chessbase india logo

किट इंटरनेशनल – हो डुक विजेता ,देबाशीष उपविजेता

by सागर शाह (हिन्दी अनुवाद -निकलेश जैन ) - 03/06/2017

किट इंटरनेशनल का खिताब वियतनाम के हो डुक नें अपने दमदार खेल की बदौलत अपने नाम कर लिया वह अंतिम मैच में उपविजेता और मेजबान भारत की उम्मीद देबाशीष दास के स्लाव डिफेंस से अपना बचाव करने में कामयाब रहे अंततः मैच ड्रॉ रहा और हो डुक विजेता बन गए वहीं भारत का सम्मान बरकरार रखते हुए दूसरे और तीसरे  स्थान पर भारत के देबाशीष दास और दीप्तयान घोष रहे । एडम तुखेव को इस बार चोंथे स्थान से संतोष करना पड़ा । सहज ग्रोवर ने जोरदार वापसी करते हुए पांचवे स्थान पर परचम लहराया । कुल मिलाकर 10वां किट संस्करण अपने आयोजन के स्तर के मामले में निश्चित तौर पर बेहद अव्वल दर्जे का टूर्नामेंट साबित हुआ ।

पढे सागर शाह की यह शानदार रिपोर्ट 

वियतनाम के युवा ग्रांड मास्टर हो डुक नें उड़ीसा ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया और अब आपको मानना ही होगा की शायद वही इसके सबसे ज्यादा हकदार थे 

 

वाकई एक विजेता की तरह !
अंतिम चक्र में हो डुक का मुक़ाबला था मेजबान उड़ीसा समेत भारत की उम्मीद ग्रांड मास्टर देबाशीष दास से जिन्होने पिछले राउंड में टॉप सीड ओमोनटोव को हराकर अपने खिताब जीतने  की संभावनाओ को बढ़ा दिया था । हो नें सफ़ेद मोहरो से खेल की शुरुआत की लगा की देबाशीष जोरदार टक्कर देंगे पर मैच स्लाव डिफेंस में चला गया और हो डुक की एक्स्चेंज वेरिएसन चुनते ही खेल ड्रॉ की ओर मुड़ गया । 
[Event "10th KiiT International Chess Festival -"]
[Site "KiiT University, Patia, Bhuban"]
[Date "2017.06.02"]
[Round "10.1"]
[White "Nguyen, Duc Hoa"]
[Black "Debashis, Das"]
[Result "1/2-1/2"]
[ECO "D13"]
[WhiteElo "2481"]
[BlackElo "2496"]
[Annotator "Sagar Shah"]
[PlyCount "50"]
[EventDate "2017.05.26"]
[EventRounds "10"]
[EventCountry "IND"]

1. d4 Nf6 2. c4 c6 3. Nf3 d5 4. cxd5 cxd5 5. Nc3 Nc6 6. Bf4 a6 7. e3 Bg4 8. Be2
e6 9. O-O Be7 10. h3 Bxf3 11. Bxf3 O-O 12. a3 b5 13. b4 Rc8 14. Qb3 Nd7 {
If the knight gets from b6to c4, there could be something to play for, but
Nguyen was having nothing of that.} 15. a4 $1 Qb6 16. axb5 axb5 17. Be2 Nxb4 (
17... Nxd4 {This is what Debashis had thought about as he said after the game.
But it is met with a strong refutation.} 18. exd4 Qxd4 19. Bc7 $1 $16 {A move
that is easy to miss. White is just better here.}) 18. Nxb5 Rc2 19. Ra7 Rxe2
20. Rxd7 Qxb5 21. Rxe7 Qc4 22. Qxc4 dxc4 23. Rc7 Rc2 24. Bd6 Nd5 25. Rc6 Ra8 {
The minimum moves to be made for a draw was reached and the players agreed to
a draw. Thus Hoa Nguyen became the champion.} 1/2-1/2

10वे किट इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के विजेता -हो डुक खूबसूरत ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के साथ 

 कुछ बातचीत हो डुक के साथ !

