FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

पेरिस ग्रांड चैस टूर - आनंद नें क्रामनिक को हराया

by Niklesh Jain - 20/06/2018

वर्तमान विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन विश्वानाथन आनंद नें ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव पेरिस में पहले दिन जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने पुराने दोस्त और प्रतिद्वंदी रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रामनिक पर जीत के सहारे दो अन्य मैच ड्रॉ खेलकर पहले दिन के खेल के बाद या यूं कहे तीन राउंड के बाद 2 अंको के साथ अच्छी शुरुआत की  है और फिलहाल वह लेवान अरोनियन और वेसली सो के साथ सयुंक्त बढ़त पर भी जा पहुंचे है । आनंद का यह प्रदर्शन बेहद खास है क्यूंकी पह पिछले ही सप्ताह ग्रांड चैस टूर के लेवेन टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए अंतिम स्थान पर रहे थे । शायद आनंद भी अपने खेल के इस दौर का आनंद ले रहे है जहां उतार चढ़ाव पहले से कही ज्यादा है । कभी बेहद खराब प्रदर्शन तो कभी बेहद शानदार ,उनके खेल के अब तक के प्रर्दशन के विपरीत वह अब एक ऐसे खिलाड़ी में बदल रहे है जो शायद अब लगातार अच्छा तो नहीं कर पा रहे पर कभी भी वापसी करते हुए अपने खेल के स्तर से किसी को भी पराजित कर सकता है । पढे यह लेख 



 

पेरिस , फ्रांस ( निकलेश जैन ) मौजूदा विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद लेवेन में हुए ग्रांड चैस टूर रैपिड मुक़ाबले में अंतिम स्थान पर रहे थे और अब पेरिस में शुरू हुए ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव में सब यह देखना चाहते थे की वह किस तरह वापसी करते है और आनंद नें कुछ वैसा ही कारनामा करने के संकेत पहले दिन के खेल के बाद ही दे दिये है उन्होने जोरदार प्रदर्शन करते हुए रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रामनिक पर जीत के सहारे और अजरबैजान के ममेद्यारोव से और अर्मेनिया के लेवान अरोनियन ड्रॉ खेलकर 3 मैच के बाद 2 अंक बनाते हुए अरोनियन और अमेरिकन प्रतिभा वेसली सो के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है 

( सभी तस्वीरे अधिकृत वेबसाइट से )

राउंड 1 -ममेद्यारोव vs आनंद ( परिणाम - ड्रॉ )

पिछले कुछ समय मे ममेद्यारोव आनंद के लिए कठिन विरोधी साबित हुए है 

राउंड 2 - आनंद vs क्रामनिक ( परिणाम 1-0)

अपने पुराने दोस्त क्रामनिक के आने से आनंद मे एक अलग उत्साह दिखा और उन्हे पराजित कर इस टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की है 

राउंड 3 - अरोनियन vs आनंद ( परिणाम ड्रॉ )

अरोनियन और आनंद के बीच ड्रॉ होना आजकल बेहद सामान्य बात है !

। प्रतियोगिता में आनंद के अलावा अन्य खिलाड़ियों में बाकी सभी खिलाड़ी वही है सिर्फ नीदरलैंड के अनीश गिरि की जगह पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के व्लादिमीर क्रामनिक के आने से प्रतियोगिता का रोमांच और बढ़ गया है । एक बार फिर पहले 9  रैपिड मुक़ाबले खेले जाएंगे और फिर 9 ब्लिट्ज़ देखना होगा की आनंद कैसा खेल दिखाते है । 

 

Paris GCT 2018-Rapid - Table

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
TBPerf.
1
GM
2822
2.0
3
3.25
2904
1
GM
2795
2.0
3
3.25
2931
3
GM
2763
2.0
3
1.50
2890
4
GM
2766
1.5
3
3.00
2787
5
GM
2813
1.5
3
2.50
2771
6
GM
2775
1.5
3
2.25
2800
7
GM
2743
1.5
3
2.00
2791
8
GM
2783
1.5
3
1.25
2764
9
GM
2777
1.0
3
1.00
2628
10
GM
2753
0.5
3
0.50
2501

 

 

शतरंज की सभी खबरे हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और जुड़े रहे  

 

 

 

 

 

सभी मैच यहाँ देखे !

 

 

 




Contact Us