chessbase india logo

तैयार रहे ! आ गया ! कार्लसन -कर्जाकिन महामुकाबला

by निकलेश जैन - 11/11/2016

हिन्दी में शतरंज के लेख लिखने का सफर 2013 की आनंद - कार्लसन के बीच हुई  फीडे विश्व चैंपियनशिप चेन्नई , भारत से हुआ था फिर 2014 रूस में हुए इन्ही दिग्गजों के बीच हुए महामुकाबले में पुनः हिन्दी के लेख को चेसबेस  इंटरनेशनल के लेखो में जगह मिली  और इस दौरान हमें विश्व भर से हिन्दी को समझने वाले पाठको ने अपने संदेश भेजे और फिर  हिन्दी  भाषा में शतरंज के विकास को ध्यान में रखते हुए 2016 में चेसबेस नें अलग से एक हिन्दी पेज शुरू करने का फैसला लिया और आप सबके प्यार की बदौलत हम धीरे धीरे सिर्फ हिन्दी समझने वाले लोगो तक भी खेल की सही जानकारी पहुंचा पा रहे । आज से शुरू हो रही विश्व चैंपियनशिप में इतिहास के सबसे युवा  विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और इतिहास के सबसे युवा ग्रांड मास्टर कर्जाकिन आपस में मुक़ाबला खेलेंगे कौन जीतेगा यह तो भविष्य ही बताएगा पर इस दौरान आप हिन्दी पेज में इस विश्व चैंपियनशिप से जुड़ी हर खास बात का आनंद ले सकेंगे । 

कौन जीतेगा ये महामुकाबला इस बात का जबाब खोजते वक्त दिमाग में एक ही नाम आता है और वो है मेगनस कार्लसन पर सेरजी कर्जाकिन को नजरंदाज करना सही नहीं होगा उनकी क्षमता किसी से छुपी नहीं है और दरअसल अगर इस विश्व चैंपियनशिप में अगर वो अपने खेल जीवन की सबसे अच्छी शतरंज खेल गए तो क्या पता इतिहास उन्ही का इंतजार कर रहा हो 

अगर आपसे पूछा जाए की वर्तमान में दुनिया का सबसे बेहतरीन शतरंज खिलाड़ी कौन है तो बिना एक क्षण गवाएँ कहेंगे की मेगनस कार्लसन पर यही सवाल मेगनस से पूछा जाए तो उनका जबाब क्या होगा ? 

कार्लसन से जब कल एक पत्रकार नें ये सवाल पूछा तो वो चौंक गए फिर उनका जबाब था - मैं समझा नहीं आपने क्या पूछा 

मैच एक बार फिर न्यू यॉर्क में है और ये शहर वो है जो विश्व की राजधानी कहलाता है 
जंहा शतरंज खेलना संस्कृति में शामिल है और खेल को समझने वाले लाखो दीवाने है 
1995 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुआ कास्पारोव - आनंद के मैच को कौन भूल सकता है

   

उदघाटन और पत्रकार वार्ता 

Pictures by Albert Silver सभी चित्र श्री अल्बर्ट सिल्वर जी के सौजन्य से 

 विश्व चैंपियनशिप का मैच आप देख पाएंगे सीधे यंहा !! जी हाँ जैसे ही रात को 11 बजकर 30 मिनट पर खेल की शुरुआत होगी आप नीचे दी गयी विश्व चैंपियनशिप की विंडो में इस खेल का आनंद उठा पाएंगे !न्यू यॉर्क में होने वाला यह शतरंज इतिहास की सबसे युवा विश्व चैंपियनशिप होगी !!

विश्व चैंपियनशिप के मैच सीपोर्ट डिस्ट्रिक्ट में होगा 
... जहां से आप ब्रुकलिन पुल के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा सकते है 
खूबसूरत फुलटोन मार्केट बिल्डिंग जंहा पर मैच खेले जाएंगे 
कर्जाकिन के लिए यह बेहद खुसनुमा लम्हा है आखिर विश्व चैम्पियन बनने का सीधा मौका रोज रोज थोड़े ही आता है 
कार्लसन  पत्रकार वार्ता शुरू होने के ठीक पहले पहुंचे 
कुछ भी कर लो विश्व चैम्पियन मैं ही रहूँगा ऐसा ही कुछ इशारा है कार्लसन का 
इलया मेरेंज़ोन  सीईओ अगोन नें कुछ  ऐसी चीज सबके सामने रखी जो इससे पहले कभी शतरंज जगत  में इस्तेमाल नहीं की गयी 
वाउ !! क्या बात है !!आप चाहे तो गूगल कार्ड बोर्ड  Google cardboard या कोई भी वर्चुअल रेयलिटी  डिवाइस का उपयोग इस मैच को देखने के लिए कर सकते है 
इस नयी  खोज से कर्जाकिन भी बेहद प्रभावित नजर आए 
कर्जाकिन की जीवन साथी कमलोवा आधिकारिक कोमेंटेटर जूडित पोल्गर के साथ  

आप पूरी पत्रकार वार्ता का मजा यंहा ले सकते है सौजन्य से  VG TV

तो पहले मैच  में कार्लसन के पास ही होंगे सफ़ेद मोहरे  
 
क्या खेलेंगे कार्लसन  सोचिए और हमे बताइये 

चेसबेस के संपादक अल्बर्ट सिल्वर इस समय न्यू यॉर्क में है और उनके  द्वारा ही हम इस विश्व चैंपियनशिप के नजारे देख पाएंगे !चेसबेस इंडिया उनका बहुत आभारी है ! 
धन्यवाद और शुभकामनाए अल्बर्ट खेल का आनंद उठाइए !
मेरे लिए सौभाग्य की बात है की आनंद -कार्लसन के चेन्नई में हुए निर्णायक मुक़ाबले के वक्त मैं वंहा मौजूद था और एक नए विश्व चैम्पियन से मिल पाया था 
शुभकामनाए !! कार्लसन !!
कर्जाकिन से मिलने का मौका मुझे ऐरोफ़्लोट 2012 में मिला था और बेहद ही विनम्र स्वभाव के कर्जाकिन को शुभकामनाए !!
तो कौन जीतेगा !! अपनी राय नीचे लिखे !!
सबसे पहले देखते है भारतीय ग्रांड मास्टर अधिबन ने क्या कहा आइये जानते है 
यह एक बड़ा मैच होने जा रहा है, विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन आधुनिक युग के महानतम खिलाड़ियों में से एक है और मुझे लगता है क्योंकि कर्जाकिन के खेल में उनका नियंत्रण  अच्छा है और उनके पास शानदार रक्षात्मक कौशल है जिसकी वजह से पिछले दो केंडीडेट में उन्होने अच्छा खेल दिखाया है  । कुल मिलाकर यह  विश्व शतरंज के ताज के लिए यह एक शानदार मुक़ाबला होगा !! 
अब आप क्या सोचते है !!

Contact Us