chessbase india logo

स्पैनिश डायरी 06 - ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे !!

by निकलेश जैन - 31/08/2017

बार्सिलोना ,स्पेन का 53 दिनो का हमारा सफर बेहद खूबसूरत यादों के साथ थम गया । केटलन सर्किट के 43वे बेडलोना इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में भारत के इंटरनेशनल मास्टर पी ईन्यान नें तीसरा स्थान हासिल कर तो हिमांशु शर्मा नें टॉप 10 में जगह बनाते हुए भारत की उपस्थिती दर्ज कराई । कुल मिलकर भारत-स्पेन की यह जुगलबंदी भारत की कई प्र्तिभाओ को उभारने में एक बड़ा मंच साबित हो रही है । खैर जाते जाते हमने बार्सिलोना में क्या कुछ किया यह भी खास तौर पर आपके लिए हमने बताने की पूरी कोशिश की है । कहना होगा बार्सिलोना विश्व संस्कृति को मित्रता का संदेश देता एक "जिंदा" शहर है और दुनिया को और बेहतर करने के लिए यह एक संदेश देता है !!

भारत के पी इन्यान नें 43वे बेडलोना टूर्नामेंट में एक बार फिर अच्छा खेल दिखाते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया 

2562 का प्रदर्शन करने वाले इन्यान पी ग्रांड मास्टर नार्म  तकनीकी कमी की वजह से चूक गए 

अर्मेनियन ग्रांड मास्टर केरेन गिरगोरयेन की प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है और केटलन सर्किट में उनका रिकॉर्ड हमेशा बेहतरीन रहा है । एक बार फिर बेड़लोना में वह अच्छी लय में नजर आए । 

7.5 अंको के साथ वह टाईब्रेक में पहले स्थान पर रहे और एक और खिताब अपने नाम किया 

बेडलोना के नियमों के हिसाब से हर वर्ष विजेता को वहाँ की संस्कृति दर्शाती यह खूबसूरत पेंटिंग विजेता को प्रदान की जाती है । क्या शानदार परंपरा है !

वैसे यहाँ के सभी पुरुष्कारों में आपको यहाँ की संस्कृति की झलक ही नजर आएगी 

दूसरा स्थान हासिल किया अर्जेंटीना के ग्रांड मास्टर तिगरान पेट्रोसियन नें 

2652 का प्रदर्शन करते हुए वह ग्रांड मास्टर नार्म लेनें में सफल रहे ,हालांकि 7.5 अंको पर वह टाईब्रेक की वजह से दूसरे स्थान पर रहे । 

भारत के ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा को आधिकारिक तौर पर इसी टूर्नामेंट के दौरान फीडे द्वारा ग्रांड मास्टर टाइटल दिया गया । अपने खेल जीवन की सर्वोच्च रेटिंग पर खेल रहे हिमांशु अच्छी शुरुआत के बाद मध्य में थोड़ा लड़खड़ाए पर अंत में पुनः वापसी करते हुए आठवे स्थान पर रहे । 

भारत के अर्जुन कल्याण 6 अंक बनाते हुए  2445 के प्रदर्शन के साथ 21 रेटिंग अंक हासिल करते हुए 16वे स्थान पर रहे । 

6 अंको के साथ ही भारत के और  बंगाल के रहने वाले सृजित पॉल इंटरनेशनल मास्टर नार्म पाने में सफल रहे उन्होने कुल 6 अंक बनाए और वह 18वे स्थान पर रहे । 

दुलीबाला चन्द्र प्रसाद नें कुल मिलाकर पूरे केटलन सर्किट में जोरदार प्रदर्शन किया पर बेडलोना उनके लिए बहुत खास नहीं रहा और उन्हे रेटिंग का नुकसान उठाना पड़ा । वह 6 अंक बनाकर 22वे स्थान पर रहे ।  

भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और डी गुकेश उन्ही में से एक है । 2365 की रेटिंग होते हुए भी वह उसे संतुलित रखने में कामयाब रहे ,क्या यह भी कोई कम उपलब्धि है 11 वर्ष के बालक के लिए  

इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख नें बिना कोई मैच आराम किए लगातार 45 क्लासिकल और 9 ब्लिट्ज़ मैच खेले .50 वर्ष की उम्र में उनकी मेहनत और जज्बा आपको हैरान तो करता ही है प्रेरणा भी देता है ,ऐसे समय में जब रेटिंग बढ्ने के लिए K* 40 पर बात चल रही है ,वो K*10 के सहारे वापस +2300 पर पहुँचने वाले है । आपको ये भी बता दूँ ही मैच खेलने के बाद और पहले भी उनके हाथ की बनी रोटियाँ ही हमारा स्पेन में ऊर्जा का स्त्रोत थी । खैर वह बेडलोना में 5.5 अंको के साथ अपनी रेटिंग में 10 अंक जोड़ने में कामयाब रहे ।  

अभिषेक दास भारत के उन खिलाड़ियों में से है जिन्हे उनकी प्रतिभा के हिसाब से अब तक इंटरनेशनल मास्टर बन जाना चाहिए था पर उनका लगातार प्रयास उन्हे जरूर यह मुकाम दिलाएगा । 22 अंको की महत्वपूर्ण बढ़त लेते हुए वह एक बार फिर +2350 पर पहुँच रहे है जो एक अच्छा संकेत है ।  

प्रतिभाए !!

