chessbase india logo

सायना इंटरनेशनल : जहां शतरंज का उत्सव जारी है !

by निकलेश जैन - 15/03/2017

वर्तमान के महानतम शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्पारोव से लेकर पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद भी यही मानते है की अगर स्कूल में शतरंज को बढ़ावा दिया जाए तो ही इस खेल के बेहतरीन फायदे हम अगली पीढ़ी तक पहुंचा सकते है । सायना इंटरनेशनल स्कूल में शतरंज सिर्फ एक सामान्य खेल नहीं है बल्कि एक खास उत्सव है जो वर्ष भर चलता है और पिछले 10 वर्षो से अनवरत जारी है । सायना में पिछलो दिनो 10 मार्च को बॉबी फिशर को याद करते हुए मानव शतरंज का आयोजन हुआ जहां 24 फीट लंबे चौड़े शतरंज पर नन्हें -नन्हें बच्चो नें मोहरो की भूमिका निभाई और इस खेल का गवाह बने करीब 600 दर्शक ! सायना स्कूल जो वर्तमान राष्ट्रीय विजेता है इससे पहले भी शतरंज के कई अनोखे आयोजन कर चुका है आगामी मई माह में सायना ओपन 2017 भी  आयोजित होने वाला है , तो आइए देखे कैसे सायना में शतरंज उत्सव जारी है .. 

सायना इंटरनेशनल स्कूल मे इस वर्ष मानव (ह्यूमन )शतरंज का आयोजन 10 मार्च को बॉबी फिशर को याद करते हुए किया गया । मैच के पहले बच्चो को बॉबी फिशर के खेल में उनके योगदान के बारे में बताया गया 

2016 की तर्ज पर एक बार फिर सायना इंटरनेशनल स्कूल में 24X 24 के बोर्ड पर मानव शतरंज का आयोजन किया गया । मूलतः कक्षा 1 से 8 तक के बच्चो नें इस आयोजन का आनंद उठाया  

इस बार यह आयोजन ब्रिटिश कौंसिल एक्टिविटी के तहत "ए गेम ऑफ स्ट्रेटजी "शतरंज के नाम से आयोजित था जिसे सायना स्कूल और ब्रिटिश कौंसिल के द्वारा मान्यता दी गयी थी 

चूकीं सायना में शतरंज एक विषय की तरह पढ़ाया जाता है इसीलिए बच्चो के लिए यह मैच आकर्षण का विषय था 

मैच के दौरान आपके इस लेख के लेखक मतलब मैंने हर चाल के दौरान खेल का विश्लेषण दर्शको तक पहुंचाया 

सायना स्कूल जो की वर्तमान में राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियन है विश्व भर में प्रतिवर्ष ऐसा आयोजन करने वाला एकमात्र स्कूल है । प्रतिवर्ष होने वाले सायना ओपन में भारत के कोने कोने से खिलाड़ी इसी प्रांगण में मैच खेलते है !!

इस दौरान मैच की स्थिति का सीधा प्रसारण भी किया गया ताकि खेल की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सके 

क्या आप बता सकते है काला या सफ़ेद कौन बेहतर स्थिति में है ?

स्कूल की शतरंज टीम के उप कप्तान अमन खन्ना ( रेटेड 1719) नें इस दौरान प्रसारण का जिम्मा बखूबी उठाया 

[Event "2nd SYNA Human Chess"]
[Site "?"]
[Date "2017.03.10"]
[Round "?"]
[White "Siddhant Shaw"]
[Black "Prakhar Bajaj"]
[Result "0-1"]
[ECO "B01"]
[WhiteElo "1062"]
[BlackElo "1172"]
[PlyCount "146"]
[SourceDate "2017.03.10"]

1. e4 d5 2. exd5 Nf6 3. c4 c6 4. dxc6 Nxc6 5. Nf3 e5 6. Nc3 Bg4 7. Be2 Bc5 8.
O-O O-O 9. h3 Bh5 10. d3 Qb6 11. b3 Nd7 12. Nd5 Qd8 13. Bg5 f6 14. Be3 Bxe3 15.
fxe3 Nb6 16. Nh4 Bxe2 17. Qxe2 Nxd5 18. cxd5 Qxd5 19. Qg4 Qxd3 20. Nf5 g6 21.
Rad1 Qc3 22. Nh6+ Kh8 23. Rd7 Qxe3+ 24. Kh1 Qxh6 25. Qe6 Rae8 26. Qd6 Rd8 27.
Rxd8 Rxd8 28. Qxf6+ Qg7 29. Qg5 Qe7 30. Qh6 e4 31. Re1 Nb4 32. Re2 Qe5 33. Qh4
Rd1+ 34. Re1 Rxe1+ 35. Qxe1 e3 36. Qxb4 Qg7 37. Qe4 Qa1+ 38. Kh2 Qe1 39. Qe8+
Kg7 40. Qe7+ Kh6 41. Qf8+ Kg5 42. Qe7+ Kf4 43. Qf6+ Ke4 44. Qd6 Qd2 45. Qg3 Qf2
46. Qg4+ Qf4+ 47. Qxf4+ Kxf4 48. Kg1 Kg3 49. Kf1 h5 50. a4 e2+ 51. Kxe2 Kxg2
52. h4 Kg3 53. Ke3 Kxh4 54. Kf4 g5+ 55. Kf3 g4+ 56. Kg2 g3 57. a5 Kg4 58. b4 h4
59. b5 a6 60. bxa6 bxa6 61. Kh1 h3 62. Kg1 Kf3 63. Kf1 h2 64. Ke1 h1=Q+ 65. Kd2
Qa1 66. Kd3 Qxa5 67. Kc4 Ke4 68. Kb3 Kd3 69. Kb2 g2 70. Kb3 Qc5 71. Ka4 Qb5+
72. Ka3 Kc2 73. Ka2 Qb2# 0-1