( द्वारा -सागर शाह )

पुरुष्कार वितरण के बाद मैंने हो डुक से संपर्क किया कुछ सवालो के साथ । "कोई विडियो इंटरव्यू नहीं " हो नें कहा ,"पर क्यूँ " मैंने पूछा तो जबाब मिला "कुछ व्यक्तिगत कारण "। तो फिर मैंने जबाब को दर्ज कर लिया तो पढे क्या कहा हो डुक नें 

 शुरुआती राउंड के दौरान हुई परेशानी :

"मुझे शुरुआती राउंड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । मैं लगभग एकतरफा मैच हार गया तीसरे राउंड में विक्रम जीत सिंह के खिलाफ और उस समय मुझे महसूस हुआ की भारतीय खिलाड़ी ओपनिंग की तैयारी में और टेकटिक्स में बहुत ही  अच्छा खेलते है इसीलिए मैंने आगे के राउंड से ओपनिंग की थ्योरी से बाहर जाने की कोशिश की साथ ही मैंने कठिन स्थितियों से भी खेल को दूर रखा । और फिर जैसे ही मेरा भरोसा खुद पर लौटा मैं फिर से अच्छी ओपनिंग खेलने लगा "

अच्छी ओपनिंग चयन के बारे में:

"मैंने एस नितिन के खिलाफ अंतिम दौर में एक बहुत ही शार्प लाइन  खेली थी , लेकिन उस गेम में मुझे लगता था कि मेरा प्रतिद्वंद्वी टेमनोव  प्रणाली में Qf3 लाइन के लिए जाएगा। इसलिए मैं इसे पहले से अच्छी तरह तैयार कर सका । कुल मिलाकर यह मेरे लिए आसान मैच था! "

अंतिम दौर की रणनीति:

"अंतिम राउंड में मुझे चैंपियन बनने के लिए सिर्फ एक ड्रॉ की ज़रूरत थी। इसलिए 1.e4 चलने के बजाय मैंने  1.d4 के साथ अधिक मजबूत खेलना सही समझा । मेरे प्रतिद्वंदी  ग्रांड मास्टर देबाशीष दास ने स्लाव डिफेंस से जबाब दिया और मैं खुश था (हंसते हुए) मैं एक्सचेंज वेरिएसन खेल सकता था जो ड्रॉ के लिए पर्याप्त था! "

जीतने पर आश्चर्यचकित:

"मैंने  एक साल से शतरंज नहीं खेला था! मैं सिर्फ अभ्यास करने के लिए यहां आया था और अपनी लय वापस पाना चाहता था ! मुझे वाकई आश्चर्य हुआ कि मैं इस टूर्नामेंट को जीत गया (हंसते हुए)"

 

 

हो डुक का पसंदीदा मैच :

हालांकि आप यह मैच पहले भी देख चुके है पर e2-d2 प्यादो का कारनामा एक बार फिरसे देखना तो बनता है !

