृष्णा ,आरआर लक्ष्मण ,एस नितिन ,शायांतन दास ,अपने चारों मैच जीतकर 4 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर थे ।

.

फेसबुक के लाइव फीचर पर चेसबेस ने चौंथे चक्र को कुछ देर दिखाया ,भले ही यह विडियो एचडी स्तर का नहीं है पर आपको यहाँ के माहौल का सही अंदाजा देगा 

प्रतियोगिता के शीर्ष वरीय भारतीय खिलाड़ी दीप्तयान तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ 3.5 अंक बनाकर वापस शीर्ष की ओर बढ़ते  नजर आए 

देखे दीप्तयान का यह छोटा सा इंटरव्यू 
उड़ीसा के कुछ उभरते सितारे सिद्धांत मोहापात्रा ,राजेश नायक और उत्कल रंजन साहू 
उभरते सितारे गुकेश इस मैच में गलतियाँ भी कर रहे थे तो वापसी भी पर अंत में यूने पर गलतियाँ भारी पड़ी 
आईएम रघुनंदन की गलत चाल का फायदा उठाते हुए काफी समय के बाद प्रोफेशनल शतरंज में वापस लौटे फेनिल शाह ने शानदार जीत दर्ज की । 
नन्हें आदित्य मित्तल मुहम्मद खुसेनखोजाएव  से पराजित हो गए 
घड़ी को देखिये ,निरंजन समय के दबाव में थे पर शेखर शहू गलती कर बैठे और निरंजन नें जीत दर्ज कर दी ,उम्मीद है निरंजन यहाँ भी ग्रांड मास्टर नोर्म बनाएँगे और पिछली बार की तरह कुछ ऐसे देंगे आपको तोहफा  something like this!
पहला मैच हारने वाली राष्ट्रीय महिला विजेता पदमिनी राऊत नें अगले दो राउंड जीतकर वापसी की तो इस राउंड मे महाराष्ट्र के अवधूत के हाथो हारकर उन्हे ज़ोर का झटका लगा  और वह सिर्फ 2 अंको पर ही रह गयी है.
आसाम के साहिल दे जो की राष्ट्रीय  अंडर 11 विजेता  है पहले तीन मैच में ही अपने से 400 रेटिंग अधिक के खिलाड़ियों से 2.5 अंक जुटा चुके थे  और चौंथा राउंड हारने की स्थिति में भी  वो  86 अंक रेटिंग में जोड़ चुके थे ।  
नारीशक्ति ,कृतिग्गा ,अर्पिता और अमृता 
अमृता चोंथे राउंड में चीला नागा सम्पत के खिलाफ अच्छी स्थिति  में थी क्या आप सफ़ेद के लिए सही योजना बना सकते है 
Amruta Mokal - Sampath Cheela Naga
सफ़ेद की चाल 
जबाब पाने के लिए पढे सागर शाह का लेख 

राउंड  6 की पेयरिंग

Bo. No.     Name Rtg Pts. Result Pts.   Name Rtg   No.
1 20   IM Das Sayantan 2396   GM Rahman Ziaur 2526   4
2 16   GM Laxman R.R. 2417   GM Babujian Levon 2438   10
3 12   GM Reefat Bin-Sattar 2437     Sidhant Mohapatra 2393   21
4 14   IM Nitin S. 2426   FM Karthik Venkataraman 2317   35
5 3   GM Tukhaev Adam 2557 4   IM Krishna C R G 2392   23
6 31   FM Sai Krishna G V 2339 4   4 GM Amonatov Farrukh 2632   1
7 34     Arjun Kalyan 2322 4   4 GM Ghosh Diptayan 2569   2
8 5   GM Debashis Das 2496 4   4   Muthaiah Al 2289   43
9 40   FM Mitrabha Guha 2299 4   4 GM Deviatkin Andrei 2481   6
10 7   GM Nguyen Duc Hoa 2481 4   4   Sahoo Utkal Ranjan 2256   51

देखे सीधा प्रसारण Watch the games live

 

 

 


Contact Us