सायना स्कूल के 10 वर्षीय प्रखर बजाज के द्वारा चेसबेस अकाउंट के तकरीबन 40000 टेकटिक्स हल किए गए है और यह उनके खेल में दिखता भी है । इस आयोजन में उन्होने काले मोहरो के राजा की भूमिका निभाई और सभी चालें स्वयं चली !

पिछले वर्ष भी यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियों में रहा था चेसबेस इंटरनेशनल में  2016 का लेख पढ़ सकते है 


 

शतरंज पर हर वर्ष लगती है प्रदर्शनी भी !!

शतरंज सायना में सिर्फ एक खेल नहीं है बल्कि इसे पढ़ाई के लिए अनिवार्य मानते हुए तरह तरह के आयोजन वर्ष पर आयोजित किए जाते है जो बच्चो में खेल के प्रति आकर्षण को बढ़ाते है 

और इस खेल को सायना में बढ़ावा देने का श्रेय जाता है श्री संजय पाठक जी को जो स्कूल के मालिक है उन्होने हमेशा शतरंज को बढ़ावा दिया सायना ओपन उन्ही की सोच का परिणाम है । श्री पाठक मध्य प्रदेश सरकार में सूक्ष्म और लघु उद्योग ,उच्च शिक्षा राज्य मंत्री है । और अपने खेल प्रेम के लिए भी जाने जाते है । 2008-2016 तक के सायना के शतरंज सफर की पुस्तक का विमोचन उन्ही के द्वारा किया गया 

प्रदर्शनी के दौरान स्कूल के द्वारा शतरंज में  हासिल  गए सभी पुरूष्कारों को क्रमबद्ध सामने रखा जाता है साथ ही साथ कुछ खास बड़े पुरुष्कारों को तस्वीरों के माध्यम से दिखाया जाता है !

आपको प्रेरित करने के लिए विश्व चैम्पियन भी यहाँ मौजूद है !

हर वर्ष वार्षिकोत्सव में शतरंज में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चो को प्रोत्साहन दिया जाता है !

स्कूल की चेयरपरसन श्रीमति निधि पाठक जी नें भी इस वर्ष शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चो को रात्रिभोज पर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया । 

इसी वर्ष सायना स्कूल नें 2017 के राष्ट्रीय स्कूल विजेता होने का खिताब नागपुर में अपने नाम किया

सायना के ही आयुष पटनायक विश्व स्कूल स्पर्धा ,रूस 2016 में रजत पदक विजेता भारतीय टीम के कप्तान थे 


 इसी वर्ष मई महीने में एक बार फिर सायना ओपेन अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा की मेजबानी करता नजर आएगा  

इस बार से यह स्पर्धा स्कूल की नीव रखने वाले स्वर्गीय पंडित सत्येंद्र पाठक जी की स्मृति में आयोजित की जावेगी 

 

सायना ओपन का निर्धारित कार्यक्रम 

यह विडियो आमंत्रण भी देखना ना भूले 

प्रतियोगिता में कुल 5 लाख 51 हजार के नकद पुरुष्कार मध्य भारत के शतरंज टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पुरुष्कार राशि है और पिछले वर्ष यह टूर्नामेंट रेटिंग के लिहाज से  रेटिंग टूर्नामेंट में भारत में अव्वल रहा था 

चेसबेस इंडिया सायना ओपन में एक प्रमुख सहयोगी होगा !और आपके लिए कुछ खास पुरूष्कार भी है 
खूबसूरत और सुविधाजनक मैच स्थल 
और मात्र चंद कदमों की दूरी पर खिलाड़ियों के ठहरने का इंतजाम किया गया है 

सायना स्कूल हॉस्टल अपनी बनावट के लिए काफी ख्याति रखते है 

वर्ष 2009 में सायना ओपन पहली बार आयोजित हुआ था और पुरुष्कार राशि 4 लाख रुपेय थी और पहला संस्करण ग्रांड मास्टर श्री राम झा ने जीता था जो इस बार भी इसे दोहराने की कोशिश करेंगे          

सायना ओपन -  आधिकारिक टेक्नॉलॉजी पार्टनर - चेसबेस इंडिया 

 चेसबेस इंडिया टेक्नॉलॉजी पार्टनर होने से अब आप सायना ओपन से संबन्धित सारी जानकारी और अपना नाम सब कुछ बड़ी आसानी से syna.chessbase.in पर जाकर कर सकते है !

तो शतरंज को महोत्सव मनाने वाले सायना स्कूल में हो रहे सायना ओपेन में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए क्लिक करे 

syna.chessbase.in  

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Contact Us