[Event "10th KiiT International Chess Festival -"]
[Site "KiiT University, Patia, Bhuban"]
[Date "2017.05.31"]
[Round "8.1"]
[White "Nguyen, Duc Hoa"]
[Black "Rahman, Ziaur"]
[Result "1-0"]
[ECO "B08"]
[WhiteElo "2481"]
[BlackElo "2526"]
[Annotator "Sagar Shah"]
[PlyCount "87"]
[EventDate "2017.05.26"]
[EventRounds "10"]
[EventCountry "IND"]
1. e4 g6 {Ziaur sticks to the system that has worked well for him in this
tournament.} 2. d4 Bg7 3. Nf3 d6 4. Nc3 Nf6 5. Be2 O-O 6. O-O {Nothing flashy.
White simply develops and gets his king to safety.} c6 7. h3 Nbd7 8. Be3 Qc7 9.
a4 b6 10. Re1 Bb7 11. Qd2 Rad8 (11... e5 {is the normal move for Black here.
But I think Ziaur wasn't too happy about the position that is reached after}
12. dxe5 Nxe5 13. Rad1 Rad8 14. Bg5 $14) 12. Bc4 c5 $6 (12... e5 {simply made
more sense, because all the pieces are in good positions to execute that move.}
) 13. d5 $14 {Black is now passive.} Ne5 $6 14. Nxe5 $1 dxe5 {This is a
dubious position for Black.} 15. Qe2 (15. a5 $1 $16) 15... Nh5 16. a5 Nf4 17.
Bxf4 exf4 18. e5 Kh8 19. a6 Ba8 20. Rad1 {[%csl Gc3,Gc4,Gd1,Gd5,Ge1,Ge2,Ge5]
White has beautiful control! Black is just lost.} Qc8 21. Nb5 Qxa6 {Ziaur
tries to complicate the position, but in vain.} 22. Nd6 (22. d6 $18 {might
have been even more accurate.}) 22... b5 (22... Qa5 23. Ra1 Qb4 24. c3 $18) 23.
Nxb5 Qb6 24. d6 e6 25. c3 Bc6 26. Nc7 Rb8 27. b3 {White is just very patient.
He is not in a hurry and knows that with all the trumps, sooner or later the
point will fall in his lap.} h5 28. f3 Bh6 29. Ra1 a5 30. Qa2 a4 31. bxa4 Qa5
32. Bb5 Bb7 (32... Bxb5 33. axb5 Qxc3 34. Rac1 Qd4+ 35. Qf2 $18) 33. Nxe6 $5 (
33. Qc4 {Keeping it simple was also possible.}) 33... fxe6 34. Qxe6 Rg8 35.
Qf6+ Kh7 (35... Bg7 36. Qxg6 $18) 36. e6 {The two central pawns are very
strong.} Bg7 37. Qg5 (37. Qxf4 $1 Bxc3 38. e7 Bxa1 (38... Bxe1 39. d7 $18) 39.
Rxa1 Qc3 40. Rd1 $18 {There is no sacrifice possible on f3.}) 37... c4 (37...
Bxc3 {What had Nguyen prepared for this move?} 38. e7 Bxa1 39. Rxa1 Qc3 40. Rd1
Bxf3 {And it is already a draw!}) 38. Rad1 Rgf8 39. e7 Qb6+ 40. Kf1 Rf5 41.
Qxf5 gxf5 42. d7 {[%csl Gd1,Gd7,Ge1,Ge7]} Bxc3 43. d8=Q Qg6 44. e8=Q {[%csl
Gd1,Gd8,Ge1,Ge8] What a vivid position to end the game!} 1-0

 

विजेता हो डुक को मिली यह शानदार ट्रॉफी और 2,00,000 रुपेय 
दूसरे और तीसरे स्थान पर भारत के देबाशीष दास और दीप्तयान घोष नें जगह बनाकर देश का मान बढ़ाया 
उपविजेता देवाशीष को भी शानदार ट्रॉफी और 1 लाख रुपेय का पुरूष्कार मिला 
देबाशीष से सीखने लायक कुछ बातो का यहाँ उल्लेख करना चाहूँगा जब मैंने उनसे पूछा की आप इस पुरूष्कार राशि का क्या करने वाले हो उनका जबाब था "मैं इसे अपने खेल को बेहतर करने में ही खर्च करना चाहूँगा ताकि मैं और मजबूत खिलाड़ी बन सकूँ "यह वाकई एक शानदार नजरिया है जो बताता है की वह और बेहतर खिलाड़ी बनेंगे । एक और बात जो मुझे पसंद आई वो था उनका अनुशासन रात के खाने के मेज पर उन्होने ना तो कोई तला हुआ व्यंजन खाया और ना ही कोल्डड्रिंक लेना स्वीकार किया । उनका कहना था "मैं भले थोड़ी कसरत और व्यायाम कम करूंगा पर कभी ऐसी चीजों को नहीं खाऊँगा ,आखिरकार मैं एक प्रोफेशनल शतरंज खिलाड़ी हूँ "
दीप्तयान नें अपराजित रहते हुए 6 जीत और 4 ड्रॉ के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया 
अंतिम राउंड का उनका खेल दिखाता है की वो कितने मजबूत और साथ ही साथ महत्वाकांक्षी खिलाड़ी है 
[Event "10th KiiT International Chess Festival -"]
[Site "KiiT University, Patia, Bhuban"]
[Date "2017.06.02"]
[Round "10.2"]
[White "Ghosh, Diptayan"]
[Black "Babujian, Levon"]
[Result "1-0"]
[ECO "D77"]
[WhiteElo "2569"]
[BlackElo "2438"]
[Annotator "Sagar Shah"]
[PlyCount "85"]
[EventDate "2017.05.26"]
[EventRounds "10"]
[EventCountry "IND"]

