chessbase india logo

सुपर यूनाइटेड रैपिड : मकसीम नें बनाई बढ़त , गुकेश -विदित की धीमी शुरुआत

by Niklesh Jain - 11/07/2024

ग्रांड चैस टूर के तीसरे पड़ाव सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज के मुक़ाबले अब शुरू हो चुके है और पहले दिन के रैपिड के खेल के बाद फ्रांस के मकसीम लागरेव नें दो जीत और एक ड्रॉ के साथ 5 अंक बनाते हुए एकल बढ़त कायम कर ली है , पिछले कुछ सालो से अपनी लय तलाश रहे मकसीम के लिए यह टूर्नामेंट खास साबित हो सकता है , भारतीय खिलाड़ियों में डी गुकेश और विदित के लिए पहला दिन अच्छा नहीं बीता दोनों को ही पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक समय दोनों के मुक़ाबले ड्रॉ का परिणाम हासिल कर सकते थे , हालांकि इसके बाद जहाँ गुकेश नें अपनी दोनों बाज़ियाँ ड्रॉ खेली तो विदित को दिन के तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा । फिलहाल यूएसए के फबियानों करूआना और वेसली सो 4 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है । दूसरे दिन अब गुकेश का सामना मकसीम , विदित और नेपोमनिशि से होगा जबकि विदित वेसली और अनीश के साथ भी खेलेंगे । पहले तीन दिन रैपिड के बाद अगले दो दिन ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले खेले जाएँगे ।

Photo : Lennart Ootes/ Grand Chess Tour 

सुपरयूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज : गुकेश नें खेला अलीरेजा से ड्रॉ , मकसीम नें बनाई बढ़त


जागरेब , क्रोसिया ग्रांड चैस टूर के तीसरे पड़ाव सुपरयूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज का आरंभ हो गया है और  पहला दिन फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी मकसीम लागरेव के नाम रहा जिन्होने दो जीत और एक ड्रॉ के साथ शुरुआत करते हुए एकल बढ़त कायम कर ली है ।  मकसीम 5 अंक बनाकर एकल बढ़त पर चल रहे है , उन्होने पहले राउंड में यूएसए के लेवान अरोनियन को मात देकर शुरुआत की 

और दूसरे राउंड में क्रोशिया के इवान सरिक को पराजित किया तो तीसरे राउंड में उन्होने वेसली सो से ड्रॉ खेला 

भारत से फीडे कैंडिडैट विजेता डी गुकेश और विदित गुजराती इसमें प्रतिभागिता कर रहे है ,हालांकि पहले दिन  भारतीय खिलाड़ियों के लिए खास नहीं रहे है 

विदित गुजराती को पहले राउंड में यूएसए के फबियानों करूआना से और दूसरे राउंड में यूएसए के लेवान अरोनियन के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा जबकि तीसरे राउंड में उन्हे इवान सरिक नें अप्रत्याशित ढंग से पराजित कर दिया 

वहीं शतरंज के फटाफट फॉर्मेट में अभी भी खुद को साबित करने का प्रयास कर रहे गुकेश को पहले राउंड में लगभग ड्रॉ खेल में यूएसए के वेसली सो से हार का सामना करना पड़ा

हालांकि दूसरे राउंड में उन्होने फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा से ड्रॉ खेला हालांकि एक समय गुकेश यह बाजी जीतने की और बढ़ रहे थे 

और तीसरे राउंड में अनीश गिरि से ड्रॉ खेला हालांकि इसमें भी गुकेश एक प्यादा अधिक थे और बेहतर स्थिति में थे 

पहले दिन के खेल के बाद मकसीम 5 अंको पर सबसे आगे है तो फिलहाल फबियानों और वेसली 4 अंक बनाकर खेल रहे है ।  गुकेश 2 तो विदित फिलहाल खाता नहीं खोल पाये है 

देखे सभी मुक़ाबले 


Contact Us