मध्य प्रदेश की पहले ग्रांड मास्टर बनने की सबसे बड़ी उम्मीद बन कर उभरे अनुज श्रीवत्रि अब  रेटिंग में +2250 हो चुके है और अगले माह उरग्वे में भारतीय टीम की ओर से विश्व यूथ चैंपियनशिप में प्रतिभागिता करेंगे । 

11 साल के मेंडोंका ल्यूक भी एक शानदार प्रतिभा है और उनमें क्या काबलियत है उसका अंदाजा इस बात से लगाईए की वह शुरुआती 4 मैच में से 3 मैच हार गए थे और फिर उन्होने वापसी करते हुए अगले 5 मैच में से 3 मैच जीते और 2 ड्रॉ किए । 

अनरेटेड होते हुए भी भारत के शिव सोम +2150 की रेटिंग हासिल करने की ओर बढ़ रहे है ।

 लाइफ इन स्पेन !!  

बार्सिलोना में वहाँ का शानदार माहौल उसे एक शानदार शहर बनाता है ।आरामदायक और सुलभ यातायात व्यवस्था और मुस्कराते हुए चेहरे आपको एक दोस्ताना माहौल का अनुभव कराते है ! हमने भी अपने दौरे के अंतिम दिनो में एक बार फिर खूबसूरत बार्सिलोना की सैर की 

चित्र में पीछे दिख रही इमारत सगरादा फेमिला है जो जिसका निर्माण शताब्दियों से जारी है 

बार्सिलोना का केतलूनया इलाका पर्यटको के लिए पसंदीदा स्थानो में से एक है और बेहद खूबसूरत है ! दुख की बात है शांति का संदेश देते इन कबूतरो के आस पास इसी स्थान पर मानवता के दुश्मनो नें हमला किया और शांति पसंद इंसान होने के नाते हम सबकी की ज़िम्मेदारी बनती है की इस मुश्किल घड़ी में भी हमारी स्पेन से यह दोस्ती कायम रहे ! हम आपको बता दे की अभी भी भारतीय खिलाड़ी स्पेन में अपना खेल जारी रखे हुए है !पढे लेख !

आधिकारिक तौर पर बार्सिलोना फुटबाल क्लब के साजो सामान आपको हर प्रमुख स्थान पर नजर आएगी !

तो अगर आपको विश्व के सबसे प्रसिद्ध फुटबाल सितारों के हस्ताक्षरों से सजी ये टी शर्ट चाहिए तो आपको इसके लिए 500 यूरो तकरीबन 40 हजार भारतीय रुपेय खर्च करने होंगे !

 क्या आप अनूप देशमुख जी के पीछे छुप गए खिलाड़ी को पहचान सकते है ?

और अब आप अपने दौरे का समापन करने वाले हो तो कुछ यादगार स्मृतिया साथ लाना ना भूले 

और अगर आप समय निकाल सके तो आपके खास लोगो के लिए कपड़े लेना भी ना भूले ,यकीन मानिए आप इन्हे अच्छे दामों मे आप घर ले जा सकते है 

जाते जाते हमने भारत के संस्कारों को ध्यान मे रखते हुए अपने अपार्टमेंट के मालिक के छोटे बच्चो के लिए एक शतरंज का बोर्ड और मोहरे उन्हे भेट स्वरूप दिये, मकसद थे दो एक हम इस खेल के जरिये दुनिया को जोड़ने का संदेश देना चाहते थे और दूसरा जिस जगह हम 2 माह रहे उसके प्रति यह एक भारतीय सम्मान था !! 

तो कुछ इस तरह 53 दिनो का हमारा यह दौरा समाप्त हुआ पर अनगिनत यादों के साथ और अनुभव के खजाने के साथ । केटलन सर्किट कम से कम एक बार अनुभव करना किसी भी शतरंज खिलाड़ी के लिए एक रोमांचक अनुभव होता है ! तो अगर आप भी अगले बार इस अनुभव से रूबरू होना चाहे तो आप हमें ईमेल करना न भूले क्यूंकी आपके हर सवाल का जबाब हमारे पास है !

खैर हम निकल तो पड़े पर भारत के मुंबई पहुँचते ही हमारा पहला काम क्या था जानना नहीं चाहेंगे आप

अरे हमारा प्रिय भारतीय खाना !! मत पूछिये क्या स्वाद था .................. 

 ..................मुझे उम्मीद है आपको स्पैनिश डायरी में लिखे लेख पसंद आए होंगे हम आगे भी यूं ही आपके लिए कुछ अलग लाते रहेंगे । 

 

आपका दोस्त 

निकलेश जैन