1. d4 Nf6 2. c4 g6 3. Nf3 Bg7 4. g3 O-O 5. Bg2 d5 6. O-O dxc4 7. Na3 c3 8. bxc3
c5 9. Ne5 Nc6 10. Nac4 Nd5 11. Nxc6 bxc6 12. Bd2 Be6 $6 {This is already first
step in the wrong direction.} (12... Ba6 {is more popular.}) 13. Rc1 Qc8 14.
Na5 $1 c4 15. Nxc4 Qa6 16. Nb2 $1 Qxa2 17. Nd3 Qc4 18. Nc5 Bg4 19. f3 Bc8 20.
e4 {White has pushed all of Black's pieces behind! With this beautiful central
pawns and the strong knight on c5, he is already winning. Diptayan finished
off the game without too many issues.} Nb6 21. Re1 f6 22. Ra1 Rd8 23. Bf1 Qf7
24. Qc2 e5 25. Be3 Bf8 26. Qa2 Bxc5 27. Qxf7+ Kxf7 28. dxc5 Nd7 29. Ra2 Nf8 30.
Rea1 Rd7 31. f4 exf4 32. Bxf4 Ne6 33. Bc4 Rb7 34. Bd6 Bd7 $6 (34... Kg7 $16)
35. Rf1 $1 Re8 36. Raf2 $18 Kg7 37. Rxf6 Ng5 38. Bf8+ Rxf8 39. Rxf8 Bh3 40.
Rg8+ Kh6 41. Rf4 Rb1+ 42. Kf2 Rb2+ 43. Ke3 {A clean win for the Kolkata GM.}
1-0
अपने अंतिम राउंड में एस नितिन को पराजित करते हुए दो भारतीय टूर्नामेंट जीत चुके एडम तुखेव को इस बार चोंथा स्थान हासिल हुआ 
सहज का खेल पहले 4 राउंड में बेहद असहज था जब उन्होने सिर्फ 2.0/4 अंक बनाए थे वही अंतिम6 राउंड में उन्होने 6.0/6 अंक बनाकर बेहद शानदार वापसी की जो इस युवा खिलाड़ी की काबलियत को दर्शाती है । 
बेहद कड़े मुक़ाबले में रवि तेजा को हराकर टॉप सीड ओमोनटोव नें छठा स्थान हासिल किया देखे यह विडियो और देखे क्या प्रतिक्रिया थी रवि की एक बड़ी गलती करने के बाद 
रवि तेजा VS ओमोनटोव 
बंगलादेशी दिग्गज जिऔर रहमान  अपने परिवार के साथ वह सातवे स्थान पर रहे 
बाकी पुरूष्कार विजेताओं की सूची यहाँ पर देखे ,चेसबेस इंडिया के फेसबुक पेज पर क्लिक here.
प्रतियोगिता में बस एक दुख की बात थी की कोई भी इंटरनेशनल नोर्म हासिल नहीं कर सका ।नितिन ,सीआरजी और निरंजन जहां ग्रांड मास्टर नोर्म से चूक गए तो मृदल देहांकर और दिव्या देशमुख डबल्यूआईएम नोर्म से चूक गए 

 

