chessbase india logo

बार्सिलोना में आतंकवादी हमला -सभी भारतीय सुरक्षित

by चेसबेस इंडिया - 18/08/2017

बार्सिलोना शहर से भारतीय शतरंज जगत का गहरा नाता है और अभी भी 25 भारतीय खिलाड़ी वंहा चल रहे सेंट्स इंटरनेशनल मे प्रतिभागिता कर रहे है और हमें मिली जानकारी के मुताबिक सभी खिलाड़ी सुरक्षित है । चेसबेस इंडिया सभी खिलाड़ियों से निवेदन करता है की वह अगर अपने घर या परिवार से किसी भी तरह का संपर्क बनाना चाहे तो वह हमे बता सकते है । साथ ही सार्वजनिक भीड़ भाड़ वाले इलाकों मे जाने से बचे और खुद का ध्यान रखे । चेसबेस इंडिया इस खूबसूरत शहर और इसकी विश्व व्यापी मित्रता का संदेश देती इसकी  संस्कृति पर हुए इस हमले की तीखी निंदा करता है । वंहा मौजूद खिलाड़ी भारत सरकार द्वारा जारी किए हेल्प लाइन नंबर +34-608769335 संपर्क कर सकते हैं. 

स्पेन के बार्सिलोना  और कैम्ब्रिल्स में गुरुवार को आतंकी हमला हुआ. बार्सिलोना के सिटी सेंटर में आतंकियों की एक वैन ने कई लोगों को कुचल दिया. इसमें 13 लोगों की मौत हो गई है, और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं, दूसरा हमला बार्सिलोना से 100 किलोमीटर दूर कैम्ब्रिल्स में हुआ. यहां कार ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर भागने की कोशिश की. इस घटना में 1 पुलिसकर्मी सहित 7 लोग घायल हो गए. हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं, एक संदिग्ध आतंकी को घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया है. 

आप एनडीटीवी इंडिया पर इससे संबन्धित खबर पढ़ सकते है ,

for English please read BBC News 

 

आतंकी हमले में अभी तक किसी भी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है. हमले के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. स्वराज ने आगे लिखा कि वह स्पेन स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हैं. वहीं, स्पेन स्थित भारतीय दूतावास ने किसी भी इमरजेंसी के लिए एक नबंर भी जारी किया है. इमरजेंसी के समय आप इस नंबर पर +34-608769335 संपर्क कर सकते हैं. 


आईएस ने ली जिम्मेदारी
आतंकी संगठन आईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने ट्विटर पर इस घटना को 'भयावह' बताया. क्षेत्रीय गृह मंत्री जोआक्विम फोर्न ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि हमले में घायल हुए लोगों में से 10 की स्थिति गंभीर है.  

यह भी पढ़ें : ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी 

पर्यटकों की काफी भीड़ होती है
कैटोलोनिया प्रांत की पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘बार्सिलोना के लॉस रामब्लास इलाके में एक व्यक्ति ने वाहन से टक्कर मारी. इसमें कई लोग घायल हो गए.’’ एएफपी के एक संवाददाता ने कहा कि घटना वाले इलाके की घेराबंदी कर दी गई, मौके पर कई एंबुलेंस और पुलिस वाहन मौजूद हैं. लास रामब्लास बार्सिलोना का बहुत मशहूर एवं व्यस्त इलाका है. आमतौर पर यहां पर्यटकों की खासी भीड़ होती है और रात तक मनोरंजन कार्यक्रम चलते रहते हैं. स्पेन अब तक इस तरह के चरमपंथी हमले से बचा रहा है जो हाल के समय में फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी में हुए हैं.


 

 भारतीय टीम के कोच आरबी रमेश वर्षो बाद सेंट्स इंटरनेशनल में खेलने बार्सिलोना पहुंचे हुए है । 

बार्सिलोना में खेल रहे भारतीय खिलाड़ी 

SNo   Name RtgI RtgN 1 Pts. Rk. Group
76   ANJALI R. Sagar 1813 0   0,0 76 Grup B
171   SAGAR Siya 1676 0   0,0 171 Grup B
147   BIPLOB K Nandy 0 0   0,0 147 Grup C
23 IM PRAGGNANANDHAA R 2487 0   0,0 23 Grup A
30 GM RAMESH R B 2470 0   0,0 30 Grup A
43 GM SUNDARARAJAN Kidambi 2422 0   0,0 43 Grup A
61   DHULIPALLA Bala Chandra Prasad 2392 0   0,0 61 Grup A
66 IM KONGUVEL Ponnuswamy 2383 0   0,0 66 Grup A
77 IM AKSHAT Khamparia 2350 0   0,0 77 Grup A
94 WIM AAKANKSHA Hagawane 2328 0   0,0 94 Grup A
95 WIM VAISHALI R 2327 0   0,0 95 Grup A
100 FM KARTHIK Venkataraman 2316 0   0,0 100 Grup A
111 FM MATTA Vinay Kumar 2293 0   0,0 111 Grup A
115 CM MENDONCA Leon Luke 2286 0   0,0 115 Grup A
129   SRIJIT Paul 2255 0   0,0 129 Grup A
132 IM MOHOTA Nisha 2251 0   0,0 132 Grup A
147   RAAHUL V S 2224 0   0,0 147 Grup A
195 WIM TEJASWINI Sagar 2139 0   0,0 195 Grup A
201   CHAKRAVARTHY Y V K 2121 0   0,0 201 Grup A
254 WFM HARSHINI A 2031 0   0,0 254 Grup A
272 FM PURUSHOTHAMAN Thirumalai 2005 0   0,0 272 Grup A
290   MAKHIJA Aashna 1980 0   0,0 290 Grup A
340   KAKUMANU Kautil 1886 0   0,0 340 Grup A
384   ANANYA Rishi Gupta 1744 0   0,0 384 Grup A
401   SHOME Shiv 0 0 1 0,0 401 Grup A

 

चेसबेस इंडिया 


Contact Us