तैयार रहे ! आ गया ! कार्लसन -कर्जाकिन महामुकाबला
हिन्दी में शतरंज के लेख लिखने का सफर 2013 की आनंद - कार्लसन के बीच हुई फीडे विश्व चैंपियनशिप चेन्नई , भारत से हुआ था फिर 2014 रूस में हुए इन्ही दिग्गजों के बीच हुए महामुकाबले में पुनः हिन्दी के लेख को चेसबेस इंटरनेशनल के लेखो में जगह मिली और इस दौरान हमें विश्व भर से हिन्दी को समझने वाले पाठको ने अपने संदेश भेजे और फिर हिन्दी भाषा में शतरंज के विकास को ध्यान में रखते हुए 2016 में चेसबेस नें अलग से एक हिन्दी पेज शुरू करने का फैसला लिया और आप सबके प्यार की बदौलत हम धीरे धीरे सिर्फ हिन्दी समझने वाले लोगो तक भी खेल की सही जानकारी पहुंचा पा रहे । आज से शुरू हो रही विश्व चैंपियनशिप में इतिहास के सबसे युवा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और इतिहास के सबसे युवा ग्रांड मास्टर कर्जाकिन आपस में मुक़ाबला खेलेंगे कौन जीतेगा यह तो भविष्य ही बताएगा पर इस दौरान आप हिन्दी पेज में इस विश्व चैंपियनशिप से जुड़ी हर खास बात का आनंद ले सकेंगे ।
कौन जीतेगा ये महामुकाबला इस बात का जबाब खोजते वक्त दिमाग में एक ही नाम आता है और वो है मेगनस कार्लसन पर सेरजी कर्जाकिन को नजरंदाज करना सही नहीं होगा उनकी क्षमता किसी से छुपी नहीं है और दरअसल अगर इस विश्व चैंपियनशिप में अगर वो अपने खेल जीवन की सबसे अच्छी शतरंज खेल गए तो क्या पता इतिहास उन्ही का इंतजार कर रहा हो
कार्लसन से जब कल एक पत्रकार नें ये सवाल पूछा तो वो चौंक गए फिर उनका जबाब था - मैं समझा नहीं आपने क्या पूछा
उदघाटन और पत्रकार वार्ता
Pictures by Albert Silver सभी चित्र श्री अल्बर्ट सिल्वर जी के सौजन्य से
विश्व चैंपियनशिप का मैच आप देख पाएंगे सीधे यंहा !! जी हाँ जैसे ही रात को 11 बजकर 30 मिनट पर खेल की शुरुआत होगी आप नीचे दी गयी विश्व चैंपियनशिप की विंडो में इस खेल का आनंद उठा पाएंगे !न्यू यॉर्क में होने वाला यह शतरंज इतिहास की सबसे युवा विश्व चैंपियनशिप होगी !!