फ़ाइनल रैंकिंग 10 राउंड के बाद 

Rk. SNo     Name sex FED Rtg Club/City Pts.  TB1   TB2   TB3 
1 7   GM Nguyen Duc Hoa   VIE 2481 VIE 8,5 0,0 58,0 62,5
2 5   GM Debashis Das   IND 2496 ODI 8,0 0,0 59,5 62,5
3 2   GM Ghosh Diptayan   IND 2569 WB 8,0 0,0 59,0 64,5
4 3   GM Tukhaev Adam   UKR 2557 UKR 8,0 0,0 56,5 61,0
5 8   GM Grover Sahaj   IND 2478 DEL 8,0 0,0 52,0 55,5
6 1   GM Amonatov Farrukh   TJK 2632 TJK 7,5 0,0 60,0 65,5
7 4   GM Rahman Ziaur   BAN 2526 BAN 7,5 0,0 59,5 63,5
8 13   IM Khusenkhojaev Muhammad   TJK 2433 TJK 7,5 0,0 58,0 61,5
9 22   IM Iniyan P   IND 2392 TN 7,5 0,0 53,0 58,0
10 17   IM Raghunandan Kaumandur Srihari   IND 2410 KAR 7,5 0,0 52,5 57,0
11 14   IM Nitin S.   IND 2426 TN 7,0 0,0 61,5 65,5
12 23   IM Krishna C R G   IND 2392 AP 7,0 0,0 61,0 64,5
13 10   GM Babujian Levon   ARM 2438 ARM 7,0 0,0 60,5 65,0
14 16   GM Laxman R.R.   IND 2417 TN 7,0 0,0 60,5 65,0
15 21     Sidhant Mohapatra   IND 2393 ODI 7,0 0,0 57,0 61,5
16 9   IM Shyaamnikhil P   IND 2457 TN 7,0 0,0 55,5 59,5
17 11   GM Neelotpal Das   IND 2438 WB 7,0 0,0 55,0 59,5
18 48     Saurabh Anand   IND 2266 BIH 7,0 0,0 55,0 59,5
19 31   FM Sai Krishna G V   IND 2339 AP 7,0 0,0 55,0 58,5
20 35   FM Karthik Venkataraman   IND 2317 TN 7,0 0,0 55,0 58,5

Complete final rankings list

भारतीय शतरंज के तीन बड़े नाम जिन्होने कभी ना कभी भारतीय शतरंज में अपना गहरा प्रभाव छोड़ा । आईएम शेखर साहू ,नासिर अली सैयद और आईएम रवि हेगड़े । 
रंजन मोहंती ,सत्या रंजन पटनायक और गौरहरी मोहपत्रा उड़ीसा से तीन नए फीडे इंस्ट्रक्टर बने 
रंजन मोहंती परीक्षा मैं पहले पायदान पर आए 

सत्य रंजन पटनायक का नाम उड़ीसा शतरंज में खासा महत्व रखता है , शायद ही कोई ऐसा उड़ीसा का बड़ा खिलाड़ी रहा हो जो कभी उनकी स्थापित की हुई एसआर चेस सेंटर में शतरंज ना सीखा हो 
फीडे इंस्ट्रक्टर गौरहरी मोहपात्रा 
पदमिनी राउत ओडिशा के सबसे प्रसिद्ध लोगो में से एक है। अगर मैं कहता हूं कि "शतरंज " और "पदमिनी " उड़ीसा के लोगो के लिए एक ही शब्द के तो समानार्थी है तो यह गलत नहीं होगा । खैर, मैं कुछ घंटों में हवाई अड्डे के लिए जा रहा हूं और यह देखने जा रहा हूं कि क्या मुझे उनके  दोस्त होने के कारण व्यापारिक वर्ग में अपग्रेड मिल सकता है!
टी शाम सुंदर को बहुत बहुत धन्यवाद ! उनके के कारण ही सीधा प्रसारण संभव हो सका 

2016 मैं हुई विश्व चैंपियनशिप के बाद टूर्नामेंट हाल में यह शानदार पेंटिंग बनाई गयी 
कुछ वाकई शानदार चित्रकारी !!
क्या आप इन्हे जानते है ?
जी हाँ ये कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज के संस्थापक अच्युत सामंता हैं। वह दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक उद्यमियों में से एक हैं और यह सुनिश्चित करते है कि 25000 आदिवासी बच्चों को हर दिन भोजन और शिक्षा मिलती रहे । चेसबेस इंडिया इस महान व्यक्ति से मुलाकात करने में सफल रहा और हम जल्द ही इसे प्रकाशित करेंगे।

मित्रों के साथ रात का खाना! आपके आतिथ्य के लिए  धन्यवाद रंजन मोहंती (ठीक पीछे बाएं ओर )
शतरंज का खेल हम सबको आपस में जोड़ता है 
सागर शाह 
(हिन्दी अनुवाद -निकलेश जैन )